अपने हर दिन को एक सफल दिन कैसे बनाये – सफलता से जुडी कुछ बातें

नमस्कार दोस्तों, सोच रहा था कि इन दिनों हर किसी ब्लॉगर के लिए ब्लॉग्गिंग के मामले में कुछ भी सही नहीं जा रहा है और हर दिन  ब्लॉगर Demotivate होते जा रहे है जो कि सही नहीं है| अगर आप भी उनमे से ही एक है तो सच में आप बहुत गलत कर रहे है| मैंने एक बार इसके बारे में भी पोस्ट लिखी थी कि आप अपने आपको ब्लॉग्गिंग में demotivate होने से कैसे बचाये आप यहाँ क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते है जो निश्चित रूप से आपके लिये सही रहेगा|

आप चाहे ब्लॉग्गिंग कर रहे हो या फिर किसी और field में work कर रहे हो हर किसी field का एक नियम होता है कि उसमे उतार चढाव आते रहते है| यहाँ तक हम कह सकते है कि फायदा और नुकसान किसी भी सिक्के के दो पहलु है और हमें अपने business में इन दोनों को ही स्वीकार करना होगा|har din safal kaise bane

अब बात ये है कि अगर हम लगातार असफल हो रहे है और हमारी लाइफ में हम बुरी तरह से Demotivate हो चुके है तो ऐसे समय में क्या किया जाए ?

बस समझ लीजिये कि आज के इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करने वाले है कि ऐसे मुश्किल समय में हमें क्या करना चाहिये| हर समस्या का समाधान हमारे आस पास ही मौजूद होता है बस हमें सही से उसे देखने की जरुरत होती है| तो आइये जानते है कि ऐसे समय में आपको क्या करना चाहिये ?

जब हम लाइफ के बड़े कामो से असफल हो रहे है तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम कुछ गलत कर रहे है , हो सकता है कि आप सही हो लेकिन आप जिस काम को करने की सोच रहे है वो तरीका गलत हो  , तो आपको अपने काम करने के तरीके को बदल देना चाहिये | हो सकता है कि तरीका बदलने से काम आपके लिये और आसान हो जाये |

इन्हें भी पढ़े – जिन्दगी में वो करो जो मन में आये फिर वो होगा जो आप चाहोगे

तरीका बदल लीजिये का क्या मतलब ? सही से समझाए ! यही सोच रहे है ना आप !

चलिए कुछ और तरीके से समझते है और जानते है कि एक blogger या एक business के तरीके को आप कैसे बदल सकते है ?

आपको करना ये होगा कि आपको कुछ ऐसे बदलाव करने होंगे और ऐसे काम करने होंगे जो आप फिलहाल नहीं कर रहे है और नीचे जो कुछ भी मैं आपको बताने वाला हूँ वो शत प्रतिशत आपकी लाइफ पर लागू होने वाला है ?

इन्हें भी पढ़े – कॉलेज के स्टूडेंट को ब्लॉग्गिंग करने के क्या फायदे है

सभी समस्या का एक ही समाधान – हर दिन सफल होने का प्रयास करे 

जब हम बचपन में थे तो छोटी छोटी खुशियाँ हमें बहुत अच्छी लगती थी और यही कारण था कि हम एक बढ़िया बचपन में जी रहे थे लेकिन जैसे ही बड़े हुए हमारे लक्ष्य भी बड़े हो गए और हम यही से असफल होने लगे |

आप अगर एक blogger है तो निश्चित रूप से यही टारगेट रखते है कि आपके ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक हो और वो भी Google से | बढ़िया सोचा आपने और यही सोचना चाहिये लेकिन एक मिनट ! एक बार आप सोच कर देखिये कि ये लक्ष्य कितना बड़ा है और आज के टाइम में तो ये मुश्किल भी है अगर Smartwork ना करे तो|

अब जब ये लक्ष्य हासिल नहीं होता है तो हम Demotivate हो जाते है और यही से असफल होने की शुरुआत हो जाती है|

तो अब आपको क्या करना होगा ? अगर आप भी बार बार ये सोच रहे है कि हम असफल ना हो तो अपने लक्ष्य को छोटा कीजिये और छोटी सफलताये हासिल कीजिए आपको इसका फायदा जरुर होगा ?

