Online Paise Kamane Ke Liye Google Par Free Website Kaise Banaye – Step-By-Step

आप सभी का मेरी आज की पोस्ट में स्वागत है जिसका Tittle है- free website blog keise banaye. आज मैं आपको बताऊंगा कि free में website कैसे बना सकते हैI आप free में website blogger का use करके बना सकते हैI blogger पर हर दिन लाखो free blog बनाये जाते हैI आप भी आज से ही शुरू कर सकते है लेकिन सबसे पहले जान लेते है कि आखिर bloggeer क्या हैI

Blogger kya hai?

blogger google की एक free service है जिसका use करके हम अपने लिए एक personal website बना सकते हैI हम अपने विचारों को दुनिया के साथ share कर सकते है और अपनी बात को online किसी के साथ भी share कर सकते हैI blogger का use करके हम online पैसे भी कमा सकते हैI आपके द्वारा upload किये गए इसी डाटा को online store करने के लिए blogger का use करना होता हैI ब्लॉगर पर आपका सारा data online store होता है जिसके लिए आपको किसी तरह का extra चार्ज नहीं देना होता हैI अगर थोड़े शब्दों में कहा जाये तो blogger एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका use सिर्फ online data store करने के लिए किया जाता है और ये google का product होने की वजह से सभी इसका use जरुर करना चाहेंगेI

मैंने भी अपनी website की शुरुआत blogger से ही की थी जब मैं website को access करने के बारे में अच्छी तरह से सीख गया तो मैंने अपनी वेबसाइट को WordPress पर shift कर दियाI अगर आप भी ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे है तो मैं आपको यही recommended करूँगा कि आप भी शुरुआत blogger से ही करेI blogger पर blog बनाने के बहुत से फायदे है जिनके बारे में आप सीख जायेंगेI तो चलिए शुरुआत करते है free website blog keise banaye

बहुत से newbie ये सोचते है कि पता नहीं वेबसाइट बनाने में मुझे कितनी investment करनी होगी, मैं खुद बना सकता हूँ या नहीं, मुझे क्या कुछ चाहिये, मुझे कितने पैसे देने होंगेI तो अब आपको ज्यादा कुछ सोचने कि जरुरत नहीं होगी आप मेरी इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से अपनी free वेबसाइट बना सकते हैI

Blogger par Blog kaise banaye OR free website blog kaise banaye?

Blogger पर blog बनाने के लिए आपके पास आपका खुद का Email होना चाहिये जो लगभग सभी के पास होता हैI अगर आपके पास अपना gmail नहीं ही तो आप यहाँ क्लिक करके अपना Account बना सकते हैI अगर Account है तो आप आगे के step को follow कर सकते है-

⇒ सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके blogger की official साईट पर जाये और create blog पर क्लिक करके अपनी Gmail से अपना Account लॉग इन कर लेIfree website blog keise banaye create blog

⇒ login करने के बाद आपके सामने दो option आते है पहला -google profile और दूसरा blogger profile. आपको blogger profile पर क्लिक करना हैIfree website blog keise banaye profile

 

⇒ इसके बाद अगली स्क्रीन में अपना नाम पूरा नाम लिखे ये नाम आपके वेबसाइट पर show होगा और आने वाले हर विजिटर को यही नाम दिखेगाI
free website blog keise banaye name

⇒ अब अगली स्क्रीन में new blog पर क्लिक करे|
free website blog keise banaye new blog

⇒ अब अगली स्क्रीन में आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है ये सबसे important point हैI

  • सबसे पहले अपनी वेबसाइट का tittle लिखेI
  • इसके बाद डोमेन नाम लिखे ये आपकी website का address होता है जिसे सर्च करके विजिटर आपकी साईट पर आयेंगेI
  • उसके बाद किसी भी theme का चुनाव कर सकते हैI
  • finally create blog पर क्लिक करेIfree website blog keise banaye about blog

 

create करने के बाद आपका ब्लॉग बन चूका है अब आप पोस्ट कर सकते हैI ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करते है इसके बारे में आपको बता देता हूँ जिससे आपको कुछ समझने में आसानी हो जायेIfree website blog keise banaye add new post

 

सबसे पहले आप new post पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपका post dashboard open हो जाएगाI

Post Tittle- इसमें आप अपनी post का tittle लिखे जैसे आप जो पोस्ट पढ़ रहे उसका tittle free वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाये है आप भी एक अच्छा सा tittle लिखेI

