YouTube Career Start क्यों और कैसे करे – नए YouTuber के लिये कुछ जरुरी Tips

नमस्कार दोस्तों और खासकर मेरे आने वाले नए YouTube मित्रो | आप हमारा आज का ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो निश्चित ही है कि आप भी अब अपना YouTube Career Start करने की सोच रहे है और ये अच्छी बात है | कैसे और क्यों इसके बारे में हम आज की इस पोस्ट में चर्चा करने वाले है और जानते है कि आपको YouTube Career Start क्यों और कैसे करना चाहिये।

आज से पहले की अगर बात की जाए तो ना जाने कितने ही ब्लॉगर 2018 तक आ गए थे और आज से लगभग 3 साल पहले तक भी ब्लॉगिंग में इतना कॉम्पिटिशन नही था और अगर Earning की बात की जाए तो वो भी अच्छी खासी हो जाती थी लेकिन आज सब कुछ बदल चुका है और आजकल ब्लॉगिंग का टाइम नही है आज का समय YouTube Career Start का है।youtube career start kaise kare

कुछ दिन पहले तक मैं भी यही मानता था कि यूट्यूब और ब्लॉगिंग में ज्यादा कोई फर्क नही है आप दोनों में से किसी एक का चुनाव करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है और Success हो सकते है लेकिन फिर मैंने एक इंग्लिश ब्लॉग पर देखा कि 2021 का समय पूरी तरह से YouTube का समय है और 2021 में कंटेंट का कोई मतलब नही रह जायेगा।

उस ब्लॉग के अनुसार 2021 में 82% लोग कंटेंट को नही बल्कि वीडियो को पसंद करेंगे। बात भी सोचने वाली है और सही भी लग रही है क्योंकि अगर आज के समय मे India की बात करे तो India में ही लोग content को नापसंद कर रहे है और आज के समय मे यूटूबर ब्लॉगर से ज्यादा success हो रहे है।

Be Alert अगर आपका कोई भी Hindi Blog है तो आप आज ही यूट्यूब का रुख कर सकते है और YouTube Career Start कर सकते है और आपने अगर अभी तक ब्लॉग नही बनाया है तो मै यही recommended करूँगा कि आप ब्लॉग बनाने की बजाय YouTube career start करे या फिर आप चाहे तो दोनों ही start कर सकते है लेकिन कहने का मतलब है कि YouTube को ignore बिल्कुल ना करे।

अब यहाँ बात सिर्फ Hindi Blog या Indian Blogger की करे तो आप अच्छी तरह से जानते है कि आज के समय मे Hindi blog का क्या हाल है और इंडिया में सबसे ज्यादा प्रभाव तो Reliance Jio के आने पड़ा है और इंडिया के लोग तो सच मे इतने आलसी है कि पढ़ने में अपना समय बिल्कुल भी जाया करना नही चाहते इसलिए Hindi blogger के लिये ये कुछ ज्यादा ही प्रॉब्लम वाली बात प्रतीत हो रही है।

तो कुल मिलाकर कहने का मतलब यही है कि आज एक समय मे YouTube Career कुछ ज्यादा ही safe लग रहा है तो सोच रहा था कि आपको इसके बारे में भी बताया जाये लेकिन क्या ये इतना आसान है ?

नहीं, YouTube Career Start करना आसान नही है जितना हम सोच रहे है और Blogging की तरह इसमे भी fail होने के chances उतने ही है बल्कि कुछ ज्यादा ही है अगर सही से YouTube start ना किया जाए तो इसी के बारे में हम आज की इस पोस्ट में बात करने वाले है और आपको कुछ जरूरी टिप्स देने वाले है जो निश्चित रूप से आपके काम आयेंगे।

लेकिन उससे पहले जैसा कि मैंने पोस्ट के टाइटल में बताया कि आपको YouTube Career कब start करना चाहिये आइये कुछ main point को cover करते है –

इन्हें भी पढ़े :- क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है और क्या ये इतना आसान है

YouTube Career start Kaise Aur Kab Kare

#1. अगर आप कैमरे के सामने बोल सकते है तो YouTube आपके लिए best option है।

#2. कैमरे के सामने आकर वीडियो बनाने से आपके व्यूअर आपके वीडियो में ज्यादा इंटरेस्ट रखेंगे क्योंकि इससे आपके और आपके व्यूअर के बीच मे एक bond बन जाता है ठीक वैसे ही जैसे एक टीचर और एक स्टूडेंट में होता है।

#3. YouTube में वही success होता है जो धैर्य रख पाता है क्योंकि आपकी हर वीडियो पर लाखों व्यू आये इस बात की कोई जरूरी नही है।

#4. आपकी एक ही अच्छी वीडियो आपके लिए YouTube में अच्छा Grow दे सकती है इसलिए वीडियो बनाते समय हर वक़्त अच्छे से अच्छा मतलब कि 100% देने का प्रयास करें।

