YouTube Content ID Ke Baare Me Full Information Hindi Me

कुछ दिन पहले मैंने YouTube के टॉपिक पर एक पोस्ट की थी कि आप YouTube पर अपने विडियो पर Copyright Claim कैसे कर सकते है जिसे आपने अगर अब तक नहीं पढ़ी हो तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है| उस पोस्ट में मेरे किसी रीडर ने एक सवाल किया था कि जब भी हम किसी बड़ी म्यूजिक कंपनी का विडियो या audio use करके कोई विडियो बनाकर अपलोड करते है तो तुरंत कॉपीराइट आ जाता है ? क्या इसका कोई टूल होता है जिसे उनको पता चल जाता है ? इसके बारे में मुझे भी ज्यादा कुछ पता नहीं था तो research शुरू की तब पता चला कि ये सब YouTube Content ID का कमाल है|YouTube Content ID

नमस्कार दोस्तों , आज हम इस पोस्ट में ही यही बताने वाले है कि YouTube Content ID क्या है और ये कैसे काम करता है ? तो हर एक youtuber के लिये ये पोस्ट बहुत काम का होने वाला है अगर आप बहुत सारे विडियो अपलोड करते है और वो सब खुद के है और आपके विडियो का अगर कोई और इस्तेमाल करता है तो आप आसानी से उनको ढूंढ सकते है और आप उन पर claim भी कर सकते है|

यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि आप अगर किसी को कॉपीराइट स्ट्राइक देते है या claim करते है तो यहाँ ये दोनों चीजे ही अलग अलग है इन दोनों में फर्क है और क्या फर्क है वो भी इस पोस्ट मैं बताने वाला हूँ|

READ : – Blogging के लिये Time Management कैसे करे और ये कितना जरुरी है?

READ : – ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग में सफल क्यों नहीं होते ? ब्लॉग्गिंग में फ़ैल होने के टॉप 7 कारण

YouTube Content ID क्या है ?

YouTube Content ID YouTube का एक अलग से बनाया हुआ software बोल सकते है और इस software की हेल्प से उसे YouTube पर डुप्लीकेट विडियो को ढूंढने में हेल्प मिलती है| अगर मान लीजिये कि किसी को content ID मिल जाती है तो उसके बाद उस channel के अलावा उस विडियो को जो भी अपलोड करेगा उसकी जानकारी उस विडियो के असली मालिक तक पहुँच जाती है|

चलिए थोडा और आसानी से समझते है ?

मान लीजिये कि आपका कोई चैनल है और आपने कोई विडियो अपलोड किया अब अगर आपके Channel को content ID मिला हुआ है तो आपके विडियो की एक original copy तो YouTube के डेटाबेस में save होगी ही इसके अलावा भी एक copy अलग से YouTube मे save होती है जिसको YouTube Content ID मिला हुआ है|

अब मान लीजिये कि आपकी कोई विडियो को मैं फिर से अपलोड करता हूँ तो normal सी बात है कि अपलोड करते समय processing होती है जिसमे विडियो को कन्वर्ट करना , audio चेक करना या जो भी normal प्रोसेस YouTube करता है वो सब होगी लेकिन इसके साथ साथ जो एक अलग से copy YouTube के डेटाबेस में save है उसके साथ भी आपका विडियो scan करके देखा जायेगा|

अब अगर आपका विडियो match हो गया तो समझो कि आप पकडे गए ! जैसे ही आप विडियो publish करेंगे तुरन्त कॉपीराइट आ जायेगा क्योंकि original विडियो के मालिक के पास भी एक मेसेज जायेगा कि आपका विडियो use किया जा रहा है या आपका audio किसी ने use किया है और वो आपको कॉपीराइट नोटिस दे देगा|

अब आपने ये तो जान लिया कि YouTube Content ID क्या है लेकिन क्या आप ये मानते है कि ये हर किसी को मिल सकती है| अगर आप हाँ कह रहे है तो आप गलत है| Content ID के लिये भी YouTube ने Google AdSense की तरह कुछ नियम बना रखे है ये नियम इतने सख्त तो नहीं लेकिन आपको जानने भी जरुरी है| आइये जानते है कि Content Id को हासिल करने के लिये आपको किन नियमो का ध्यान रखना होगा ?

