Kya Mobile Se Banaya Hua Blog Success Ho Sakta Hai ? Mobile Blogger Ke Fayde Aur Nuksan

Mobile Blog बनाकर क्या आप पैसे कमा सकते है? mobile blog बनाकर क्या हम मोबाइल से ही blogging कर सकते है? मोबाइल से ब्लॉग को manage करना कितना आसान है? कुछ ऐसे ही सवाल आपके मन में भी होंगे| नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका मेरी आज के इस टॉपिक पर| आज मेरी ये पोस्ट उन लोगों के लिये काफी फायदेमंद होगी जो मोबाइल से blogging करते है या फिर करने की सोच रहे है|mobile blog

आज इन्टरनेट ने हमें लगभग सब कुछ दिया है और जब से इन्टरनेट पर ये blog name आया है तब से इसने इन्टरनेट पर काफी कुछ बदल दिया है| आज ब्लॉग्गिंग करना सबके लिये एक जरुरी काम सा हो गया| जो भी person इन्टरनेट के बारे में थोडा बहुत नॉलेज रखता हो उसके लिये ब्लॉग बनाकर उसे लाइव करना कोई मुश्किल काम नहीं है| आप बड़ी ही आसानी से और थोड़े समय में ही अपना ब्लॉग बना सकते है वही दूसरी और ब्लॉग्गिंग में Arshad Noor जैसे छोटे बच्चे भी आज ब्लॉग के बारे में इतना कुछ जान चुके है कि अब इनके द्वारा सिखाये गए लोग इस field में रहे है|

तो सोचिये कि क्या सच में ब्लॉग बनाना इतना आसान है ?

आज सभी के पास अपना android मोबाइल है और आप इसकी मदद से अपना ब्लॉग बना सकते है लेकिन मोबाइल से बनाया हुआ ब्लॉग क्या लम्बे समय तक टिक सकता है? क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना संभव है? आज मैं आपको मोबाइल से blogging करने के फायदे और नुकसान बताऊंगा जिसके बाद आप खुद फैसला करेंगे कि क्या सच में ऐसा संभव है या नहीं?

लेकिन अगर आपने अब तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो आप मेरे इन आर्टिकल को पढ़कर आज ही अपना ब्लॉग बना सकते है

इन्हें भी पढ़े –

ऊपर दिए गए सभी आर्टिकल को पढ़कर आप कुछ हद तक blogging के बारे में जान सकते है और अपना ब्लॉग बना सकते है और अधिक जानकारी के लिये आप google पर how to create a blog site या how to setup a blog search कर सकते है|

तो चलिए सबसे पहले देखते है कि Mobile Blog बनाने के फायदे (Advantage) क्या है

New Post Ideas जल्दी मिल जाते है

मुझे मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने का सबसे बड़ा advantage यही लगा क्योंकि अगर हम computer का use करते है तो हमें इसके लिये special टाइम देना होता है लेकिन मोबाइल में ऐसा कुछ नहीं है| मोबाइल हमेशा आपके साथ होता है और आपको अगर किसी भी टॉपिक को search करना है तो आप तुरंत अपना ideas निकाल सकते है या उस टॉपिक के बारे में research कर सकते है| एक बार आपको अपनी पोस्ट का tittle मिल जाए तो आप आसानी से अपनी पोस्ट लिख सकते है|

इसके अलावा आप जब भी कहीं खाली टाइम बैठे हो आप किसी भी ब्लॉग को पढ़ सकते है या जो कुछ जानना चाहते हो वो आसानी से जान सकते है|

Blog पर कभी भी और कहीं भी काम किया जा सकता है

मैंने सुना है कि लोग कहते है कि मैं 50% blogging मोबाइल से ही करता हूँ मुझे ये बात पहले सही नहीं लगी क्योंकि मोबाइल से blogging करना इतना भी आसान नहीं है लेकिन अब हो गया है| अगर आपके पास अपना smartphone और इन्टरनेट connection है तो आप जब भी कहीं टाइम मिले आप blogging कर सकते है| mobile blog का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसके लिये आपको कभी भ special जगह पर जाने की जरुरत नहीं है जबकि अगर आप computer से blogging करते है तो आपको इसके लिये पहले से तैयारी करनी होगी जिसमे आपका कीमती वक़्त जाया हो सकता है

