Google Adword Keyword Planner Kya Hai ? SEO Ke Liye Use Kaise Kiya Jata Hai

Google Keyword Planner क्या है और इसका use कैसे किया जाता है ये seo के लिये कितना जरुरी है? ऐसे बहुत से सवाल है जिसे बहुत से लोग जानना चाहते है विशेष रूप से जो नए blogger है| मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि जो नए blogger है उनमे से 20 प्रतिशत को भी नहीं पता होगा कि Google Keyword Planner किसी भी वेबसाइट या youtube के लिये कितना important है | जिन blogger ने अभी ब्लॉग्गिंग शुरू की है या जो blogging start करना चाहते है वो अगर इसे अच्छे से समझ कर blogging शुरू करे  तो वो बहुत जल्द अच्छा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते है|google keyword planner kya hota hai

मैंने बहुत से blogger से सुना था कि उनके ब्लॉग पर सिर्फ एक महीने में 3000-5000 तक का ट्रैफिक एक दिन में आ जाता है क्या ये सही है ? मुझे तो नहीं लगता लेकिन जब मुझे इसकी सच्चाई पता चली तो मुझे भी लगा कि हाँ ये बात सच हो सकती है| जब आप पूरी तरह से तैयारी के साथ ब्लॉग्गिंग करते है तो आप जल्दी सफल होते है पहले मैं भी Google Keyword Planner के बारे में नहीं जानता था इस बात को मैंने hindistock blogging mistake वाली पोस्ट में भी बताया था

  • Read This Special Post- टॉप 20 Free keyword Research करने के tools  

तो दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि Google Keyword Planner क्या है और इसका use करके हम ब्लॉग पर ट्रैफिक और earning कैसे बढ़ा सकते है

किसी भी ब्लॉग कि सफलता का सबसे बड़ा मूलमंत्र यही है कि उसके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आये लेकिन कैसे? इसका जवाब है – ब्लॉग में quility content लिखकर| लेकिन ये quility content आखिर हम कहाँ से लाये और कैसे पता करे कि हमे इस keyword को टारगेट करके पोस्ट लिखनी है तो इसका जवाब भी आपको मेरी आज की इस पोस्ट में मिल जायेगा जिसके बाद आपकी ये प्रॉब्लम भी खत्म हो जायेगी

Google Keyword Planner क्या है ?

Google Keyword Planner google का ही एक free प्रोडक्ट है जिसे keyword research करने के लिये काम में लिया जाता है | इसका use करके आप अपने आर्टिकल या youtube के लिये टॉप keyword निकाल सकते है और पता कर सकते है कि google पर इस समय सबसे ज्यादा क्या search किया जा रहा है या जिस टॉपिक पर आप लिख रहे है उनकी अहमियत है भी या नहीं और अगर है तो कितनी |

Google Keyword Planner का use करने के लिये आपके पास adword account होना चाहिये जिसे आप अपनी gmail का use करके बना सकते है | इसके अलावा भी keyword planner में बहुत से extra tools होते है जिनका आप use कर सकते है जैसे

इसका use करके हम अलग अलग country में किस टॉपिक को search किया जा रहा है इसके बारे में पता लगा सकते है

आप अपनी भाषा के हिसाब से अपने आर्टिकल के लिये टॉप keyword निकाल सकते है

Earning कि बात करे तो आप पता कर सकते है कि इस keyword की cpc कितनी है और मतलब per click के आपको कितने मिल सकते है इसके बारे में पता कर सकते है

इसके अलावा भी adword account के और option है जो blogger के शायद किसी काम के नहीं है आप adword में जाकर google पर अपनी ads बना सकते है और उसे publish करवा सकते है

तो चलिए अब जानते है कि google के इस powerfull tools का use कैसे करते है

Google Keyword Planner में keyword research कैसे करते है

इस tools का use करने के लिये सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके adword की साईट पर जाना होगा

इसके बाद आप sign in पर क्लिक करके अपनी gmail का use करके अपना account login कर ले

login करने के बाद picture में दिखाये अनुसार keyword planner पर क्लिक करे जिससे आप external site पर redirect हो जायेंगेgoogle keyword planner home

अब आपको अपनी पोस्ट या youtube विडियो के लिये keyword search करना है

  1. सबसे पहले “search for new keyword using a phrase,website or category” पर क्लिक करे
  2. क्लिक करने के बाद your product or service में अपना keyword लिखे
  3. अगर आप पहले से publish की हुयी पोस्ट के लिये keyword की तलाश कर रहे है तो आप उस page का url यहाँ पेस्ट करे अन्यथा इसे ख़ाली छोड़ दे
  4. All Location वाले option में आप जिस country को target करना चाहते है मतलब कि आपकी पोस्ट को किस country में rank करवाना है या जो country आप select कर रहे है उसमे आपके keyword कि value क्या है ये पता कर सकते है| मैं recommanded करूँगा कि आप इसे ऐसे ही छोड़ दे
  5. इसमें आप अपनी language select कर ले कि आप अपने keyword की value किस भाषा में कितनी है इसे भी ऐसे ही छोड़ दे
  6. and finally Get ideas पर क्लिक कर देgoogle keyword planner find keyword

अब google आपको आपके keyword की  value बताएगा| आप देख सकते है कि आपके keyword को monthly कितना search किया जाता है और ये कितना पॉपुलर है|google keyword planner find keyword value

अब आपको करना ये है कि इसमें से आप कोई भी top 10 keyword को अलग कर लीजिये जिसे हम अपनी पोस्ट में use करेंगे और एक main keyword select कर ले जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हो और comption Low होgoogle keyword planner top keyword value

