Android Mobile से Animation वीडियो कैसे बनाये- Best Android Software

आजकल लगभग सभी user के पास अपना android mobile है और आप android मोबाइल पर दिन भर में बहुत से काम करते होंगे। जैसे- Facebook,whatsapp,blogging। आपने अपने android मोबाइल में बहुत से application भी install कर रखे होंगे जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार use करते होंगे। आपके android mobile के इन्ही application में आज मैं एक और application को add करना चाहता हूँ जो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि आप इसका use जरूर करना चाहेंगे। आपको आज मैं एक ऐसी application देने वाला हूँ जिससे आप अपने मोबाइल में cartoon movie (Animation video) बना सकते है।animation video

Cartoon Movie(Animation Video) के बारे में आपने जरूर सुना होगा और आप अपने देखी भी होगी मुझे भी cartoon movie बहुत पसंद थी लेकिन अब समय आ गया है जब हम खुद अपनी Animation Video बना सकते है वो भी फ्री में।

मैं काफी दिनों से सोच रहा था कि आपको इस application का लिंक दिया जाए जिससे आप भी animation video बनाकर अपने दोस्तों के साथ मजे कर सकते है। आज भी animation video का you-tube पर बहुत तेजी से प्रचलन हो रहा है क्योंकि उसमें copyright जैसा कोई issue नही होता तो आप भी अगर YouTube के लिये animation video बनाना चाहते है तो आप इस application का use करके बना सकते है।

दरअसल animation video या cartoon movie बनाने के लिये बहुत बड़े software का use किया जाता है जिसके लिये special training की आवश्यकता होती है। कहने का सीधा सा मतलब है कि जितना बड़ा सॉफ्टवेयर होगा उतनी ही ज्यादा उसमे editing और quality दिखेगी। मैंने you tube पर एक चेंनल देखा था जो पूरी तरह से animation video से भरा हुआ है और वो हर तरह का knowledge उस पर शेयर करते है। वो लोग animation video को इतने अच्छे से बनाते है कि देखकर ही मजा आ जाता है। आप उस channel को यहाँ क्लिक करके देख सकते है|

तो चलिये हम सीधे अपने टॉपिक पर आते है। मैं जिस application की बात कर रहा हूँ वो पहले कभी Google play store पर available थी लेकिन किसी कारणवश अब वो आपको google play store पर नही मिलेगी लेकिन किसी और store पर मिल जाएगी। आप उस application को यहाँ क्लिक करके download कर सकते है।

मोबाइल से animation video कैसे बनाये

इस 32 MB की application को download करने के बाद आप इसे install करके open कर ले। open करने के बाद create पर क्लिक करे|animation video create

क्लिक करने के बाद आपका dashboard open हो जाएगा। इसमे आप अपनी पसंद के अनुसार editing कर सकते है।

इस एप्लीकेशन से आप क्या कर सकते है-

आप चाहे तो अपने हिसाब से hair style choose कर सकते है।

आप अपने हिसाब से कपड़े बदल सकते है।

स्किन का colour change कर सकते है।

अपनी voice को record करके use उसकी भाषा मे बदल सकते है।

character का gender बदल सकते है।

अपने mood के हिसाब से इमोजी उसे कर सकते है। इसमें बहुत से option आते है।

किसी भी picture का background बदलकर अपने हिसाब से set कर सकते है।

character का head(सिर) अपने हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते है।

character की पेंट बदल सकते है।

आँखों का colour बदल सकते है।

character को जूते अपने हिसाब से पहना सकते है।animation video dashboard

इसके अलावा भी बहुत सारे fun इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाएंगे। यह application free और paid दोनों platform पर उपलब्ध है। आप अगर इस application को थोड़े बहुत professional के तौर पर use करना चाहते है तो आपको इसे premium version में change कर लेना चाहिये क्योंकि free version में आप सिर्फ 30 second तक का message ही record कर सकते है। अगर आप premium में बदल लेते है तो आप इस लिमिट को बढ़ा भी सकते है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी ये application पसंद आई होगी। अपने विचारों से मुझे अवगत जरूर करवाये। आपको अगर ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने social media पर शेयर जरूर करें।

13 thoughts on “Android Mobile से Animation वीडियो कैसे बनाये- Best Android Software”

    • सबसे नीचे शेयर करने का option है वहां से शेयर करो और डाउनलोड कर लो

      Reply
  1. आपका ये पोस्ट मुझे बहुत पसंद आया । thanks for sharing.keep visiting
    Hindiradar.com

    Reply
  2. आप बहुत बढ़िया तरीके से लिखते हो क्या आप मेरे ब्लॉग चेक करके बता सकते है मेरा ब्लॉग में क्या कमी है।
    http://www.bloggingkeeda.com

    Reply
  3. Aapne mobile se animation banane ke bare me bahut hi accha jankari share kiya hai. Mujhe yah post bahut pasand aaya aur mujhe aapke blog ka designing bahut hi jyada accha laga. Sir i am also blogger agar mere liye koi sujhao ho to jarur bataye my website link is https://gyanhunt.com

    Reply
    • धन्यवाद बिटू कुमार जो आपको हमारा ब्लॉग और उसका डिज़ाइन पसंद आया। आपके ब्लॉग का डिज़ाइन भी बहुत अच्छा है। keep blogging

      Reply
    • Sir,aap to best hai par isme ek se jyeda carecter sath nahi le pate.
      Koi asi App bato just like A plotagoan but free.

      Reply

Leave a comment