इन्टरनेट के जरिये पैसा कमाने के 4 सबसे अच्छे माध्यम- Best Way To Make Money With Internet

How to make money online आपने ये आर्टिकल तो कहीं ना कहीं जरुर पढ़ा होगा और आजकल इन्टरनेट से online money earn करने में लो विश्वास भी करने लगे है| आज हम भी इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि- How to make money online. आॅनलाइन पैसा कमाने के लिए आजकल बहुत सारे तरीके है । आज हम उस युग में नही जहाँ पर बस नौकरी ही एकमात्र सहारा हो और इसी भरोसे पर लोगो कि आधी से ज्यादा उम्र निकल जाये। अगर आज आप के अन्दर हुनर है तो आप घर पर बैठे-बैठे ही इंटरनेट के जरिए आॅनलाइन काम करके पैसा कमा सकते है|How to make money online

इन्टरनेट से online money earn करने के लिये आपके पास कुछ बेसिक साधन होने चाहिये जैसे-एक लैपटाॅप और इंटरनेट connection. ये चीजे लगभग हम सभी के पास होती है बस हमें इसका सही जगह पर इस्तेमाल करना आना चाहिये| तो आप भी अगर earn money online के बढ़िया तरीको के बारे में जानना चाहते है तो आपको मैं टॉप और पॉपुलर 4 तरीको के बारे में बताने वाला हूँ जिसका use भी आप आसानी से कर सकते है|

Ways To Make Money Online – How to make money online

  1. Earn Money With Teaching
  2. Make Money With Singing
  3.  Make Money With Your Writting Skill
  4. Make Money Fast With Affiliate Marketing (Best Way I Recommanded)

Teaching

How to make money online with teaching

क्या teaching के जरिये ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है ?

Yes, अब आप teaching भी ऑनलाइन कर सकते है और इसके जरिये इन्टरनेट से online money earn कर सकते है|

अब तक हमने teaching का एक ही माध्यम देखा था जिसमे हम स्वंय स्कूल जाकर ही बच्चो को पढा सकते थे। किन्तु अब ऑनलाइन भी पढ़ाया जा सकता है। कुछ साइट ऐसी होती है जिसमें आप अपना नाम राजिस्टर करके अपने विषय के बारे में घर बैठे-बैठे पढा सकते है। गाॅंव-गाॅंव, गली-गली आप ट्यूशन पढा सकते है और कही भी घूमे बिना आप घर पर इंटरनेट के जरिये पैसे कमा सकते है।

आज के इस युग में इंटरनेट जो क्रान्तिकारी बदलाव लाया है उसने हमारे देश व दुनिया को नये मुकाम पर पहुॅंचा दिया है। इंटरनेट से आज सारी सुख-सुविधा हमें घर बैठे मुहाइया हो गयी है। आप अपनी नौकरी के साथ-साथ इंटरनेट के जारिये ट्यूशन पढा सकते, बस अपको थोडा बहुत कम्पयूटर का ज्ञान होना चाहिए व उसे चलाना आना चाहिए। How to make money online

Singing

How to make money online with singing

मुझमे singing का हुनर है और मैं अपने इस हुनर को दुनिया के सामने लाना चाहता हूँ लेकिन मैं चाहता हूँ कि मुझे इसके बदले कुछ पैसे भी मिल जाये क्या ये ऑनलाइन संभव हो सकता है ?

अगर सच में आपका भी यही सवाल है तो मेरा उत्तर है कि Yes, It’s Possible.