तो दोस्तों अब हमें हमारा keyword मिल चुका है अब हमें इन keyword को कैसे use करना है जो seo के लिये अच्छा हो इसके बारे में जानते है

keyword planner से टॉप keyword कैसे निकालते है

कोई भी keyword select करने से पहले सोचिये कि आप अपनी पोस्ट किसके लिये लिख रहे है-

  • google के लिये
  • विजिटर के लिये

आप अपनी पोस्ट विजिटर के लिये लिखे अगर आप विजिटर के लिये लिखते है तो google use अपने आप पसंद करेगा और अच्छी rank देगा| और सबसे पहले आप ये पता लगाए कि इस समय विजिटर आपसे क्या चाहता है? अगर आपने ये पता लगा लिया उसके बाद आप उसके मुताबिक़ keyword search करने का प्रयास करे|

keyword 2 प्रकार के होते है-

  • Short Keyword
  • Long Tail Keyword

आपको अपनी पोस्ट के लिये हमेशा long tail keyword select करना है इससे फायदा ये होता है कि इसके साथ साथ आपके short keyword अपने आप rank हो जाते है तो हमेशा ध्यान रखे कि आपका main keyword लम्बा होना चाहिये|

इसके बाद ध्यान रखने वाली बात ये है कि आप हमेशा low compition वाले keyword को ही पोस्ट में डाले

earning के लिये keyword use करना चाहते है तो आप अच्छी cpc देने वाले keyword को प्राथमिकता देवे|

keyword को पोस्ट में कैसे use किया जाता है

  • सबसे पहले आप अपने main keyword को अपनी पोस्ट के शुरू में लिखे जहाँ से आप अपनी पोस्ट लिखना start करते है और इस keyword को bold और underline कर दे| इसके बाद इसी keyword को अपनी पोस्ट के first paragraph में use करे लेकिन इसे underline या bold ना करे
  • इसके बाद आप अपने main keyword को अपनी पोस्ट की heading में use जरुर करे
  • अब आप अपनी पोस्ट लिखना start करे और जो keyword हमने अलग किये थे उन सभी keyword का use अपनी पोस्ट में करते जाए| ध्यान रखे एक ही शब्द को फिर से ना दोहराये और हो सके तो उसी शब्द के पर्यायवाची शब्द का use करे जिससे आपकी पोस्ट भी अच्छे से लिखी जायेगी|
  • अगर आपकी पोस्ट 1500-2000 शब्दों के बीच रहती है तो आप अपने main keyword को H2 और H3 heading में use करे
  •  जब आपकी half पोस्ट हो जाये तो एक बार फिर से main keyword को use करे
  • और जब आपकी पोस्ट पूरी हो जाए तो उसके last paragraph में आप अपने main keyword का use करे और एक बार फिर से use bold करके inverted comma (“”) में बंद कर दे
  • अब अच्छे seo score के लिये seo tittle और meta discription में अपने keyword को सबसे पहले use करे जैसे – “google keyword planner kya hai” और इसका use कैसे किया जाता है अब इसी लाइन को meta discription में सबसे पहले add कर दे जिससे आपका keyword भी mention हो जायेगा| इसके बाद आपने जितने भी keyword अलग किये है उन सबको meta में add कर दे|
  • और last में आपकी पोस्ट में जितने भी images है उसके alt atributaton में अपने keyword को add कर दे इससे फायदा ये होता है कि इससे google आपकी image को भ text मान लेता है

अब आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा कि आपको keyword को पोस्ट में कहाँ कहाँ पर use करना है| अगर आपने अब तक keyword planner का use नहीं किया है तो आप एक बार इसका use करके अपनी पोस्ट लिखकर देखे आपको भी समझ आ जायेगा कि इसका use करना जरुरी है|

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट “google keyword planner” क्या है और इसका use कैसे किया जाता है पसंद आई होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने social media पर share जरुर करे और अगर आपको किसी तरह की हेल्प चाहिये या आप अपना कोई feedback देना चाहते है तो आप comment करके अपने विचार हमसे साझा कर सकते है| मुझे ख़ुशी होगी|

31 thoughts on “Google Adword Keyword Planner Kya Hai ? SEO Ke Liye Use Kaise Kiya Jata Hai”

  1. Thanks theguidex for fantastic info on backlink.Its Very good short article truly helpful.After reading this article everyone can understand what is backlinks and also exactly how to make best usage to create backlink

    Reply
  2. Keyword planner jo apne upr batya he istra se mobile me to Aata hi nhi to kay kare
    Yani planner chal to rahe he lekin jo search valu he vo nhi Aata

    Reply
  3. Hello, Sir kya Google Keyword planner ki seva ab close ho chuki he? me kai dino se try kar raha hu lekin ata hi nahi he. jese hi tool me jakar keyword planner par click karta hu mujhe New campaign me le jata he or vaha par ads ke budget ke liye pay karne ko kahate he. Please koi better keyword tool ho to sugeest karo jisme CPC bhi chek kar sake.

    Reply
  4. बहुत ही अच्छी पोस्ट है.मैं भी अब इसका प्रयोग करना शुरू करता हूँ.क्योकि Keyword कॉम्बिनेशन से Blog Post को और भी अच्छा लिखा जा सकता है.बहुत ही अच्छी पोस्ट है.इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला है,

    Reply
  5. Bhai mera blog Hindi shayari ka hai lekin us par visiter dialy ke 20 – 25 aate hai agar main is formula ka use karu to visiter increase ho jayege

    Reply

Leave a comment