आप स्कूल में, खेल के मैदान में, होटल में, बस में जब भी जाए अपनी पोस्ट को लिख सकते है

आपको एक interesting बात बताऊ- मैं खुद blogging के लिये लैपटॉप का use करता हूँ लेकिन जो पोस्ट आप पढ़ रहे है वो मोबाइल से ही टाइप कर रहा हूँ because अभी मैं shop पर हूँ और जब यहाँ लाइट नहीं होती है तब खाली समय में मैं अपनी पोस्ट लिख लेता हूँ|

किसी भी समय blog को एनालाइज कर सकते है

हमें अपने blog पर हर समय active रहना जरुरी है क्योकि आपके मोबाइल में user के comment आते रहते है और किस टाइम कितने user अभी साईट पर active है इसके बारे में भी जानकारी रखनी पड़ती है| आप मोबाइल से इन सभी पर नजर रख सकते है|

आप अगर adsense का use करते है तो मोबाइल से आप अपने adsense की रिपोर्ट चेक कर सकते है और अगर कोई invalid activity पर नजर रख सकते है| आपके ब्लॉग के लिये ये point सबसे important है| हमें अपने adsense की रिपोर्ट को समय समय पर चेक करते रहना चाहिये|

इसके अलावा आप जितने समय साईट पर active रह सकते है रहने का प्रयास करे क्योंकि इससे आपको बहुत फायदा होने वाला है| इससे आपका खाली समय भी बर्बाद नहीं होगा|

Application की help से Blog को Manage कर सकते है

किसी भी वेबसाइट की अगर कोई android application मिल जाए तो मेरा मानना है कि ये सभी के लिये बहुत फायदेमंद होती है| यही बात blogging में भी लागू होती है| अगर आपका ब्लॉग wordpress पर है तो आप इसे application की हेल्प से manage कर सकते है|

wordpress blog को android app से manage करने से आपके लिये बहुत हद तक blogging आसान हो जाती है क्योंकि आप इसमें आसानी से पोस्ट लिख सकते है और अपनी पोस्ट में images और internal link आसानी से लगा सकते है

Extra Tip – आपके मोबाइल में wordpress app जरुर install होनी चाहिये

Post complete करने में कम टाइम लगता है

normal सी बात है कि आप जितने ज्यादा समय तक अपने mobile blog पर active रहेंगे आप उतना ज्यादा उस पर काम कर सकते है इससे आपकी पोस्ट जल्दी टाइप हो जाती है जिससे आप उसे जल्दी लाइव कर सकते है| मैं जब मोबाइल से blogging करता था तब मुझे नयी पोस्ट लिखकर उसे publish करना कोई मुश्किल काम नहीं था और मैं सिर्फ एक घंटे में ही पोस्ट को publish कर देता था

इसके अलावा आप जब भी टाइम मिले किसी और पोस्ट को भी लिख सकते है अगर आपको लगता है कि कोई और टॉपिक पर आप बेहतर लिख सकते है तो आप उस पोस्ट को छोड़कर दूसरी पोस्ट भी लिख सकते है

computer से आप अपने समय के मुताबिक़ पोस्ट को टाइप करते है लेकिन आप इसमें लम्बी पोस्ट को आसानी से और जल्दी टाइप कर सकते है

इन्हें भी पढ़े –

वहीँ मोबाइल से mobile blog बनाकर blogging करने की कुछ DisAdvantage भी है वो भी आपको जानना बहुत जरुरी है टी आइयेब जानते है कि mobile blog के क्या नुकसान है

