Pan Card Activate है या नहीं कैसे जानें- Check Pan Card Activate Status Online

क्या आपका pan card activate है या नहीं इसके बारे में आप जानते है? मैंने अपनी पहले की पोस्ट में बताया था कि pan card को आधार card से लिंक कैसे करते है जिसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है| जिस-जिसने मेरी वो पोस्ट पढ़ी होगी उन्होंने अपना pan card आधार card से लिंक कर लिया होगा उनको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है लेकिन जिन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है तो आज ही  आधार card को pan card से लिंक जरुर कर ले वरना हो सकता  है कि आने वाले समय में आपका pan card भी De-activate हो जाये|pan card activate

अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर pan card को De-activate करने की जरुरत कैसे पडी? pan card को बंद क्यों किया जा रहा है? तो आपको मैं बता दू कि मैंने पहले भी बताया था कि आधार card से लिंक करने के पीछे बहुत बड़ी वजह है| Income Tax Department केवल उन्ही pan card को De-Activate कर रहा है जो multiple बने हुए है मतलब किसी के दो बने हुए है उनको बंद किया जा रहा है|

pan card अगर आधार कार्ड से लिंक हो जाए तो कोई भी व्यक्ति दो pan card नहीं बनवा सकेगा क्योंकि जब वो apply करेगा तो वहां already बना हुआ show होगा जिससे बहुत फायदा होने वाला है| मैंने पोस्ट लिखने से पहले शोध किया तो देखा कि अब तक लगभग 10 लाख से भी ज्यादा pan card De-Activate हो चुके है तो सोचा कि आपको भी बता दिया जाए ताकि आप भी जान सके कि आपका pan card अब तक active है या फिर De-Activate हो चुका है| आप मेरी इस पोस्ट को पढ़कर बड़ी आसानी से पता लगा सकेंगे कि आपका pan card activate है या नहीं|

Pan Card Activate है या नहीं कैसे पता करें

ये बहुत आसान काम है आप सिर्फ कुछ step follow करके देख सकते है|

सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके income tax department की वेबसाइट पर जायें|

Website के homepage पर ही आपको picture में दिखाये अनुसार now your pan का option मिलेगा आप उस पर क्लिक करे| अगर आप tan की detail चाहते है तो tan पर क्लिक करे| मैं यहाँ pan card activate status के बारे में बता रहा हूँ|pan card activate now status

Know your pan पर क्लिक करने के बाद अगली screen पर आपको अपनी जानकारी देनी है|pan card activate fill detail

  • Read This- पासपोर्ट साइज़ फोटो computer से कैसे बनाते है
  • Surname- इसमें अपना अंतिम नाम लिखे| अगर आपका first name नहीं है तो आप sirname में लिख दे और बाकी खाली छोड़ दे|
  • Middle Name-इसमें अपना meddle name लिखे अगर नहीं है तो खाली छोड़ दे|
  • First Name- अब आप अपना प्रथम name लिखे अगर sir name है और last name नहीं है तो आप ये name sirname वाले में लिखे और इसे खाली छोड़ दे|
  • Status- अगर आपका व्यक्तिगत pan card है तो indivisual select करे अगर कंपनी के name से है तो comapany वाला option select करे|
  • Gender- अपना gender choose करे ( male/Female)
  • Date Of Birthday- जो जन्म तारीख pan card में लिखी हुयी है वो यहाँ लिखे
  • Mobile Number- अपना मोबाइल नंबर यहाँ लिखे| यहाँ पर अपना personal number ही लगाये जिससे कि आपका मोबाइल number भी pan card से लिंक हो जायेगा|
  • finaly submit पर क्लिक करे|
  • Read This- PhonePe से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है( 10 हजार पर month)

अगली स्क्रीन में आपके द्वारा दिए गए मोबाइल number पर 6 अंको का एक one time password आएगा उसे इस बॉक्स में लगाकर vailidate कर दे| गलत otp ना लगाए वरना 3 बार से ज्यादा otp लगाने पर ये आपको block कर देगा|pan card activate otp

OTP vailidate होते ही आपके pan card की पूरी detail आपके computer पर आ जाएगी इसमें सबसे last में आपके pan card की status दिखायी देगी अगर यहाँ पर activate लिखा हुआ है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है| अगर De-Activate लिखा हुआ है तो आपको income tax department में उचित दस्तावेजो के साथ जाना होगा और अपना pan card activate करवाना होगा|pan card activate pan detail show

तो दोस्तों, इस तरह से आप कुछ ही समय में अपने pan card की detail चेक कर सकते है अगर आपने अब तक अपने pan card को आधार card से लिंक नहीं करवाया है तो आप आज ही अपने pan card को अपने आधार card से लिंक जरुर कर ले जिससे कि आपको अपने pan card से सम्बंधित किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो|

उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आई होगी आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों सेर शेयर जरुर करे जिससे उनको भी pan card activate होने के बारे में पता चल सके और वो भी अपनी pan detail चेक कर सके|

9 thoughts on “Pan Card Activate है या नहीं कैसे जानें- Check Pan Card Activate Status Online”

    • लगभग 15 से 20 दिन बाद आ जाता है इसके अलावा आपके पोस्ट पर भी depend करता है कि कितनी जल्दी आता है| गाँव में आने वाली डाक हमेशा लेट हो ही जाती है

      Reply

Leave a comment