Post Body- ये आपके पोस्ट लिखने की जगह हैI इस section में आप जो लिखना चाहते है वो लिख देI जितना हो सके लम्बी पोस्ट लिखे लिखने में कंजूसी बिलकुल ना करे हर शब्द सही और जितना हो सके अच्छे से समझाने की कोशिश करे कि आपको क्या कहना हैI आप अगर मेरी पहली पोस्ट देखना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैI

Publish- आपकी पोस्ट पूरी हो जाने के बाद publish पर click करोगे तो आपकी पोस्ट live हो जाएगी जिसे आप अपने ब्लॉग पर देख सकते हैI

free website blog keise banaye publish

Apni Website Ko Google Par Submit Kre-free website blog keise banaye

आपने अपना ब्लॉग बना लिया लेकिन आप जब तक अपने ब्लॉग को google में submit नहीं करोगे आपका ब्लॉग search engine में नहीं आएगाI इसलिए उसे google में verify करना जरुरी हैI अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो ये सबसे जरुरी step हैI आप जब तक google में अपना url नहीं दोगे google आपकी साईट को analyse नहीं कर पायेगाI

अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल में submit करना होता है अगर आप ये सोच रहे है कि ये बहुत मुश्किल काम होगा तो आपको बता दू कि ये बिलकुल आसान है और इसे आप खुद कर सकते हैI इसके लिए आपको कोई extra charge नहीं देना होगा ये भी google की एक free service हैI

google पर अपनी वेबसाइट को submit करने के लिए आपको google webmaster tools पर जाना होगा इसके लिए आप यहाँ क्लिक करके जा सकते हैI यहाँ जाने के बाद आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल यहाँ paste कर दे और captcha कोड लगाकर verify कर देI अब आपको कुछ नहीं करना हैI 24-48 घंटे में आपकी वेबसाइट गूगल पर दिखने लगेगीIfree website blog keise banaye google

Conclusion

मैं शुरू से ही google को लाजवाब मानता हूँ और ये सच भी हैI google blogger के रूप में ये एक बहुत अच्छी free service देता है जो बहुत ही useful हैI अगर आप hosting लेकर अपनी वेबसाइट बनाते है तो आपको लगभग 6000/- एक साल के लिये देने होंगे लेकिन blogger को आप बिलकुल फ्री में use कर सकते हैI दूसरी बात ब्लॉगर को use करना भी बहुत आसान है बस अपनी ईमेल से लोगिन करो और काम शुरू| आप अपने ब्लॉग से income भी कर सकते है जिसके बारे में आपको पता चल जाएगा या आप मेरी online पैसे कमाने वाली पोस्ट पढ़े|

आशा करता हूँ कि आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे जिससे उनको भी वेबसाइट बनाने में help मिल सके और वो भी अपना ब्लॉग बना सके| आपको अगर ब्लॉग बनाने में कोई problem आती है तो आप comment करके पूछ सकते है|

39 thoughts on “Online Paise Kamane Ke Liye Google Par Free Website Kaise Banaye – Step-By-Step”

  1. Bhut hi aachi post hai sir thanks for sharing this post

    Sir mera bhi blog hai par google me post index nhi ho rhi hai kya kru plz help me sir

    Reply
  2. me fb main ak funny site kholna sahti hun jaise ki app ki agle sal kya honge.par mujhe ye samaj nehi aah raha yeh site banau keise thora madad kare toh atcha hain.plz

    Reply
  3. बहुत ही बेहतरीन article लिखा है आपने। Share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

    Reply
  4. sir mene aaj ek website banai he ….addres – newhindigyan.blogspot.com

    us web. me new post nhain ho rehi… kya karu
    meri web dekhna plzzz…..///

    Reply
  5. I came across your Free Website Blog Keise Banaye Peise Kamane Ke Liye website and wanted to let you know that we have decided to open our POWERFUL and PRIVATE web traffic system to the public for a limited time! You can sign up for our targeted traffic network with a free trial as we make this offer available again. If you need targeted traffic that is interested in your subject matter or products start your free trial today: http://priscilarodrigues.com.br/url/v Unsubscribe here: http://acortarurl.es/97

    Reply
    • बीच मे space मत दो फिर नही आएगा क्योंकि डोमैन के बीच में space नही होता

      Reply

Leave a comment