READ :- WordPress Blog के लिये टॉप 8 plugin जो आपको जरूर use करने चाहिये

READ :- Event Blogging क्या है ? Event Blogging कैसे करते है

YouTube Content ID Eligibility

1. Content ID के लिये सबसे पहली शर्त ये है कि आपके channel में जितने भी विडियो या जो कुछ भी content है वो खुद का होना चाहिये ! अगर आपने कहीं से भी थोडा भी copy किया है तो आपको Content ID के लिये अप्रूवल नहीं मिलेगा और आपकी application को वापिस भेज दिया जायेगा|

यहाँ तक किआपके चैनल का logo भी अगर copied है तो फिर रिजेक्ट होना लाजमी है| कहने का मतलब है कि सबसे पहली शर्त कि आपका खुद का content है तो आपको अप्रूवल मिल जायेगा जैसे – T-Series , Zee Music Company , SET India को मिला हुआ है|

2. दूसरी शर्त ये है कि आपने जितने भी विडियो अपलोड किये है उनमे किसी तरह के software का use नहीं किया गया हो| यहाँ software से मतलब है कि जैसे हम बहुत से blogger अपने विडियो में किसी software का use करके उसमे changes कर देते है या फिर edit करके फिर से अपलोड कर देते है तो आपने अगर अपने किसी भी विडियो में किसी software का use किया है तो आपको कभी भी अप्रूवल नहीं मिलेगा|

3. अगर आपने कभी किसी भी फिल्म का ट्रेलर अपलोड किया हैं तो आपको Content Id  लिये अप्रूवल नहीं मिलेगा क्योंकि ट्रेलर एक ऐसा विडियो है जो YouTube पर केवल एक बार ही अपलोड किया जा सकता है और ट्रेलर उसी चैनल पर अपलोड होते है जो बड़ी कंपनी होती है और उन कंपनियों के पास पहले से ही Content Id होती है तो आपका विडियो block कर दिया जाता है|

ट्रेलर अगर आपका खुद का है मतलब खुद की फिल्म का है तो आप अपलोड कर सकते है अन्यथा नहीं|

4. एक शर्त ये है कि आप अगर अपने चैनल पर बिना लाइसेंस वाले विडियो अपलोड करते है तो आपको Content Id के लिये apply नहीं करना चाहिये क्योंकि आपको कभी भी अप्रूवल नहीं मिलेगा| आप बिना लाइंसेंस वाले विडियो अपलोड करते है तो फिर उस विडियो पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता और कोई भी उसका use कर सकता है इसलिए वो चीज unique नहीं रह जाती और जो चीज unique ना हो उसके लिये आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा|

5. रिकॉर्डिंग किये हुए कोई विडियो आपने अपलोड किये है तो भी आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा| रिकॉर्डिंग से मतलब लाइव विडियो से है तो ऐसे चैनल पर आपको Content Id नहीं दिया जाता|

इसके बाद बात आती है कि आप ऊपर बताई सभी शर्तो का पालन करते है और आप YouTube Content ID हासिल करना चाहते है तो आप क्या कर सकते है ?

इस कंडीशन में आप YouTube में आवेदन कर सकते है कि मुझे आपके इस software की जरुरत है क्योंकि मेरा content चोरी होता है|

READ :- Blogging करने के लिये आपके पास Setup कैसा होना चाहिये ? घर को अपना ऑफिस कैसे बनाये

READ :- Blogging में खुद को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिये क्या करे जिससे DeMotivate ना हो

Content ID Application Form

content id प्राप्त करने के लिये आपको यहाँ क्लिक करके एक application फॉर्म भरना होगा जिसके बाद YouTube आपके account का रिव्यु करेगा| इस रिव्यु करने में कम से कम 3-15 दिन का समय भी लग सकता है| अगर सब कुछ सही रहा तो आपको आपका एक content id मिल जायेगा|