आप के अन्दर अगर गाने का हुनर है तो आप घर के अन्दर बैठ-बैठे इस हुनर को दुनिया के सामने ला सकते है और दुनिया भर में आप अपने नाम के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते है। कोई भी व्यक्ति जो नौकरी करता हो या कोई हाउस-वाइफ हो, कोई टीन-एजर हो कोई बुजर्ग हो, कोई भी हो, जो अपना हुनर दिखाने में नाकामयाब रहा हो वो अपनाी उम्मीदो को नया अयाम दे सकता है। How to make money online

आप अपने गाने की वीडियो बना सकता है और उसे सारी दुनिया तक पहुॅंचा सकते है । आपको बस सबसे पहले ऐसी साइटों मे आपने अकाउंट बनाना है जो वीडियो दिखाते हो फिर आप अपने गाने की विडियो बनाकर उन साइटों पर upload करके उस विडियो को दुनिया तक पहुॅंचा सकते हो। आपकी वीडियो जितने लोग देखगे, उतना पैसा आपके पास आयेगा और आप घर बैठे ही पैसा कमा सकते है । इसी के साथ आप फेम भी पा सकते है। अपका हुनर सारी दुनिया देख सकेगी और आपको दुनिया जान सकेगी। पैसा कमाने का ये एक बहुत अच्छा तरीका है।

विडियो अपलोड करके पैसा कमाने के मामले में आप सबसे ज्यादा पॉपुलर youtube पर अपना अकाउंट बना सकते है और अपने गाने को अपलोड करके How to make money fast इस सवाल का जवाब पा सकते है| यहाँ पर मैं आपको कुछ जरुरी लिंक दे रहा हूँ जो आपकी हेल्प करेंगे|

Writting

How to make money online with write

मुझे लिखने का बहुत शौक है और मैं इसे ही अपना करियर बनाना चाहता हूँ क्या मैं ऑनलाइन किसी पर विश्वास कर सकता हूँ और क्या मैं किसी और के लिये लिख सकता हूँ ?

Yes, आजकल बहुत से लोग ऐसा कर रहे है| आप भी कर सकते है और ऑनलाइन कई तरह के काम कर सकते है|

यदि आप के अन्दर लिखने का हुनर है तो आप अपने लिखने के इस काम से इंटरनेट के जरिये भी पैसा कमा सकते है । इसके लिए आप की typing speed अच्छी होनी चाहिए और आपको भाषा का ज्ञान होना चाहिए । आप हिंदी व अंग्रेज़ी या जो-जो भाषाएँ आपको आती हैं, उनमें लिख सकते हो । आपको बस ऐसी वेबसाइड मे रजिस्टर करना होगा जो आॅनलाइन इस तरह का काम करवाती हो ।

यूँ तो बहुत सारी साईट हैं जहा आप content writter के तौर पे काम कर सकते है लेकिन बहुत कम ऐसी साइटें हैं जिनमें भारतीयों को एकदम व निरंतर काम मिलता रहेगा । ऐसी एक साइट है – Contentmart.com । ये एक ऐसी वेबसाइट है जो विशेषकर Indian Content Writer के लिए बनी है । इसमें विश्व भर के Clint अपने Order डालते है और राइटरों को काम की कमी नहीं होती इसमें । आपको हिंदी, तेलुगु, बंगाली तथा अन्य हिंदुस्तानी भाषाओं मे लिखने का काम भी मिल सकता है।

आप खुद का एक ब्लॉग बनाकर अपने प्रिय विषय मे भी लिख सकते हो यदि अपको कविता लिखने का शौक है तो आप कविताये लिख सकते है, आप कहानियों, उपन्यास, सच्ची घटनाओं को लिखकर या कोई हास्य प्रसंग लिखकर घर बैठे -बैठे पैसा कमा सकते हो।

अगर अपको गाने लिखने पंसद है तो भी और जैसे अपको फिल्मो कि स्क्रीपट लिखने का शौक है तो भी आप किसी इस तरह का ब्लाॅग बना सकते है। इस तरह आप लाखो रूपये कमा सकते हो क्योकि जब अपके बलाॅग पर लाख तक के विजिटर हो जाएंगे तो आप को पैसा मिलने लग जायेगा और आप घर बैठे-बैठे कमा सकते है । ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते है जो आपकी काफी हद तक हेल्प करेगा|

Affiliate Marketing

How to make money online with affiliate marketing

ये आज के समय में सबसे पॉपुलर तरीका है सबसे तेजी से पैसे कमाने का| इसमें आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने लोगों या ऑनलाइन कही भी sell करवाना होता है और किसी भी सफल sell के बदले में आपको इसका कमीशन दिया जाता है| ये कमीशन per sell 10 रुपये से लेकर 4000 तक का हो सकता है|