Display का Size कम होता है

आपके मोबाइल की 5 इंच की स्क्रीन और computer की 15 इंच की display में बहुत फर्क है| सबसे बड़ा नुकसान यही है कि मोबाइल में स्क्रीन छोटी होने के कारण हमेशा यही प्रॉब्लम रहती है कि हमें पोस्ट लिखने और इसके सभी option use करने में बहुत प्रॉब्लम होती है क्योंकि वो हमें दिख नहीं पाते जबकि computer में ऐसा नहीं होता है

computer में हमें अपना wordpress और blogger का dashboard पूरा दिखता रहता है जिससे सभी editing और सभी feature स्क्रीन पर दिखायी देते रहते है

ये सिर्फ एक problem है इसलिए हम इसे कोई बड़ी disadvantage नहीं कह सकते क्योंकि मैंने भी मोबाइल से ही ब्लॉग बनाया था और इससे ही अपने ब्लॉग को manage करता था हालांकि जितना आसान computer में होता है उतना मोबाइल में नहीं होता

Internal Link लगाने में Problem होती है

मैंने अपनी पहले कि पोस्ट जिसमे मैंने बताया था कि wordpress ब्लॉग में seo friendly पोस्ट कैसे लिखते है उसमे भी बताया था कि पोस्ट में internal link कितने important होते है इसी internal लिंक को मोबाइल से लगाने में बहुत प्रॉब्लम होती है

मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने से जब हम internal link add करते है तो वो page हमारी मोबाइल की स्क्रीन पर फिट नहीं हो पाता इसलिए linking नहीं कर सकते और बिना लिंक के पोस्ट लिखने से वो पोस्ट अधूरी मानी जाती है

computer में internal link लगाना बहुत ही आसान है खासकर wordpress में| आपको जिस word में लिंक add करना है उसको select कर ले और link वाले option में जाकर अपनी पसंद का लिंक लगा दे आसानी से लिंक add हो जाता है|

यही काम blogger में होता है blogger में भी आप आसानी से लिंक add कर सकते है

Extra Tip – अगर आप भी mobile blog से blogging करते है और आपको भी ये problem आती है तो आप इसके लिये wordpress की android app का use करे और वहां से लिंक add करे आप आसानी से लिंक लगा सकेंगे

बहुत बड़ी पोस्ट लिखने में Problem होती है

आप कितना मानते है कि मोबाइल से लम्बी पोस्ट लिखी जा सकती है? मैं नहीं मानता क्योंकि मोबाइल से पोस्ट लिखते समय अगर आपकी पोस्ट 600-800 word की हो जाए तो आपको लगेगा कि आपकी पोस्ट बहुत लम्बी हो चुकी है अब इसमें लिखने को कुछ नहीं है लेकिन computer में ठीक इसका उल्टा होता है| यकीन मानिये मैं जब से computer से पोस्ट लिखने लगा हूँ मेरी पोस्ट को शुरू होने में 400 word से ज्यादा लग जाते है

आप मेरी blog पर भी देख सकते है जो मेरी पहले की पोस्ट है वो सब 600-700 word की है लेकिन अब मेरी कोई भी पोस्ट 1700-2000 word के बीच होती है और ये सब computer की वजह से possible हो सकता है मोबाइल से नहींmobile blog post

दूसरी बात जितनी देर में आप मोबाइल से पोस्ट लिखते है वही पोस्ट आप अगर computer से लिखेंगे तो आपका आधा समय बच जायेगा

इन्हें भी पढ़े –

Picture को अच्छे से Edit नहीं किया जा सकता

किसी भी ब्लॉग में use की गयी उसकी फोटो बहुत कुछ बताती है इसलिए सभी यही कहते है कि आप ब्लॉग में जीतनी हो सके unique और अच्छी फोटो क use करे क्योंकि कोई भी विजिटर उस फोटो को देखकर ही आपका आर्टिकल समझ जाता है लेकिन मोबाइल में एक problem है|

