Professional Blogging कैसे बदल सकती है आपकी जिंदगी

दोस्तों नमस्कार , आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ रहे है इसका मतलब यही है कि ब्लॉग्गिंग शब्द आपने सुना तो जरुर होगा और कई सारे लोग ब्लॉग्गिंग करते भी जरुर होंगे या उसके बारे जानते होंगे लेकिन Professional Blogging कैसे बदल सकती है आपकी जिंदगी इस बारे में बात करने वाले है|

तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको अपने बारे में बता देता हु मेरा नाम दीपक भण्डारी है और मै DeepakBhandari.in फाउंडर हूँ | मै उत्तराखंड का रहने वाला हूँ मेरे इस ब्लॉग पर आपको डिजिटल मार्केटिंग,ऑनलाइन बिज़नेस और इन्टरनेट से related काफी सारी helpful जानकारी मिलेंगी |आपको अगर मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आती है तो आप मेरे ब्लॉग को यहाँ क्लिक करके देख और पढ़ सकते है | हिंदी के इस Most Popular ब्लॉग HindiStock पर मेरी ये पहली Guest Post है|

तो आज के इस पोस्ट मे, मैं ब्लॉग्गिंग क्या है इसके बारे में नही बल्कि ब्लॉग्गिंग को अगर आप एक Business के तौर पर लेते हो तो वो कैसे आपकी पूरी जिंदगी को बदल सकता है या फिर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने से आपको क्या -क्या फायदे हो सकते हैं इसके बारे में बात करूंगा |

Professional Blogging

अगर आप 8 से 10 घंटे की जॉब करके के बोर हो चुके हैं और आप चाहते हैं की कुछ ऐसा काम किया जाये कि जिससे मुझे अच्छा पैसा भी मिले और मै अपनी Personal Life को भी पुरे तरीके से enjoy कर सकूँ तो Blogging आपके लिए बेस्ट है |

और अगर आप चाहते हैं कि कुछ ऐसा काम किया जाये कि जिससे मुझे न सिर्फ अच्छा पैसा मिले बल्कि मेरा नाम भी हो लोग मुझे मेरे नॉलेज के आधार पर फॉलो करें तो Blogging आपके लिए best है |

ऐसे ही कई सारे  बेहतरीन फायदे हैं blogging के जिसके बारे में, मै आपको आगे बताने वाला हूँ लेकिन उससे पहले एक बहुत ही जरुरी बात आपको बता दूँ की ऐसा बिलकुल भी नही है ब्लॉग्गिंग करना बहुत ही आसान है बिलकुल भी नही सच बताउं तो blogging आपके normal job से काफी ज्यादा कठिन है और शायद आप में से काफी सारे लोग जो blogging करते हैं वो ये जानते भी होंगे क्योंकि जब आप जॉब करते हो तो आपको सिर्फ 1 या ज्यादा से ज्यादा 2, 3 काम पर ही ध्यान देना पड़ता है लेकिन blogging में आपको Content Creation,marketing और Blog ki safety और भी बहुत चीजों का ध्यान रखना पड़ता है |

Professional Blogging करने के फायदे

1- खुद की पहचान

वैसे तो हर कोई अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ कर ही लेते हैं लेकिन जब आप blogging करते हो तो online आपकी एक अलग ही पहचान बनती है आपने जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाया होता है लोग आपको उसके जरिये फॉलो करते हैं | ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है  की आप न सिर्फ ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा सकते हो बल्कि खुद की एक पहचान भी बना सकते हो |

2- ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो

Professional Blogging करके आप ऑनलाइन काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो | जैसे की आपने काफी सारे ब्लोग्गेर्स को देखा भी होगा जो जो लाखो रूपये महीने में कमा लेते हैं |

वैसे तो कोई और काम करके भी पैसा कमाया जा सकता है  लेकिन अगर आपको लिखना अच्छा लगता है और आपने नई-नई चीजों को सीखना अच्छा लगता है तो आप ब्लॉग्गिंग के जरिये काफी अच्छा पैसा तो कमा ही सकते हो लेकिन इसके लिए आपको पुरे दिन काम करने की कोई जरुरत नही होती बल्कि पुरे दिन 4 -5 घंटे ही बहुत होते हैं ब्लॉग्गिंग में काम करने के लिए  और यही सबसे बड़ा कारण है ब्लॉग्गिंग ज्यादा फायदेमंद है एक नार्मल जॉब से |

