Viral Content कैसे लिखे – 15 Advanced Tips In 2019

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में और आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ बात करेंगे कि आप Viral Content कैसे लिख सकते है या फिर किसी भी content को वायरल करने के लिये आप क्या कर सकते है| दोस्तों इससे पहले मैंने आपको अपने ब्लॉग में बताया था कि आप अगर blogger है तो आप अपने ब्लॉग में अच्छी पोस्ट कैसे लिख सकते है अगर आपने अब तक वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप यहाँ क्लिक करके हमारी वो पोस्ट पढ़ सकते है|

आप अगर एक blogger है तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि हमारी हर एक पोस्ट का अच्छी और बढ़िया होना कितना जरुरी है और आपके ब्लॉग में कोई भी एक पोस्ट जो रीडर को पसंद आ जाए तो वो एक पोस्ट ही आपके ब्लॉग को success बनाने में बहुत हेल्प कर सकती है|viral content kaise likhe 2019

इसी तरह से एक पोस्ट लिखने का अलग ही style है जो आजकल काफी चल रहा है जिसे Viral content कहा जाता है और आजकल के blogger हर पोस्ट में यही कोशिश करते कि किसी भी content को वायरल कैसे करे और हम भी आपको इसी के बारे में बताने वाले है जो निश्चित रूप से आपके content को वायरल कर सकते है|

आज की पोस्ट में हम आपको किसी भी content को वायरल करने के टॉप 15 तरीके बताने वाले है जिनको आप follow करके अपने पोस्ट को वायरल कर सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है !

अगर आपके website पर Zero marketing budget , Zero socialconnections, ZeroTraffic है तो आप फिर भी Content को  वायरल कर सकते है इसके लिये ना तो आपके ब्लॉग का old होना जरुरी है और ना ही उस पर ट्रैफिक क्योंकि वायरल content का उससे कोई लेना देना नहीं होता|

इन्हें भी पढ़े – अपने हर दिन को सफल कैसे बनाये

तो आपको वायरल content लिखने के लिये क्या करना होगा आइये जानते है ?

Use Correct Grammar

viral content grammarlyएक unique content लिखने के लिए content 100% correct होना चाहिए क्योंकि अगर आप खुद लिखने में बहुत ज्यादा गलती कर रहे है तो निश्चित ही है कि आपके रीडर कभी भी आपको और आपके ब्लॉग को पसंद नहीं करेंगे और जब कोई पसंद नहीं करेगा तो आपका content वायरल होने का तो कोई सवाल ही नहीं है| Content लिखते टाइम उसके grammar और spelling mistake को अच्छे से check करना बहुत जरूरी है|

अगर आप content English मे लिखते है तो आपने browser मे Grammarly या Ginger software इन्स्टाल कर ले| Grammarly software को आप आपने Ms Word मे भी इन्स्टाल कर सकते है|

इन्हें भी पढ़े – किसी भी पोस्ट को पॉपुलर कैसे बनाये – टॉप 10 तरीके हिंदी में

वही बात अगर Hindi content के लिए की जाए तो उसके लिये ऐसा कोई software हमें नहीं मिला जो आपके स्पेल्लिंग की गलती को सुधार सके पर जब आप article publish करे उस से पहले एक बार last मे content को अच्छी तरह से पढ़ ले ताकि आपको कही गलती दिखे तो आप उसे ठीक कर सके|

Publish Long Content

viral content search engine positionProfessor Dr. Jonah Berger found, longer content internet पर 76.8% more viral होते है| 

आप कभी भी पोस्ट लिखे तो हमेशा ही यही प्रयास करे कि उस पोस्ट में आपके लिये और आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर के लिये पर्याप्त जानकारी हो क्योंकि अधूरी जानकारी को कोई भी पसंद नहीं करेगा इसलिए आप जिस टॉपिक पर भी लिख रहे है उस पर पूरी तरह से research कर ले और अच्छे से जानकारी लेने के बाद उसे publish करे ताकि आपके विजिटर को उस टॉपिक के लिये किसी और ब्लॉग पर नहीं जाना पड़े|

इन्हें भी पढ़े – Recovehosting.कॉम – होस्टिंग के लिये एक बढ़िया जगह

नोट :- एक post कम से कम 1000 से 2000+ words होना चाहिए ये मेरी personal राय है क्योंकि मैं अपने ब्लॉग पर हमेशा ही ऐसे ही आर्टिकल लिखती हूँ जो मेरे लिये फायदेमंद रहे है आप भी इस image में देख सकते है जो content जितना long होता है वो search engine में किस position में हैं | Long content के कारण आपका page authority भी increase होता है|

Use image In post

viral content search engine image in postआपके पोस्ट में डाली गई एक अच्छी image आपके ब्लॉग के लिये 1000 शब्दों के बराबर मानी जाती है इसलिए जब भी आप content publish करे वो बिना image के publish ना करे और कम से कम एक या दो image जरुर add करे| image से traffic आपके post मे engaged रहते है।