आप अगर कोई व्यापार करना चाहते है तो आप की रूचि के अनुसार व्यापार को करने और उसे आसान बनने के ideas इंटरनेट से मिलते है। affiliate marketing भी आॅनलाइन कार्य करने का हिस्सा है इसमें आपको प्रोडक्टस को बेचना नही है बल्कि इसमे आपको बस प्रोडक्ट्स की वेबसाइटस मे अकाॅउंट बनाना होगा। उन प्रोडक्टस के विज्ञापन के कोड को अपने ब्लाॅग में लगाना होता है।

अब अपके ब्लाॅग में उनके विज्ञापन आने शुरू हो जाते है और कोई भी विजिटर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो वह विजिटर उस कम्पनी की वेबसाइट पर चला जाता है और वो कम्पनी के प्रोडक्टस को खरीद लेता हैं तो तब वो कम्पनी अपको उस प्रोडक्टस की कीमत का 5 से 50 प्रतिशत या उससे भी ज्यदा,आपके अकांउट में भेज देती है। आप इस तरह घर बैठे पैसा कमा सकते है इनटरनेट के जारिये बस आपके पास एक लैपटाॅप होना चाहिए और इनटरनेट को उपयोग कैसे करना है आना चाहिए। पर आपको उस कम्पनी के रिव्यू पहले देख लेने चाहिये। ताकि आप गलत जगह अपनी मेहनत ज़ायर ना करे। How to make money online

Conclusion

तो दोस्तों ये कुछ बेसिक तरीके थे जिससे आप ऑनलाइन पैसे आसानी से कमा सकते है| उम्मीद करता हूँ आपको मेरा आज का ये आर्टिकल “How to make money online” आपको पसंद आया होगा आप मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में share जरुर करे जिसे उनको भी इस काम की जानकारी के बारे में पता चल सके और वो भी इन्टरनेट के इन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको को और भी अच्छी तरह से जान सके|

9 thoughts on “इन्टरनेट के जरिये पैसा कमाने के 4 सबसे अच्छे माध्यम- Best Way To Make Money With Internet”

  1. Dear Sir, Me blogging shuru karna chahta hun or iske liye mere man me kuchh sawaal hai.. I hope ki ap meri madad jarur karenge…..

    1. Sir me apne Blog post ko HINDI me kaise likh sakta hun Laptop or Mobile dono ke liye bataye jaise ki Hinglish me Type karne par Hindi me likha jaye..
    2. Kya me apne WordPress blog me free theme use kar sakta hun?? Agar kar sakte hain to kon sa use karna chahiye Tech blog ke liye kuchh naam bataye…
    3. Ek new wordpress blog ke liye hosting kaha se buy karun jo kam kharch me achha ho jaye…
    4. Blog Post me kitne Size ka image use karen jisse site kli loading speed par koi fark na pade???
    5. Roj kam se kam kitni der blogging karni chahiye? Blogging ka time table kya hona chahiye??

    Reply
    • 1. किसी भी हिंदी इनपुट टूल जैसे कि मोबाइल के लिए Google Indic Keyboard और लैपटॉप के लिए Google Hindi Input Tools का use कर सकते हो
      2. हाँ कर सकते हो , फ्री थीम में सबसे बेस्ट है Ribbon Theme. इस थीम को मैं खुद use कर चूका हूँ
      3. आप यहाँ क्लिक करके इसकी जानकारी ले सकते है
      4. कम से कम 40KB का होना ही चाहिए
      5. फिक्स नहीं है पर अगर आप नये है तो कम से कम 5-6 घंटे आपको काम करना होगा

      Reply
  2. मेरे लिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी रहा है.

    Reply
  3. आपने बहुत ही अच्छा लिखा है आपकी लिखवाट का अंदाज ही कुछ ओर है

    Reply

Leave a comment