हिंदी में टाइप करने का सबसे आसान तरीका-हिंदी में लिखे बिना नॉलेज के

android mobile में hindi typing करना बहुत से user के लिए मुश्किल काम हो सकता है| जब मेरा कोई दोस्त या मेरी साईट का विजिटर मेरे साथ whatsapp पर हेल्प लेता है तो उनको reply भी हिंदी में ही देता हूँ| मुझसे कई लोग पूछते है कि आप मोबाइल और साईट पर इतनी फ़ास्ट हिंदी टाइपिंग कैसे करते है| मुझे लगता है कि उनको शायद google indic keyboard के बारे में पता नहीं है| इसलिये आज की मेरी ये पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अपने कंप्यूटर और मोबाइल में हिंदी में लिखना चाहते है वो भी बिना किसी हिंदी नॉलेज के|Android-Mobile-Me-Hindi-Typing-Kaise-Kare

हिंदी में type करना कोई मुश्किल काम नहीं है| मैं अपनी साईट पर बहुत आसानी से हिंदी में टाइप कर लेता हूँ इसके लिए एक बार फिर से मैं google को धन्यवाद देता हूँ| कंप्यूटर में हिंदी टाइप करने के लिए आप google hindi input का सहारा ले सकते है जिससे आप बिना किसी नॉलेज के हिंदी मैं लिख सकते है| अगर android mobile की बात की जाए तो google play store पर आपको बहुत से hindi tools मिल जायेंगे जिससे आप हिंदी में टाइप कर सकते है लेकिन इन सबमे से सबसे अच्छा टूल google का google hindi input है जिसे google indic keyboard के नाम से भी जाना जाता है|

android mobile का use करने वालो के लिये ये टूल्स सबसे लाजवाब है| मैं खुद अपने एंड्राइड मोबाइल में इसी का use करता हूँ| इसके अलावा इस टूल की सबसे अच्छी बात ये है कि ये 15 से भी अधिक भाषा में उपलब्ध है जिसे आप अपनी local language के हिसाब से use कर सकते है| इस tools में आपको normal english में ही टाइप करना होता है ये अपने आप आपके word को हिंदी या आपने जो भी language select की है उसमे बदल देगा|

Download Hindi Typing Tool- For Android User

google play store से google hindi input tools जिसको अब google indic keyboard के नाम से जाना जाता है| आप इस application को यहाँ क्लिक करके download कर सकते है| इसे download करने के बाद आपको इसकी कुछ setting करनी है| जैसा कि मैंने पहले भी बताया था कि आपको इसमें बहुत सी अलग अलग language मिलेगी जिसे आप अपनी language के हिसाब से set कर सकते है|

Setup Hindi Typing Tool

setup करने के लिए सबसे पहले आप application को open करे इसके बाद enable google input tool का option आएगा आप उस पर क्लिक करे| इसके बाद अगली स्क्रीन में google hindi input tools को enable कर दे|

Mobile me Hindi typing kare
Mobile me Hindi typing kare

इसके बाद अपनी keyboard चुने| अगर आप english ही रखना चाहते है तो कोई change नहीं करे लेकिन हमे तो हिंदी में लिखना है इसलिए google indic keyboard पर क्लिक करे|

Mobile me Hindi typing kare
Mobile me Hindi typing kare

अलगी स्क्रीन में आप जिस state में रहते है या जिस language में लिखना चाहते है उस language को select करे| यहाँ पर आप सिर्फ एक language को ही चुन सकते है लेकिन english default language ही रहेगी|

● किसी भी सॉफ्टवेयर को full version में बदले इस तरीके से

at last! आप terms and condition को accept करे और get start पर क्लिक करे इसमें पहले आपको keyboard की थीम भी मिलेगी जिसे आप अपनी अनुसार रख सकते है| अब आपकी keyboard आपकी language में लिखने के लियी तैयार है|

Mobile me Hindi typing kare
Mobile me Hindi typing kare

● YouTube channel कैसे बनाये और use वेरीफाई करे

● mp3 song में अपनी फोटो कैसे लगाए- हिंदी में जाने

Download hindi input for computer

अगर आप कंप्यूटर में हिंदी लिखना चाहते है तो आपको यहाँ क्लिक करके कंप्यूटर की लिए एक सॉफ्टवेयर download करना होगा| इसके बाद बस आपका keyboard हिंदी में लिखने के लिये तैयार है|

जब आप सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करेंगे तो आपसे आपकी preferred language पूछी जायेगी जिसमे से आप जितनी चाहे उतनी language select कर सकते है|

अब आप जब काही भी टाइप करे तो आप alt+shift दबाकर अपनी भाषा बदल सकते है|

हम आशा करते है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी होगी| आप इस पोस्ट को शेयर जरुरर करे और इन्टरनेट और मोबाइल की जानकारियों के लिए मेरे साथ जुड़े रहे| आप अगर फेसबुक से मेरे latest update लेना चाहते है तो मेरे फेसबुक पेज  को जरुर लाइक करे| आप यहाँ क्लिक करके मुझे ट्विटर पर भी follow कर सकते है|

3 thoughts on “हिंदी में टाइप करने का सबसे आसान तरीका-हिंदी में लिखे बिना नॉलेज के”

  1. सर मै अपने नाम की डी जे बेवसाईट कैसे बनाऊ क्रप्या आप मुझसे संपर्क करले

    Reply

Leave a comment