मोबाइल में आपको कोई भी अच्छा photo editor app नहीं मिलेगा जिसे आप अच्छी फोटो बना सकते है हालांकि फोटो editor app वैसे तो बहुत है लेकिन जो blogger के काम आ सके ऐसे बहुत कम है जिससे आप अपने ब्लॉग में अच्छी फोटो नहीं बना पाते example के लिये आप मेरे ब्लॉग की कोई भी पुरानी पोस्ट को open करके देख सकते है जो 2016 में publish की गयी थी|

computer में आपको एक से बढ़कर एक फोटो को edit करने वाले मिल जाते है आप किसी का भी use करके अपने मुताबिक़ फोटो बना सकते है जैसे – Snagit , PhotoScape

Extra Tip- मैं अपने ब्लॉग की सभी picture PhotoScape से edit करता हूँ आप भी इसका use कर सकते है ये lifetime के लिये free टूल है

Screenshot मोबाइल से कामयाब नहीं है

अगर आपका ब्लॉग tecnical subject पर है तो आपके लिये screen capture करना बहुत जरुरी है क्योंकि हमें एक टॉपिक के लिये कम से कम 7-8 picture का use करना होता है अगर आप मोबाइल से screenshot लेते है तो वो बिलकुल भी सही नहीं रहता जबकि computer में आप एक अच्छा screen shot ले सकते है और उसे edit करके अपने ब्लॉग में use कर सकते है| मोबाइल से लिये गए screenshot से आप clear picture नहीं दिखा सकते जिससे सभी को ये पता चल जाता है कि ये मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने वाला है|

Extra Tip – मोबाइल से स्क्रीन capture करने के लिये आप lock button और volume down button को एक साथ दबाये और computer में स्क्रीन capture करने का बटन आपको आपकी keyboard में मिल जायेगा उसे दबाये और फिर paint tool में जाकर उसे paste करके save कर ले| Done!

इन्हें भी पढ़े –

Conclusion

तो दोस्तों ये थे मोबाइल से blogging करने के फायदे और नुकसान| अब आपको फैसला करना है कि आपके लिये mobile blog best है या फिर computer से blogging करना|

आप ज़रा सोचिये कि क्या आपने कभी देखा है कि कोई mobile blog बनाकर खूब पैसे कमा रहा है और अगर कोई कहता है कि हाँ मैं हूँ तो आप गलत है क्योंकि अगर ये सच होता और वो पैसे कमा रहा होता तो वो सबसे पहले computer ही खरीदता 

अगर मुझसे पूछा जाए कि क्या मोबाइल से ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए जा सकते है तो मैं कहूँगा – “नहीं मोबाइल से आप ब्लॉग तो बना सकते है लेकिन पैसे नहीं कमा सकते

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी ये पोस्ट mobile blog से blogging की जा सकती है पसंद आई होगी आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके|

29 thoughts on “Kya Mobile Se Banaya Hua Blog Success Ho Sakta Hai ? Mobile Blogger Ke Fayde Aur Nuksan”

  1. sir tell me,
    m mobile se blogging krna chahta hu i know ye bhut hard h bt time 1 year lge ya 2 year but sir kya m itna earn kr skta hu mobile blogging se ki m ek computer le sku ? please tell me .

    Reply
    • हाँ बिलकुल कर सकते हो | मैंने भी यही किया था और लगभग 2 साल सिर्फ मोबाइल से ही ब्लॉग्गिंग की थी

      Reply
  2. jankari dene k liye bhut sukriya, lekin kya mujhe aap y bta sakte hain ki agr koi mobile se blogging krta h to wo paise kaise nahi kama payga or y chiz computor se kaise possible hogi

    Reply
    • कंप्यूटर से किसी भी काम को करना आसान हो जाता है और मोबाइल में कुछ ऐसी चीजे होती है जो कंप्यूटर में आसानी से हो जाती है जिससे कि हमारा बहुत सा टाइम बच जाता है

      Reply
  3. आपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग के advantage & disadvantags बहुत ही सरल तरीका से बताया है मै भी मोबाइल से ही ब्लॉग्गिंग करता हूं अभी ब्लॉगर पे मेरा ब्लॉग है आप एक बार चेक करके बताए की कैसा है

    ये सच है की मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना काफ़ी मुश्किल है

    Reply
    • आपने homepage पर बहुत ज्यादा ads लगाये हुए है इसे कम कीजिये नहीं तो विजिटर पर नेगेटिव effect पड़ेग

      Reply
  4. Hi Dev,
    It is an impressive post. I too have thought of blogging on my mobile multiple times.
    As you exhibited the drawbacks were clearly true in my case.
    Thanks a ton for writing this. Will keep visiting you for more interesting posts like this.