#5. Video Record करने के लिये आपके पास अच्छे Video Editor होने चाहिए क्योंकि वो आपके वीडियो को अच्छा look दे सकते है। आपके लिए कौन कौन से best हो सकते है इसके बारे में आगे पोस्ट में बताने वाला हूँ।

#6. YouTube के लिये आपके पास एक अच्छा और unique topic होना चाहिये जिस पर आप काम कर सके जैसे आप ब्लॉगर पर करते है।

#7. DSLR के लिये अभी आप पैसे afford नही कर पा रहे है तो आप एक smartphone का भी use कर सकते है क्योंकि आजकल smartphone से भी बढ़िया वीडियो बनाई जा सकती है और Edit भी की जा सकती है।

अगर आप इन सबको फॉलो करते है तो YouTube आपका इंतजार कर रहा है आप आज ही YouTube Career start कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े :- एक blogger के बारे में आप क्या जानते है क्या blogger बनना इतना आसान है ? जानिये

YouTube Career start Kaise Kare

#1. सबसे पहले Basic चीजो को complete करे :- तो अब आपने जब सोच लिया है कि आपको YouTube पर ही काम करना है और इसी में अपना करियर बनाना है तो आपको बिना कुछ देर किये काम start कर देना चाहिये क्योंकि इसमें भी competition की कमी नहीं है लेकिन आप एक दम से professional तरीके से शुरू नहीं कर सकते क्योंकि आपको और भी बहुत सी चीजो को observe करना होता है|

इसलिए अच्छा है कि आप सबसे पहले जो आपको चाहिये वो आप complete करे जैसे कि आप अपने channel के लिये एक ईमेल account बनाये इसके लिये मैं आपको recommended करूँगा कि आप किसी भी old ईमेल का use ना करे और हो सके तो new account ही create कर ले और अपने channel के नाम से related ही gmail account बनाये

उसके बाद आप अपने channel के लिये एक अच्छा सा logo बनाये और channel आर्ट भी तैयार करे ताकि जो नए लोग आपके channel पर आते है उनको आपके channel में अच्छा लुक दिखे जिससे कि सब्सक्राइब करने के भी chances बढ़ जाते है|

आपके लिये मेरे ये आर्टिकल आपके काम आ सकते है आपको इनको भी पढना चाहिये –

Gmail Account कैसे बनाया जाता है – पूरी जानकारी हिंदी में

YouTube Channel कैसे बनाया जाता है ? channel बनाने की जानकारी हिंदी में

YouTube Content ID क्या होती है और इसका use YouTube में कैसे किया जाता है

किसी भी YouTube विडियो पर Copyright Claim कैसे करते है

#2. अपने लिये एक बेस्ट से टॉपिक का चुनाव करे:- Channel बनाने के बाद अब आपके लिये एक जरुरी और सबसे जरुरी काम है अपने channel के लिये एक अच्छे से टॉपिक का चुनाव करना जिससे कि हम उससे related विडियो बना सकते है और लम्बे समय तक उस टॉपिक के बारे में लोग जानना चाह रहे हो|

टॉपिक का चुनाव करने में आप कभी भी जल्दबाजी ना करे और जो भी सोर्स उपलब्ध हो उन सभी का use करे जिससे कि आपको अपने टॉपिक को select करने में हेल्प मिल सके| आप इसके लिये खुद YouTube पर भी analysis कर सकते है कि आप अगर India से है और हिंदी में विडियो बनाते है तो आपके लिये कौनसा टॉपिक बेस्ट रहेगा |

टॉपिक अगर unique होगा तो उस पर ट्रैफिक ज्यादा आएगा ये बात ब्लॉग्गिंग और YouTube दोनों पर ही लागू होती है|

इन्हें भी पढ़े :- जिन्दगी में वो करो जो मन में आये फिर वो होगा जो आप चाहोगे -एक कहानी

#3. Resent News और trending Topic पर विडियो बनाने का प्रयास करे:- सबसे ज्यादा ट्रैफिक भी इसी तरह की विडियो पर आता है इसलिए अक्सर देखा गया है कि youtuber उसी टॉपिक पर विडियो बनाते है जो अभी trending में हो और अच्छे view भी आते रहते है|

आप अगर विडियो बनाने की सोच रहे है और आपने टॉपिक select कर लिया है तो पहले YouTube पर ही उसके बारे में search कर ले कि ये विडियो कितने काम का है और लोग जो जानकारी आप देने वाले है उसके बारे में जानना चाह रहे है या नहीं|

