Guest Post

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे Guest Post से जुड़े इस important page पर| मेरे ब्लॉग पर इस page की क्या value है इसके बारे में आप और मैं अची तरह से जानते है| अगर आपके पास भी कोई बहुत अच्छी जानकारी है और आप उसे HindiStock.Com पर अपने नाम के साथ publish करवाना चाहते है तो आप मेरे इस ब्लॉग पर अपनी पहचान बना सकते है|guest post

 

आपको Guest Post क्यों करनी चाहिये :-

अगर आप इन्टरनेट पर अपनी पहचान बनाना चाहते है तो guest post बहुत अच्छा जरिया है क्योंकि हम आपकी उस guest post को आपके नाम और आपके लिंक के साथ publish करते है| इसके अलावा अगर आपका ब्लॉग है तो आपके ब्लॉग का एक short description भी उस पोस्ट के साथ शामिल किया जायेगा|

इससे क्या होगा?

इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको आपके ब्लॉग के लिये एक backlink मिल जाती है और आप अगर एक content writer है तो आपकी भी इन्टरनेट पर एक अलग पहचान बन जाती है इसके अलावा Guest Post आपके लिये ट्रैफिक लाने का काम भी कर सकती है क्योंकि जो लोग आपकी पोस्ट को मेरे ब्लॉग पर पढेंगे वो आपके ब्लॉग पर भी जरुर जायेंगे |

Tip –  इन्टरनेट पर अपनी पहचान बनाने के लिये ब्लॉग एक बहुत अच्छा जरिया है अगर आपको भी किसी भी टॉपिक के बारे में अच्छा नॉलेज है तो आप यहाँ क्लिक करके अपनी वेबसाइट बना सकते है और उसके बाद आप मेरे ब्लॉग पर guest पोस्ट कर सकते है|

Guest Post Karne Ke Topic :-

  1. Intetnet
  2. Android Apps&Knowledge
  3. Tips&Trick
  4. AdSense Related
  5. Blogger &WordPress
  6. Achhi khabar
  7. Make Money Online
  8. Banking tips
  9. Kisi professional Blogger Ka interview
  10. Whatsapp&Facebook&Gmail

Guest Post करने के नियम :-

#1 आप जो पोस्ट हमें publish करने के लिये भेज रहे है वो कहीं और publish की हुयी नहीं  होनी चाहिये|

#2 आपकी पोस्ट मेरे ब्लॉग पर publish होने के बाद आप उसे कहीं और publish नहीं कर सकते और अगर ऐसा करना पाया जाता है तो हम आपकी पोस्ट को डिलीट कर देंगे या उस पोस्ट से आपकी लिंक remove कर दी जायेगी|

#3 आपकी पोस्ट अगर मुझे काम की लगी तो ही publish होगी वरना नहीं|

#4 आपकी पोस्ट में आपका नाम और आपके ब्लॉग का लिंक (केवल एक बार ) ही जोड़ा जायेगा लेकिन अगर आप चाहते है कि आपके ब्लॉग का एक short description भी दिया जाए तो इस पर भी विचार किया जा सकता है|

#5 अगर कहीं भी मुझे जरुरत पड़ी तो मैं आपकी पोस्ट में से बदलाव कर सकता हूँ इसके लिये मुझे आपसे परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिये|

#6 पोस्ट भेजते समय आप उस पोस्ट के साथ कम से कम एक picture जरुर भेजे इसके अलावा मुझे और जरुरत पड़ी तो मैं अपने हिसाब से उसमे picture लगा सकता हूँ| अगर आपकी पोस्ट में screenshot है तो आप उनको सीधे ही भेज सकते है उसमे जरुरी बदलाव मैं अपने आप कर लूँगा|

#7 आप किस टॉपिक पर मुझे पोस्ट भेज रहे है उसके बारे में आप पहले मुझसे जरुरी जानकारी प्राप्त कर ले कहीं ऐसा ना हो कि आपके द्वारा भेजी गयी पोस्ट पहले ही प्रकाशित हो चुकी हो| ऐसे में आपकी पोस्ट publish नहीं हो पाएगी|

#8 आपकी पोस्ट को publish करने में मुझे समय लग सकता है ऐसे में आप बार बार अपनी पोस्ट के बारे में मुझसे मत पूछे जैसे ही समय मिलेगा आपको आपका जवाब दे दिया जायेगा|

#9 spelling का विशेष ध्यान रखे और एक दो बार उसे चेक जरुर कर ले अगर आपकी पोस्ट में मुझे spelling की गलती नजर आई तो उस पोस्ट को कभी भी publish नहीं किया जायेगा| 

#10 आपको आपकी पोस्ट के बारे में पूरी और अच्छी जानकारी होनी चाहिये मैं आपसे इस बारे में बात कर सकता हूँ|

#11 आपकी पोस्ट कम से कम 800 Word से ऊपर होनी चाहिये|

Post भेजने का तरीका :-

आप अपनी पोस्ट को MS Word में या फिर सीधे email में भेज सकते है| किसी भी pdf फॉर्मेट में भेजी हुयी पोस्ट पर विचार नहीं किया जायेगा| पोस्ट भेजने के लिये हमारा पता है –

Email – hindistockinfo@gmail.com

Facebook – www.facebook.com/devrathore0138

तो दोस्तों, आप पोस्ट भेजने से पहले एक बार ऊपर दिए गए सभी rule को अच्छी तरह से पढ़ ले उसके बाद ही अपनी पोस्ट भेजे और अगर आपका मुझसे कोई सवाल है तो आप मुझे mail कर सकते है या फिर मुझसे facebook पर पूछ सकते है|

मुझे लगता है कि आपके द्वारा publish करवाई हुयी पोस्ट से आपको काफी फायदा मिल सकता है और इसके साथ साथ आप अच्छा ट्रैफिक भी हासिल कर सकते है|

1 thought on “Guest Post”

Leave a comment