इन्हें भी पढ़े – wordpress ब्लॉग को optimize कैसे करे

कुछ लोग ऐसे post को like करते है जिसमे lot of image हो, आप भी इस article मे देख सकते है कितने इमेज add है| इसके अलावा आप इस graph मे देख सकते है, जिस article मे image use होता है वो social media मे ज्यादा share होते है|

Use power words in content

viral content power words in titleअब आप भी ये सोच रहे होंगे कि ये Power words क्या होता है? दोस्तों, ये ऐसे words होते है जिससे लोग देखकर ज्यादा like करते है आपको भी अपने टॉपिक के हिसाब से जो भी पॉवर word है उन सबका use करना चाहिये|

Power words use करने का एक फायदा ये भी है कि इससे CTR भी improve होता है|

तो अब बात आती है कि Power words का use कहाँ करना चाहिए ? आप पॉवर word को –

  • Power words को आप Title मेंuse कर सकते है|
  • Power words का use आपको description में भी use करना चाहिए
  • इसका use आप content के body में भी add कर सकते है|

Some power words list

  • Easy
  • Quick
  • Simple
  • Step by Step
  • Fast
  • Right now
  • Great
  • Best
  • Tips

Use a Number in Your Headline

viral content number in titleHeading में numbers add करंने से वेबसाइट पे 36% clicks मिलता है|

नोट :Heading में ODD numbers add करने से आपको 20% more clicks मिल सकता है|

Numbers कहाँ use करनाचाहिए?

  • ये कुछ best place है जहाँ आपको numbers का use करना चाहिए|
  • आप numbers को सारे sub-heading में add कर सकते है|
  • Numbers का uses Main tittle में करना चाहिए|

Use Short URLs

viral content short urlMarketing Sherpa found, Website के post का URL short होने के करण लोग 2.5X more clicks करते है|

मैं हमेशा आपने post का link short लिखता हु, URL लिखते time ये ध्यान रहे कि URL में main keyword जरूर add हो और वो keyword URL के start में add हों और यही बात हमें Yoast SEO भी कहता है और आप अगर wordpress का use करते है तो आपको इसके बारे में अच्छी तरह से पता होगा|

इन्हें भी पढ़े – ब्लॉग्गिंग और youtube में से बढ़िया कौनसा है

Use a Descriptive URL

इन दोनों URL में best URL कौनसा है?

सीधी सी बात है कि पहले वाला url ज्यादा अच्छा दिख रहा है और आपके viral content के लिये ऐसे url का होना बहुत जरुरी है|

Good URL: https://hindistock.com/google-core-algorithm-update-2018/

Bad URL: https://hindistock.com/?hdg%jdhhv$

आपको भी url लिखते समय ऐसा ही कुछ url बनाना चाहिये जो हर तरीके से सही दिखे और user को भी पढने में आसान लगे ताकि वो आपकी पोस्ट के बारे में अच्छी तरह से जान सके और आपके पोस्ट को share कर सके|

url ऐसा बनाना चाहिये जो short हो और उसमे आपका keyword भी add हो|

अगर आपका website WordPress पे है तो simply, Setting>Parameter path पे जाये और post name को select कर ले |viral content website url

Use Short Sentences in Your Intro

viral content short paragraphPeople website के 28% content को read करते हैं इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा attractive बनाना चाहिए|

So, “Use short sentences”.

Dr. John Morkes ने search किया है, short sentences content के readability को 58% boost करती है|

आप भी देख सकते है, इस post का के paragraph कितने small है|

नोट: 1st paragraph को 5 line से ज्यादा नहीं लिखे|

इन्हें भी पढ़े – अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

Use “Scannable” Text

Dr. Jakob Nielson found, “Scannable text” होने के कारण आपके content को 47% ज्यादा CTR मिलता हैं|

Scannable text means, ऐसे content जिसमे “subheads”, “bullets”, “brackets” use हुआ हो|

आप भी इस post में देख सकते है ये सारे चीज़ यहाँ use हुआ हैं|

नोट: आप brackets का Use main title में भी कर सकते है |

इन्हें भी पढ़े – UpdraftPlus Plugin का setup करने और backup लेने की जानकारी हिंदी में

Add a Colorful Image

Xerox found, content में colorful image करने से 80% लोग ज्यादा पढ़ना like करते है और ये आपके आर्टिकल को और ज्यादा attractive बनाते है|

Image को upload करने से पहले उससे optimized जरूर कर ले, इसके लिए आप TinyPng, smrush, WordPress plugin का भी use कर सकते है| ये plugin आपके image को automatically optimized कर देते है |

अगर आपका website WordPress पे नहीं है तो आप उसे manually online compress कर सकते हैं|

BuzzSumo found, जिस post में infographic का use होता हैं वो social media में 2.3x more share होता हैं|

आप infographic canvas website में free में बना सकते हैं|

नोट: post  में कम से कम एक image जरूर add करे? पर आप content में 10-20 images भी add कर सकते है शर्त ये है कि आपकी सभी images optimize होने चाहिये