इसके अलावा अगर आपको लगता है कि कोई अच्छा टॉपिक है और वो अब तक YouTube पर उपलब्ध नहीं है तो यही अच्छा समय है आपको जल्द से जल्द उस टॉपिक पर विडियो बना देना चाहिये जिससे होगा ये कि शुरू में तो इस पर व्यू नहीं मिलते लेकिन जैसे ही उस टॉपिक कि डिमांड आती है लोग आपके ही विडियो को देखना पसदं करेगे|

कुछ short टाइम के लिये ही सही लेकिन आप खुद को हर विडियो में कैमरे के सामने लाने का जरुर प्रयास करे|

Pro Tips – आप अगर जिस टॉपिक पर विडियो बना रहे है उससे related thumbnail को अच्छा बना सकते है तो समझ लीजिये कि आपका 50% ट्रैफिक उसी thumbnail की वजह से आएगा इसलिए आप विडियो के साथ साथ thumbnail को भी और अच्छा बनाने का प्रयास करे|

thumbnail बनाने के लिये आप CanvaPhotoshop और PicsArt का use कर सकते है जो अच्छा thumbnail बनानें में आपकी हेल्प करेंगे|

इन्हें भी पढ़े :- PhonePe से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है

#4. अच्छे Video Editor का use करे:- आगर आप personal vlog चलाते है तो आपको अपने विडियो को edit करने की जरूरत कम ही पड़ती है और आप बेसिक से विडियो editor का use कर सकते है लेकिन इसके अलावा आप किसी और टॉपिक पर विडियो बनाते है तो आपको चाहिये कि आपके पास अच्छा विडियो editor होना चाहिये|

आगर आप मोबाइल से अपने लिये विडियो editor का use करना चाहते है तो kine master का कोई जवाब नहीं है आप यहाँ क्लिक करके kine master को Google play store से डाउनलोड कर सकते है जो कि आप एक professional विडियो बनाकर दे सकता है शर्त ये है कि आपको इसका use करना आना चाहिये|

इसके अलावा मोबाइल में आप Filmora Go app का भी use कर सकते है ये भी आपके लिये एक अच्छी विडियो बनानें में मदद कर सकती है आप Filmora Go को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है|

लैपटॉप या computer का use करने वालो के लिये भी बहुत सारे option available है जिनसे आप विडियो को अच्छा लुक दे सकते है और computer और लैपटॉप के लिये तो अगर बात करे तो Camtasia और Filmora Go जैसे heavy software का कोई जवाब नहीं है लेकिन इनके लिये एक प्रॉब्लम ये है कि सब paid है और आपको बहुत से पैसे देने के बाद ये आपको मिलते है|

लेकिन यहाँ इसका भी समाधान है आप जब तक YouTube से पैसे ना कमाने लग जाये तब तक आप इनका crack use कर सकते है जो मैं recommended तो नहीं करूँगा लेकिन आप जब पैसे कमाने लग जाये तो इनको जरुर buy कर ले | आप crack version use करने के लिये Google में search कर सकते है और अपने लिये बढ़िया computer के लिये software डाउनलोड कर सकते है|

विडियो editing करने के अलावा एक और software की आपको जरुरत पढने वाली है आपको और वो है – Screen Recorder. क्योंकि tech से related जो भी विडियो बनाते है उनको स्क्रीन रिकॉर्ड भी करनी पड़ती है और इसके लिये मोबाइल में आप Du Recorder डाउनलोड कर सकते है और computer के लिये आप IceCream Recorder जैसे free software से काम चला सकते है|

इन्हें भी पढ़े :- ऑनलाइन पैसा कमाने के लिये ब्लॉग बनाने से पहले आपको क्या करना चाहिये

#5. Confidence बरकरार रखे :- YouTube में अच्छे Expression देने के लिये खुद को confidence में रखना जरुरी है| लोग आपको तभी पसंद करेंगे जब आप उनको ऐसा फील कराएँगे कि जिस टॉपिक के बारे में आप उनको बताने जा रहे है उसके बारे में आपको पूरी नॉलेज है और आपने personally उसका experience भी किया है|

YouTube में दब्बू टाइप के logo का कोई काम नहीं है और विडियो बनाते समय ऐसा फील करे कि आपको देखने वाले हजारो लोग आपके सामने खड़े है और आपको उनको अच्छे से समझाना है अब ये कैसे करते हो इसके बारे में आपको ही नॉलेज होना चाहिये|

हाँ , यहाँ ये बात भी मानता हूँ कि शुरू में चाहे कितनी भी कोशिश कर लो वो confidence नहीं आएगा जो आना चाहिये लेकिन आप जब 2-4 विडियो बना देंगे तब आपको लगने लगेगा कि हाँ में कर सकता हूँ| इसलिए अपनी आवाज़ को अच्छी रखने का प्रयास करे और हो सके तो mic का use करके विडियो बनाने का प्रयास करे जिससे कि आपकी audio क्वालिटी और भी अच्छी आये|

दोस्तों ये सब इतना आसान नहीं है लेकिन एक बात याद रखना – You Can Do It. Everything is Possible.