इन्हें भी पढ़े – हिंदी ब्लॉगर के लिये ब्लॉग्गिंग क्यों मुश्किल है

हर दिन सफल होने के लिये क्या किया जाए ?

अगर आपको हर दिन सफल होना है तो आपको हर काम के लिये एक निश्चित टाइम टेबल और फिक्स टारगेट बनाना होगा| हर काम करने के लिए अपना समय और लक्ष्य पहले से तैयार कीजिये |

जैसे मान लीजिये कि मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ और जब मैंने लिखना शुरू नहीं किया था तो सोच रहा था कि जिस पोस्ट को मैं लिखने जा रहा हूँ क्या उससे related मुझे पूरी नॉलेज है या नहीं ? क्या जो बाते मैं बताने वाला हूँ वो किसी को समझ आयेगी या नहीं ? मुझे इस पोस्ट को लिखने में कितना टाइम लगेगा ? आज नहीं लिख सकता टाइम नहीं है ?

ऐसे करते ना जाने कितना टाइम निकल गया फिर मैंने इसका एक टारगेट बनाया कि चाहे कुछ भी हो मुझे आज ये पोस्ट लिखनी भी है और आज publish करनी ही है बस काम आसान हो गया और मैंने ये कर दिखाया | सच में इतनी छोटी सी सफलता की बड़ी ख़ुशी मिली|

इसके बाद बात आती है कि हर दिन सफल होने के लिए आपको पहले से इसके लिये तैयार कैसे रखना चाहिये तो इसका जवाब है कि आपको अपनी personal लाइफ पर ध्यान देना चाहिये ! आइये अच्छे से समझते है कि आपको क्या करना होगा ?

इन्हें भी पढ़े – SEO Friendly पोस्ट कैसे लिखी जा सकती है

हमेशा एक्टिव रहने का प्रयास करे  :- आप अपने तन और मन से जितने ज्यादा active रह सकते है उतने ही active रहने का प्रयास करे जिससे कि हमेशा हो आप में स्फूर्ति बनी रहे| अगर आपने अपने शरीर को active रख लिया तो समझ लीजिये कि आपने सफलता की तरफ पहले कदम बढ़ा दिया|

एक आलस से भरा हुआ इंसान कभी किसी भी काम में सफल नहीं हो सकता और आप भी अगर ऐसा सोचते है कि हम बिना active रहे या बिना मेहनत किये सफल हो सकते है तो आपकी ये सबसे बड़ी बेवकूफी है|

इन्हें भी पढ़े – एक blogger की लाइफ से जुड़े कुछ सवाल जवाब

अपनी सेहत का ध्यान रखे :- आप अगर स्वस्थ ही नहीं है तो आप क्या सफल होंगे ? नहीं होंगे ! क्योंकि हर काम को करने के लिये आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है नहीं तो आप कुछ नहीं कर पाओगे इसलिए स्वस्थ रहने के लिये आप जो भी कर सकते है वो सब काम जरुर करे जैसे कि -आपको चाहिये कि हर दिन काम करने के लिये पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है तो आप भी इस नियंम को मत भूलिए और पर्याप्त नींद ले जिससे कि आपको आगे आने वाले दिन के लिये Energy बनी रहे|

इन्हें भी पढ़े – नए ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में असफल क्यों हो जाते है

