Mp3 Song में अपनी फोटो कैसे लगाये- How To Add Photo In Mp3 Song

जब हम अपने Android मोबाइल में कोई भी Mp3 song सुनते है तो उसमे उस album की picture भी Show होती है| दरअसल ये Mp3 song तो tag करने के कारण होता है | आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किसी भी song में से picture को remove करके अपनी picture को कैसे सेट कर सकते है मतलब कि How To Add Photo In Mp3 Song . इसके साथ साथ आप उस song की पूरी detail change कर सकते है | Tittle track नाम को छोड़कर आप सब कुछ अपने हिसाब से सेट कर सकते है या आप जो करना चाहे कर सकते है |वैसे तो आप title नाम भी बदल सकते है लेकिन फिर आपको अपना song ही अपने external storage में नहीं मिलेगा | इसलिए में आपसे recommanded करूँगा कि आप tittle को ना change करे |
How To Add Photo In Mp3 Song

Mp3 song को tag करने का ये तरीका DJ वालो के लिए बहुत अच्छा होता है और जो अपने किसी product का promotion करना चाहे उनके लिए भी बहुत अच्छा है और अगर आपकी भी कोई वेबसाइट या blog है तो भी आप उसको promote कर सकते है | आप इन सभी तरीको का इस्तेमाल अपने level पर कर सकते है |

Mp3 song में अपनी फोटो लगाने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए क्योंकि जिस एप्लीकेशन कि आज में बात कर रहा हूँ वो सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए ही available है आप उस एप्लीकेशन को यहाँ क्लिक करके downloadकर सकते है |

Mp3 Song Ko Tag Keise Kare OR How To Add Photo In Mp3 Song:-

सबसे पहले आप ऊपर दिए गए लिंक से एप्लीकेशन को download और install कर ले | आपको अगर इस लिंक से कोई प्रॉब्लम है तो आप google play store से भी download कर सकते है  google play store में Mp3 tag नाम से application download कर ले |

अब इसे open करे और आप जिस music में अपनी फोटो लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले | select करने के बाद उस song कि detail खुल जाएगी आपको जो भी change करने है आप कर सकते और last में सेव कर दे आपका song नए नाम से सेट हो जायेगा |

अगर आपको कोई picture लगानी है तो pick image पर क्लिक करके अपने मोबाइल से अपनी picture upload कर सकते है |

अब आप उस song को अपने मोबाइल में play करके देख सकते है आपके मोबाइल में आपकी लगायी हुयी picture show होने लगेगी |

● Feedburner क्या है और ये blog के लिए क्यों जरुरी है

● अपने नाम कि रिंगटोन फरे में download कैसे करे

Last Word

मैं खुद mp3 को tag करता हूँ और मेरे मोबाइल में जितने भी song है उनमे मेरी साईट के banner लगे हुए है और आपका भी अगर blog है तो आप भी एसा करके अपने blog का traffic बढ़ा सकते है | मुझे मेरे whatsapp पर बहुत लोगो ने इसके बारे में पूछा था कि mp3  song में अपनी फोटो कैसे लगते है लेकिन एसा नहीं है कि आपने एक बार अपनी photo लगा दी तो उसे कोई change नहीं कर सकता | बहुत लोग msg करते है कि क्या एसा कोई तरीका नहीं है जिससे कोई भी फोटो को change न कर सके तो उनको में बताना चाहूँगा कि एसा कोई तरीका नहीं है | अगर वो song किसी और के पास है तो निश्चित रूप से वो change कर सकता है और अपनी फोटो लगा सकता है |

● Photoshop में passport साइज़ फोटो कैसे बनाते है  

आपको मेरी आज कि ये पोस्ट How To Add Photo In Mp3 Song कैसी लगी मुझे जरुर बताये| मेरी ये पोस्ट बहुत लोगो को पसंद आएगी ऐसी में उम्मीद करता हूँ | आप इन्टरनेट की जानकारियों के लिये मेरे साथ इसी तरह से जुड़े रहे और आप अगर मेरे सभी लेटेस्ट अपने फेसबुक पर लेना चाहते है तो मेरा फेसबुक पेज लाइक कर ले जिससे नयीनकारी आपको फेसबुक पर ही मिलती रहे |

12 thoughts on “Mp3 Song में अपनी फोटो कैसे लगाये- How To Add Photo In Mp3 Song”

  1. Photo lgane ke bad yadi ye song ham whatsapp par apne doston ke pas send kren to kya unke pas bhi hmara photo jayega jab wo audio palayer me song sunege

    Reply

Leave a comment