    Regards
    Lokesh Kapoor

    Reply
  5. Aap kahte ho ki endroid mobile se blogging karke paisa nahi kamaya ja sakta hai but Maine aise kai blogger ko dekha hai endroid mobile se hi blogging karke achcha paisa kama rahe hain han thoda tough jaroor hai but aisa nahi ki endroid se paisa nahi kamaya JA SAKTA HAI. aap galat information kuin de rahe ho….

    Reply
    • अच्छा होता कि आप उन logo का नाम भी बताते जो मोबाइल से bloging करते है और अच्छे पैसे भी कमा रहे है और हाँ अगर कोई अच्छा कमा रहा है और वो भी मोबाइल से तो कौन नहीं चाहेगा कि उसके पास एक computer हो जिससे काम ज्यादा आसान हो जाता है|
      रही बात गलत जानकारी देने कि तो मैं तो ये बात मान ही नहीं एकता कि मैंने कुछ गलत कहा है और अगर आप सही है तो किसी एक का उदाहरण दीजिये जिससे आप सच साबित हो सके

      Reply
  6. मे अपने ब्लॉग में मोबाइल से फोटो उपलोड कैसे करू कोशिशि की लेकिन हो नहीं प रहा जबकि कंप्यूटर से अपलोड हो जाता है

    Reply
    • आप मोबाइल में chrome browser use करो और अपनी साईट को desktop mode में open करके फोटो अपलोड कर लो हो जायेगी

      Reply
  7. मैं मोबाइल से ब्लॉगिंग करने में सक्षम नहीं हूं। बहुत परेशानी होती है। वैसे जो मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हैं वो सच में काबिले तारीफ है।

    Reply
    • मोबाइल से ब्लॉगिंग करना सच मे बिल्कुल भी आसान नही है और जो लोग ऐसा करते है वो बस वही लोग होते है जो सच मे ब्लॉगिंग को एक जुनून समझते है

      Reply
    • धन्यवाद।
      ब्लॉगर पर होते हुए भी आपने काफी अच्छा डिजाइन कर रखा है

      Reply
  8. Bahut Acchi Post Hai sir … waise mobile se blogging karna koi aasaan kaam nhi hai … kyunki me personally try kr chuka .mein bhi mobile se blogging karta hu..ads lagane me ,template editing me bahut dikkat hota hai …

    Reply
    • मुझे पता है कि मोबाइल से ब्लॉगिंग करना कोई आसान नही है क्योंकि मैं भी मोबाइल से ब्लॉगिंग कर चुका हूँ। इसलिये सब कुछ अच्छे से जानता हूँ। आप ऐसे ही अपने जुनून को बनाये रखे

      Reply
  9. Sbse pehle me un sabhi bloggers ko salute karta hun jo mobile se blogging karte hain… kyonki mobile par blogging karna computer par blogging karne se bahut jyada hard work hota hai… computer par easily sabhi kaam ho jaate hai but mobile par thoda time jyada lagta hai.

    Baise aapne bahut hi acchi tarah se sabhi adavantages, disadvantags and solutions ko btaya. keep sharing ~

    Reply
    • ये बात मैं पोस्ट में भी लिखने वाला था कि जो लोग मोबाइल से ब्लॉगिंग करते है वो सिर्फ वही लोग होते है जिनमे जुनून होता है।

      कमेंट करने के लिये शुक्रिया

      Reply

Leave a comment