3- समाज में बदलाव

आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करते हो और लाखों लोग महीने में आपके ब्लॉग पर पढने आते हैं जिससे उनकी सोच पर असर आप डाल सकते हो | इस तरीके से आप ब्लॉग्गिंग करके समाज में एक बदलाव ला सकते हो

जैसे- मान लीजिये आप अपने ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में ब्लॉग लिखते हो अब समाज में काफी सारे लोग हैं जो चाहते तो हैं ऑनलाइन पैसा कमाना लेकिन उन्हें पता नही है कैसे कमा सकते हैं तो आप उन्हें ब्लॉग के जरिये ये बता रहे तो तो finally आप समाज में जागरूकता लाने का ही प्रयास कर रहे हो |

4- खुद के अन्दर कॉन्फिडेंस आता है

ब्लॉग्गिंग करके एक जो सबसे बड़ा फायदा होता है वो ये कि हम जो lower middle class के लोग जब अपना खुद का कुछ सोचने का प्रयास करते हैं तो पैसा न होने के कारण पीछे हट जाते है और हमारे घरवाले या आस -पास भी कोई हमारी मदद नही करता तो हम मायूस हो जाते हैं लेकिन ब्लॉग्गिंग में कोई ज्यादा पैसा नही लगता तो ब्लॉग्गिंग हम आसानी से कर सकते हैं |

उसे एक बिज़नस के तौर पर हम स्टार्ट कर सकते हैं और जब हमारा ब्लॉग हमारी वजह से थोडा grow करने लगता है तो खुद का confidence बहुत ज्यादा बढने लगता है की हाँ अब मै भी कुछ कर सकता हूँ |

5- काफी सारी चीजों को एक साथ मैनेज करने की स्किल आ जाती है

अब जब हम जॉब करते हैं तो कोई एक perticuler area होता है जिसकी हमे जानकरी होती है और हम पूरी जिंदगी बस उसी पर काम करते हैं मान लीजिये हम Technical field में हैं तो हम marketing या कुछ और नही करते हैं लेकिन जब आप खुद का कोई बिज़नस करते हो तो आपको सारी चीजें देखनी पडती हैं |

इसी तरीके से जब आप खुद का ब्लॉग स्टार्ट करते हो तो आपको ही सब कुछ मैनेज करना होता है जैसे ब्लॉग पर content कैसा हो उनको marketing कैसे करना है किस ब्लॉग को डिजाईन करना है सब कुछ तो धीरे-धीरे आपके अन्दर हरेक चीज़ को manage करने की skill आ जाती है |

6- Comfortable होकर काम कर सकते हो

एक job life में हमेशा ये टेंशन होती है कि सुबह उठना है और ऑफिस जाना है और फिर शाम को घर तो काफी ज्यादा टाइम आपका लाइफ में travel करने में ही बीत जाता है लेकिन ब्लॉग्गिंग आप अपने बेड पर बैठे भी कर सकते हो आप अपने घर में आराम से बैठकर भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो तो एक comfortable लाइफ आपको ब्लॉग्गिंग करने से मिलती है |

Final Words

मुझे  पूरी आशा है कि मेरे इस  पोस्ट से आप जान गए होंगे कि ब्लॉग्गिंग करना आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता और आपकी जिंदगी कैसे ब्लॉग्गिंग से बदल सकती है |

मैं आशा करता हु कि आपको मेरे द्वारा दिया गया ये लेख Professional Blogging करने के फायदे पसंद आया होगा और आपको मेरा ये प्रयास कैसा लगा और मेरी ये जानकारी आपको कैसे लगी आप मुझे कमेंट करके बता सकते है| आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप कमेंट कर सकते है|

2 thoughts on “Professional Blogging कैसे बदल सकती है आपकी जिंदगी”

Leave a comment