पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करते है – Link Pan Card With Aadhar Card

मैंने अपने ब्लॉग पर पहले भी बताया था कि आप घर बैठे online पैन कार्ड कैसे बना सकते है| आपने अगर अब तक पैन कार्ड नहीं बनाया है तो आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करके अपना पैन कार्ड बना ले क्योंकि जिस तरह से आधार कार्ड सभी के लिए बहुत जरुरी होता जा रहा है उसी प्रकार से पैन कार्ड भी आजकल हर जगह use किया जा रहा है| आज पैन कार्ड का use हर बैंक में होता है और अब भारत सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है कि आप भी जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड बनवा ले और उसे आधार कार्ड से लिंक करवा ले जिससे कि आपको हर तरह की सुविधा मिलती रहे| तो आज की पोस्ट उन लोगों के लिए है जिनके पैन कार्ड बने हुये है और वो आधार कार्ड से लिंक नहीं है| आज हम जानेंगे कि Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare. लेकिन india में बहुत से लोग नहीं जानते कि वो पैन कार्ड क्यों बनवाये| आखिर पैन कार्ड का हमारे लिए क्या उपयोग है|pan card ko aadhar card se link keise kare

दरअसल पैन कार्ड 10 अंको का एक unique नंबर होता है जो एक आदमी को life में एक बार ही मिलता है ठीक उसी तरह से जिस तरह से आधार कार्ड| पैन कार्ड का use हम टैक्स भरने के लिए करते है और ये हर किसी को भरना चाहिए इसलिए मैं कहता हूँ कि पैन कार्ड हर किसी को बनवाना चाहिए|

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की जरुरत क्या है|

इस सवाल का स्पष्ट जवाब शायद income tax department के अलावा कोई नहीं दे सकता लेकिन जहाँ तक मेरा experience है उसके हिसाब से शायद पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की जरुरत इसलिए पड़ी क्योंकि आधार कार्ड में हमारा सब डाटा online होता है मतलब हमारी सभी जानकारी हमारी government के पास होती है| और कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड के बिना पैन कार्ड बनाने से एक ही व्यक्ति के 2 पैन कार्ड भी बन जाते है शायद इसी problem को दूर करने के लिए इसे online किया जा रहा है जिससे दूसरी बार पैन कार्ड apply नहीं हो सकता क्योंकि उसका डाटा पहला से ही register बताएगा | ये मेरी personal सोच है बाकी इसकी जानकारी भी जल्द मिल जायेगी कि असल में इसका उद्देश्य क्या है| Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपके पास आपका पैन नंबर और आधार कार्ड का नंबर होना जरुरी है|

 

इसके अलावा एक सबसे जरुरी चीज है कि आपका नाम आधार कार्ड और पैन कार्ड में एक जैसा होना चाहिए अगर ज़रा सी भी spelling mistake  हुयी तो आपका पैन कार्ड link नहीं होगा|

 

पहले आप यहाँ क्लिक करके income tax department की वेबसाइट पर जाए|

 

इसके बाद यहाँ पर आपको एक नया लिंक मिलेगा जिसमे link aadhaar लिखा हुआ है आपको उस पर क्लिक करना है|Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare -link aadhar

क्लिक करने के बाद new window में आपको अपनी डिटेल submit करनी है|

Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

Pan Number- यहाँ पर आप अपना 10 अंको का पैन नंबर लिखे|

Aadhar Number– इसमें आपका 12 अंको का आधार number Enter करे|

Name As Aadhaar – आपका जो नाम आधार कार्ड में दर्ज है वो यहाँ लिखे| जैसा कि मैंने पहले भी बताया था कि आपका नाम आधार कार्ड और पैन कार्ड में same होना चाहिए|

Captcha Code- इसमें नीचे लिखे image का कोड लिखे और last में link aadhaar पर क्लिक करे|

अगर सब कुछ सही रहा तो आपको successfully का message आ जाएगा कुछ इस तरह से | (see picture)Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare successfuilly

अब आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से link हो चूका है|

तो इस तरह से आप कुछ ही मिनट में अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है| और हाँ आगे से भी ध्यान रखे कि जहाँ भी किसी भी documents को आधार कार्ड से लिंक करना हो तो उसे तुरंत लिंक कर ले क्योंकि digital india के इस दौर में सब कुछ आधार कार्ड पर ही depend हो गया है| बिना आधार कार्ड के कोई काम करना मुश्किल हो गया है| उम्मीद करते है कि आपको मेरी आज कि ये पोस्ट Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare पसंद आई होगी | आप मेरी इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे जिससे उनको भी इसमें help मिल सके|

1 thought on “पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करते है – Link Pan Card With Aadhar Card”

Leave a comment