लेकिन , अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको उसका जवाब आपके mail पर दे दिया जायेगा कि आपको content id क्यों नहीं मिल पाया या फिर कौनसी वो शर्त है जिसको आपने पूरा नहीं किया और YouTube आपको स्वीकार नहीं कर पाया|YouTube Content ID signup

अब हम यहाँ मान लेते है कि आपको आपका content id मिल चुका है| अब आपको YouTube से मिली इस शक्ति का प्रदर्शन करना है| तो चलिए देखते है कि आप किस तरह से Content ID की हेल्प से किसी विडियो पर अपना दावा पेश कर सकते है|

Content ID से किसी भी विडियो पर Claim कैसे करे

जिस किसी चैनल की content id activate हो जाता है तो उसके विडियो मेनेजर में इसका अलग से option मिल जाता है| अब जब कोई आपकी विडियो में हेर फेर करके अपलोड करता है तो YouTube  उसे scan कर लेता है और पकड़ लेता है अब जैसे ही वो विडियो अपलोड होता है उसकी तुरंत सुचना आपको मिल जाती है| अब आपके पास उस विडियो को claim करने के कुछ option मिलते है जैसे –

1. विडियो हटाना : – अगर आप चाहे तो आप उस विडियो को अपलोड करने वाले को स्ट्राइक दे सकते है मतलब कि उस विडियो को हटाने के लिये बोल सकते है| जैसे ही आपकी स्ट्राइक success होती है उस विडियो को डिलीट कर दिया जाता है| अगर T-Series जैसी कंपनियो को छोड़ दे तो YouTube पर ये action कोई नहीं लेता|

लगभग कोई भी आपको स्ट्राइक नहीं देगा और आपको उस विडियो को चलाने की इजाजत भी दे देगा लेकिन कुछ शर्तो के साथ|

2. Mute करना :- अगर आपको लगता है कि विडियो में आपके चैनल से कोई audio copy करके use किया गया है तो आपके पास एक option ये भी रहता है कि आप उस audio को mute करवा सकते है| अगर आपके साथ कभी ऐसा issue आता है तो आप उस विडियो का audio remove करके दूसरा audio भी डाल सकते है जो YouTube पर कॉपीराइट free है|

3. Monetization :- अब ये अंतिम विकल्प बचता है और सबसे ज्यादा लोग इसी का use करते है| इस option की शर्त ये है कि आप विडियो तो चला सकते है और व्यू भी आपको मिल जायेंगे लेकिन उस विडियो से होने वाली कमाई आपको नहीं मिलेगी या फिर वो आप दोनों की हिस्सेदारी में बंट जाएगी|

ये सबसे पॉपुलर है और मेरी ज्यादातर विडियो पर कॉपीराइट यही आता है लेकिन अगर आपके पास आता है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है| बस आपको अपने चैनल के लिये viewer की जरूरत है वो आपको मिल जायेंगे|

READ :- Google AdSense क्या है और इसका Use कैसे करना चाहिये (NewBie Only)

READ :- HindiStock Blogging Mistake – मैंने अपने ब्लॉग में क्या गलतियां की जो आपको नहीं करनी है? जरुर जानिये

YouTube Content ID से कॉपीराइट आने पर आप क्या कर सकते है ?

अगर आपके किसी विडियो को claim कियां गया है और आपके विडियो पर आपको स्ट्राइक नहीं आई है और आपको claim करने को बोला गया है तो इस समय में आप क्या कर सकते है| यहाँ आपके लिये भी कुछ option बचते है जिनका use आप अपने हिसाब से क्र सकते है –

1. इसका सबसे बढ़िया विकल्प है कि अगर आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है तो आप ऐसी स्थिति में कुछ भी नहीं करे| सच्ची ! मैं सच कह रहा हूँ आपको घबराने की जरुरत नहीं है बस आप अपना काम करे और कुछ ना करे | फर्क बस इतना ही पड़ेगा कि इस विडियो से होने वाली कमाई आपको नहीं मिलेगी और जो भी control होगा वो original author के पास होगा|