इन्हें भी पढ़े –एक blogger के बारे में आप कितना जानते है यहाँ क्लिक करके जाने blogger के बारे में

Put Share Buttons

viral content social media buttonsA Google study found, post में social media buttons add करने से 58% लोग content को ज्यादा देख पाते है|

आप social media buttons content के stating में या ending में add कर सकते है|

मैं आपने इस website में social media buttons content के ending में add किया है|

इन्हें भी पढ़े – आर्टिकल को search engine में rank करवाने के लिये क्या करे

Publish Between 8am and 12pm

Shareaholic found, 8am and 12pm के बीच post publish करने से content 27% social media में शेयर होते है|

क्योकि ज्यादा लोग इसी time में social networks में होते है|

Buzzsumo के survey से पता चला vacation के दिन जो content publish किया जाता है उस दिन उसपे ज्यादा traffic नहीं आते|

Use Hashtags

viral content hashtag useDan Zarrella, 1.2 million tweets को analyzed किये और इस server से ये पता चला कि जिस tweets  में hashtag  का use हुआ हैं वो 55%  more like हुए है|

जब भी post को social media में share करे topic से related hashtag  का जरूर add करे|

आप hashtag Instagram और Facebook में भी add कर सकते है|

नोट:Social Media में 5-10 hashtag से ज्यादा use नहीं करें|

इन्हें भी पढ़े – क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है ?

Ask People to Share

Hubspot found, लोगो को अपने article को share करने के liye जरूर request करें|

अगर आपका कंटेंट किसी को अच्छा लगा वो आपके कंटेंट को आपने social network में जरूर share करेंगे| आप content के last में audience को बता सकता हैं  | SEO में social media ka भी popularity देखा जाता हैं |

आप audience से post से related question या किसी भी तरह का suggestion के लिए request कर हैं जैसे मैं अपने हर पोस्ट में करती हूँ

Research Best Keywords

viral content search engine positionLast but not the least,

It’s very important point, viral content के लिए आपको best keyword search करना बहुत जरुरी हैं|

वैसे तो keyword search करने के बहुत सारे free tools भी हैं जैसे कि Google keyword planner, Uber suggest, keyword everywhere, io, kwfinder पर best keyword search के लिए कुछ important point follow करना बहुत जरुरी हैं जैसे कि

  1. Keyword का competition 10% से कम होना चाहिए |
  2. एक Keyword को 2% से ज्यादा repeat नहीं करना चाहिए |
  3. एक post में unlimited keyword add कर सकते हैं |
  4. Monthly search volume 1000+ होना चाहिए |
  5. Keywordको image alt, description,Title, 1st paragraph में use करे |

इन्हें भी पढ़े – ऑनलाइन पैसा कमाने के लिये free में वेबसाइट कैसे बनाये

आपने क्या सीखा ?

Viral content कैसे लिखे और इस के सारे tips आपको कैसा लगा आप हमें जरूर बताये

Content writing कैसे लिखा जाता है और इसके related आपके मन में कोई suggestion हो हमसे जरूर share करें|

Content को viral करने से related आपके कोई question नीचे comment box में जरूर लिखे|

अगर ये article आपको अच्छा लगा इससे social media में जरूर share करें|

viral content kiran kashyapतो दोस्तों हम आज के इस आर्टिकल के लिये किरण कश्यप जी का धन्यवाद करना चाहेंगे जिन्होंने viral content से जुडी ये जानकारी हमारे ब्लॉग के द्वारा आपके साथ share की और हम आशा करते है कि उनका ये प्रयास आपके लिये काफी उपयोगी साबित हुआ होगा और भविष्य में भी आप इनको जरुर follow कर सकते है| आप उनके ब्लॉग को यहाँ क्लिक करके देख सकते है|

अपने इस ब्लॉग पर वो LifeStyle , Entertainment और Health जैसे टॉपिक पर content लिखती है जो आपके लिये उपयोगी साबित होता होगा| अगर आपको इनका ब्लॉग पसंद आया हो तो आप इनको follow कर सकते है और हम भी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है|

16 thoughts on “Viral Content कैसे लिखे – 15 Advanced Tips In 2019”

  1. देव जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने मेरी पोस्ट अपनी साइट पर पब्लिश की

    Reply
  2. बहुत अच्छी जानकारी दी किरण जी ने हमें बहुत ही अच्छा लगा सच क्या गजब लिखा गया है मैं भी कोशिश करता हु अपने ब्लॉग पर इसी तरह लिखने की

    Reply
  3. bahut achchhi jankari…
    sir ek swal hai…
    mere blog par last 7 months se google ke ads show ho rahe the lekin 29 october ke bad ads show nahi ho rahe hai …iska kya karan hai?

    Reply
        • फिर अपने साइट को चेक करो कि वो एडसेंस से कनेक्ट है या नही और अगर है तो फिर से ad कोड बनाकर लगाओ।।
          बाकी आप प्लगइन से ad लगा रहे है तो आप एक बार प्लगइन की सेटिंग जरूर चेक कर ले

          Reply

Leave a comment