इन्हें भी पढ़े :-  Google AdSense Apply करने से पहले आपको क्या करना चाहिये

 #6. सिर्फ अपने Content पर ही Focus करे:- आप नए youtuber है और आपसे पहले YouTube पर लाखो लोग भरे पड़े है और सबमे talent की कोई कमी नहीं है इसलिए सिर्फ एक विडियो बनाकर ये कभी मत सोचे कि आपको व्यू क्यों नहीं मिले | आपने अपनी तरफ से अच्छा किया बस इसके अलावा और कुछ नहीं देखना है

आपके विडियो तभी अच्छी rank हासिल करेंगे जब आप YouTube पर अपना समय देंगे और एक ना एक दिन लोग आपके विडियो की कद्र जानेंगे और आपको अच्छे व्यू भी मिलेंगे और आज के जितने भी सक्सेसफुल youtuber है वो आते ही success नहीं हुए थे और उन्होंने भी बहुत struggle किया है यहाँ तक आने में|

आपको भी भीड़ से हटकर कुछ अलग करना है और अपने लिये भी सफल youtuber में जगह बनानी है और आप भी ऐसा कर सकते है जब वो सब कर सकते है तो आप क्यों नहीं|

इन्हें भी पढ़े :- ब्लॉग्गिंग के लिये घर पर अपना ऑफिस setup कैसे करे

Conclusion

YouTube Career Start करना कोई मुश्किल काम नहीं लेकर आपको एक बार start करने में थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है और ऐसा काम में है चाहे आप कुछ भी करे | शुरू में चैनल के grow ना होने से भी नए youtuber demotivate हो जाते है और वही अपना करियर end कर देता है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है|

लम्बी दूरी की यात्रा करनी है तो बीच में परेशानी तो आएगी ही लेकिन उनसे भागने की बजाये आपको उनका डरकर मुकाबला करना चाहिये जिससे कि आप सफल हो सके| इसके अलावा भी youtube में एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये आती है कि आपने अगर किसी विडियो में use किया हुआ content डाल दिया तो आपका चैनल डिलीट भी हो सकता है इसलिए आप कभी भी copy करके कोई भी content use ना करे|

तो दोस्तों उम्मीद करते है कि आपको yotube career start कैसे और क्यों करना चाहिये इसके बारे में अच्छी तरह से पता चल गया होगा और आप अगर blogger है तो इस बात को आपसे better आज के टाइम में कोई नहीं जान सकता आप आज ही youtube career start करे उतना ही आपके लिये better है|

आपको अगर हमारा आज का ये आर्टिकल पसंद आया हो और आपको अच्छा लगा हो तो आप मेरे इस आर्टिकल को अपने social media पर share कर सकते है और आपका अगर कोई इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव दे सकते है|

12 thoughts on “YouTube Career Start क्यों और कैसे करे – नए YouTuber के लिये कुछ जरुरी Tips”

  1. Bahut hi Badiya Jankari Share Ki Hai Sir Apne Youtubers Ke Liye.
    Apki Tips Serious YouTuber Banne Me Kaafi Help Karegi.

    Reply
    • भाई अगली बार जब भी कमेंट करो नाम से करना और पोस्ट का लिंक मत डालना वरना कमेंट approve नहीं किया जायेगा

      Reply
  2. यह लेख मेरे लिए बहुत मददगार होगा क्योंकि में भी यूट्यूब में करियर बनाने की सोच रहा हूँ।
    ब्लॉग पर तो ट्रैफिक ही नही है।
    धन्यवाद

    Reply
  3. बहूत उमदा एवंम सटीक जानकारी दी है ।
    पोस्ट लंबा था लेकीन पढने मे बहूत आनंद आया …
    युट्यूब के चक्कर मे ब्लॉगींग ना छोडे क्योकी लोग युट्यूब पे नही गूगल पे सर्च मारते है जादा तौर पर ..

    Reply
    • सही कहा आपने।
      लोग सर्च Google पर करते है लेकिन Google उनको ब्लॉग पर लाने की बजाय YouTube पर ले जाता है जो गलत है।।

      Reply
  4. Really बहुत ही Good information को आपने इस post में शेयर किए हैं । आज के इस Topic में आपने Youtube कैरियर start करने के step by step करके पूरी जानकारी को बताया ।
    जो कि खुद के youtube channel start करना चाहता हैं इसके लिए यह लेख बहुत ही मददगार साबित हुआ।
    धन्यवाद इस बेहतरीन जानकारी को हमलोगों से साझा करने के लिए.

    Reply
    • अच्छा लगा कि हमारा ये प्रयास आपके काम आया| विचार देने के लिये शुक्रिया

      Reply

Leave a comment