2. आपको अगर फिर भी कोई दिक्कत है कि ऐसा नहीं होना चाहिये और ये claim नहीं आना चाहिये था और आप अगर जानते है कि ये विडियो भी मेरा नहीं है तो फिर एक काम कीजिये कि आप उस विडियो को डिलीट कर दे  ज्यादा प्रॉब्लम आ रही है तो उस विडियो को डिलीट करे जिससे कि हमेशा के लिये ही ये प्रॉब्लम समाप्त हो जाएगी|

3. आप अगर चाहे तो आप उस original author के साथ उस विडियो की इनकम share भी कर सकते है|

4. आपके द्वारा अपलोड किये गए विडियो पर अगर audio के लिये claim करने को बोला जाता है तो आप उस audio को remove करके YouTube के audio का use भी कर सकते है और इस claim को remove कर सकते है| इसके लिये आप विडियो manage में जाए और उस विडियो को edit करने के option पर क्लिक करके audio remove कर दे|

5. ये  खतरनाक कदम है ( sorry ) पर अगर कोई विडियो आपका है और गलती से या जान बूझकर किसी ने आपको claim करने को बोला है तो आप इसका विरोध कर सकते है और अगर पूरा content आपका हुआ तो आपको YouTube न्याय जरुर देगा| लेकिन ये काम भी तभी करे जब आपको लगे कि सच में प उस विडियो के मालिक है|

तो दोस्तों ये कुछ नियम थे जो YouTube आपको देता है कि आप भी इनका उपयोग कर सकते है और अगर content आपका है तो फिर घबराने की जरूरत नहीं| सामने वाले को जवाब जरुर दे जिससे आपको भी न्याय मिलेगा|

READ :- क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग संभव है? मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के फायदे और नुकसान

उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की YouTube Content ID से जुडी ये जानकारी पसंद आई होगी| इस पोस्ट के प्रति आपका कोई सुझाव है या फिर आपको लगता है कि इस पोस्ट में कोई गलती है जिसके बारे में आप अच्छी तरह से जानते है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है और हम उसे तुरंत ठीक करने की कोशिश करेंगे|

आपको अगर मेरी ये जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे नीचे दिए गए social लिंक का use करके अपने दोस्तों से share कर सकते है और हमारा हौशला और बढ़ा सकते है|

13 thoughts on “YouTube Content ID Ke Baare Me Full Information Hindi Me”

  1. मैंने तीन महीने पहले गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड करवा कर अपलोड किया था, मारवाड़ी गाना था सावण सुरंगो लागे, अब आज क्लेम आ गया क्यूं

    Reply
  2. मेरा एक माही म्यूजिक नाम से भोजपुरी चैनल है जसपे लगभग 600 वीडियो है और कुछ वीडियो पर कॉपीराइट आया हुआ है तो क्या मैं
    content id के लिए apply कर सकते है

    Reply
    • अगर कॉपीराइट आया हुआ है तो आपको Content ID नही दी जायेगी क्योंकि Content ID सिर्फ उन्हीं को दी जाती है जो सिर्फ अपना Content Upload करते है फिर भी आप एक बार Apply करके देख सकते है क्या पता मिल भी जाये

      Reply
  3. चलिए भाई आपके साथ एक सवाल शेयर करना चाहूंगा मेरे ब्लॉग पर एक पोस्ट में ट्रेलर को रखने से कॉपीराइट आ गया और इस पोस्ट पर ऐड आने बैंड हो गयी।
    अब मैन उस पोस्ट से वह ट्रेलर डिलीट कर दिया है तो अब फिरसे ऐड क्यो नही आ रहे है उसपर।

    Reply
  4. चाहे वह कोई भी वीडियो हो उसमे editing तो रहेगा ही बिना एडिटिंग का वीडियो कैसे। t-series, set इनका भी वीडियो तो एडिटेड ही रहता है।फिर इनको कैसे id मिलजाता है।

    Reply
    • यहाँ मेरे कहने का मतलब है कि किसी third party software का use नहीं होना चाहिये

      Reply

Leave a comment