State Bank of India के 9 important नियम After अप्रैल 2017

आप अगर State bank of india के customer है तो आपको भी पता होगा कि 1 अप्रैल 2017 से SBI में बहुत कुछ बदल गया है और अब सब कुछ पहले जैसे नही रहा। प्रधानमंत्री मोदीजी के कैशलेस economy की और बढ़ते हुए state bank of india में भी कुछ कड़े फ़ैसले लिए है जो किसी के लिए अच्छे रहे लेकिन सभी के लिए ऐसा नही हुआ कुछ customer भी है जिनको परेशानी हुई है आपको भी बता दूं कि 1 अप्रैल 2017 से sbi के सभी Associate bank बंद हो चुके है इनमे से सबसे प्रमुख बैंक state bank of bikaner and jaipur भी था जो कि राजस्थान का सबसे popular बैंक था वो भी बंद हो चुका है लेकिन हम इसे बंद भी नही कह सकते क्योंकि देखा जाए तो कोई भी बैंक बंद नही हुआ है सिर्फ SBI में विलय हुआ है जो SBI से ही मिलकर बना था।sbi new rule

तो SBI के इस बदलाव की वजह से बहुत लोगो को परेशानी भी हुई लेकिन सबसे ज्यादा परेशान कर देने वाली बात ये हुई कि आप sbi में एक महीने में केवल 3 बार ही कैश Deposite कर सकते है आपको अगर इससे ज्यादा बार कैश जमा करना है तो आपको 50 रुपये से लेकर 200 का एक्स्ट्रा amount बैंक में जमा करना होगा। इसके अलावा भी और कई नई शर्ते sbi ने पेश की है आपको उनके बारे में भी जानना बहुत आवश्यक है तो सबसे पहले उसी के बारे में बात कर लेते है |

SBI की नई शर्तें क्या है?

sbi ने जो भी शर्ते रखी है मेरे हिसाब से वो एकदम से सही है और होनी भी चाहिए। sbi ने भी कहा है कि इससे हम cashless transiction को बढ़ावा देना चाहते है जो कि एक अच्छा निर्णय है।

  1. sbi की नई शर्त के मुताबिक आप अपने account में minimum 1000 रुपये रखेंगे। अगर इससे कम होते है तो आपको 50-200 तक का जुर्माना देना होगा मतलब कि एक्स्ट्रा पैसा देना होगा। 1000 रुपये रखने की सीमा सिर्फ उन customer के लिए है जो ग्रामीण इलाको से belong करते है |
  2. इसके अलावा आप अगर metro city में रहते है तो आपको अपने खाते में 5000  रुपये रखने होंगे | metro city का मतलब है कि आपका खाता उस city में है जहाँ metro की सेवाए उपलब्ध है |
  3. तीसरा सबसे important कि आप अगर अगर शहर में रहते है तो आपको कम से कम 3000 रुपये अपने अकाउंट में रखने होंगे |
  4. आप महीने में सिर्फ 3 बार ही cash deposite कर सकते है आपको अगर इससे ज्यादा कैश जमा करवाना है तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा जो कि 50-200 तक का हो सकता है।
  5. अब बात करते है ATM की| आपके पास अगर state bank of india का ATM Card है तो तो आप एक महीने में 5 बार ही कैश निकाल सकते है आपने अगर इससे ज्यादा बार कैश निकालते है तो आपको हर transiction पर 10 रुपये extra charge देना होगा |
  6. आप अगर state bank of india के अलावा किसी और ATM से कैश निकालते है तो आपकी शुरू की 3 transiction free होगी इसके बाद हर transiction पर 20 रुपये extra देने होंगे |
  7. state bank of india ने अपने उन ग्राहकों को छूट दी है जो अपने अकाउंट में 25000 से ज्यादा का बैलेंस रखते है  | आप भी अगर 25000 से ज्यादा बैलेंस रखते है तो आपका ATM  charge मान्य नहीं होगा आप चाहे उतनी बार कैश निकाल सकते है |
  8. आपके अकाउंट में अगर 1 लाख से अधिक बैलेंस है तो आप कभी भी किसी भी ATM से कैश ले सकते है आपको किसी तरह का कोई charge देने की आवश्यकता नहीं है |
  9. इसके बाद लास्ट में आता है SMS charge आपका अकाउंट भी अगर sbi में है तो आपको पता होगा कि बैंक आपको हर प्रकार के लेनदेन के लिए sms भेजता है जिसका मासिक charge 5 रुपये होता है और ये हर तीन महीने में 15 रुपये बैंक द्वारा काटे जाते है | बैंक द्वारा इस charge में कोई बदलाव नहीं किया गया है ये system पहले की तरह ही काम करेगा लेकिन अगर आप अपने अकाउंट में 25000  से अधिक का कैश रखते है तो आपको ये charge भी देने की कोई जरुरत नहीं है |

SBI में कौनसे बैंक विलय हुए है

sbi में कुल 5 बैंक विलय हुए है जो काफी सालो से अपनी सेवाए जनता को दे रहे थे जिनमे से state bank of bikaner and jaipur,state bank of travancore,state bank of patiala,state bank of maysore,state bak of hydrabad प्रमुख थे अब अप्रैल से ये बैंक sbi के नाम से जाने जायेंगे|

तो ये कुछ important rule थे sbi की जो किसी की लिए अच्छे तो किसी के लिए मुसीबत बन गए है लेकिन मैं इनके बिलकुल भी खिलाफ नहीं हूँ क्योंकि आजकल के सभी युवा पढ़े लिखे है और हम सभी को भी चाहिए कि हम भी अपने इंडिया को कैशलेस बनाने में सहयोग करे जिससे हमारा ही फायदा होना है तो में sbi की इस फैसले का स्वागत करता हूँ क्योकि मैं भी इसका एक customer हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है| आप भी ऑनलाइन बैंकिग और money transfer वेबसाइट का use करके अपने बक से चाहे जितने पैसे transfer कर सकते है | इससे पहले भी मैंने अपनी पोस्ट में top 5 cashless transiction के app बताये है जिनका use आप आगे future में कर सकते है |

मैं  उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर हाँ तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे और आप इसी तरह से इन्टरनेट की जानकारियों के लिए मेरे साथ जुड़े रहे |

 

Leave a comment