अपनी Hobby के लिये टाइम जरुर निकाले :- लाइफ में काम ही सब कुछ नहीं है और हर दिन सफलता सफतला चिल्लाना भी अच्छी बात नहीं है| आपकी अपनी personal लाइफ है आपको इसे भी समय देना चाहिये| सिर्फ काम ही करने से आप जल्द ही या तो शारीरिक या फिर मानसिक रूप से बीमार हो जाओगे जो कि आपके सफल होने में बाधक हो सकती है|

आपकी हॉबी अगर क्रिकेट खेलना है तो आप चाहे उसके लिये टाइम निकाल सकते है और हर समय ये कहना कि मेरे पास टाइम नहीं है तो यकीन मानिये ऐसा कहने वाले के पास सबसे ज्यादा टाइम होता है|

आप एक बार टाइम manage करना सीख गए तो सब काम के लिये आपको टाइम मिलने लगेगा|

इन्हें भी पढ़े – एक blogger के बारे में आप कितना जानते है ? यहाँ क्लिक करके जानिये

अपनी लाइफ में छोटे छोटे लक्ष्य बनाये :- एक बात कहू – आप हर दिन के लिये एक निश्चित लक्ष्य बनाये जल्दी सफल होंगे| इसके बारे में मैं पोस्ट में पहले भी बता चुका हूँ | जब आप छोटी छोटी सफलताये हासिल करना सीख जायेंगे तो बड़े लक्ष्य अपने आप ही हासिल होने लगेंगे |

फिर आप एक दिन जब अपनी इन छोटी छोटी सफलताओ को देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि आपने सच में कितना बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है|

एक बात और कि जब एक सफलता मिल जाती है तो फिर आगे काम करने का और भी ज्यादा मज़ा आता है और हर काम आसान लगने लगता है|

इन्हें भी पढ़े – ब्लॉग्गिंग के लिये घर पर अपना ऑफिस कैसे setup करे

Social Media का इस्तेमाल सही से करे:- आज के समय में अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो सबसे बड़ा सफलता का सूत्र है -social media लेकिन india में लोग social media का उपयोग कम करते है और इसका दुरूपयोग ज्यादा करते है यही कारण है कि हम social media के होते हुए भी ना तो सफलता की और जा पाते है और ना ही अपने कीमती समय को बचा पाते है|

social media का use करने से पहले अच्छी तरह से सोच ले और अगर आपको लगता है कि आपके business के लिये social media जरुरी नहीं है तो आप social media को अपने business में involve ना करे और जितना इससे बचा जा सकता है उतना बचने का प्रयास करे|

इन्हें भी पढ़े – हमने अपने ब्लॉग पर क्या गलतियाँ की जो आपको नहीं करनी चाहिये

खुद पर विश्वास रखे :- खुद पर अगर विश्वास है तो पूरी दुनिया आपकी मुट्ठी में है वरना आप कुछ नहीं कर पाओगे और बार बार असफल होने से बुरी तरह से निराश हो जाओगे|

और अगर एक बार आपके मन में ये बात आ गयी कि मैं अब सफल नहीं हो सकता तो मान लीजिये कि अब आपके लिये इस situation से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जायेगा|

आप सब कुछ कर सकते है जो कोई और करता है बस यही सोच रखिये कि जब सामने वाला सब कुछ कर सकता है तो मैं क्यों नहीं | बस संदीप सर की एक बात अपने मन में set कर लीजिये – “आसान है ” बस इन दो शब्दों का अर्थ समझ लो सफल होना आसान लगने लगेगा|

तो दोस्तों ये कुछ बाते थी जो आपको हर काम में सफल होने में सहायक हो सकती थी और मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा बताई गयी बाते अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी|

आपको हमारा सफलता से जुदा ये लेख कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरुर बताये और आपको अगर इस पोस्ट से related कोई सवाल या कोई अच्छी बात पता हो तो आप उसे हमारे साथ जरुर share करे |

धन्यवाद 

5 thoughts on “अपने हर दिन को एक सफल दिन कैसे बनाये – सफलता से जुडी कुछ बातें”

Leave a comment