Facebook Par Famous Kaise Bane ? Famous Hone Ke Tarike Hindi Me

Facebook Par Famous Kaise Bane . Facebook पर फेमस होने के तरीके . नमस्कार दोस्तों  और मेरे blogger दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे टॉपिक पर बात करने वाले है जो हर एक उस शक्श के लिये जरुरी है जो पॉपुलर होना चाहता है|

वैसे अगर देखा जाये तो कौन है जो पॉपुलर नहीं होना चाहता , हर कोई पॉपुलर होना चाहता है और एक blogger के लिये तो ये बहुत जरुरी है अगर किसी blogger को लोग जानेंगे ही नहीं तो उसका ब्लॉग भी जल्दी rank नहीं होगा | पहले के blogger की बात कुछ और थी लेकिन आजकल एक नया नियम आ गया है कि “जो दिखता है वही बिकता है “|facebook par famous kaise bane

बस यही कारण है कि आजकल बड़े बड़े blogger भी facebook पर active रहते है और अपने रीडर से हमेशा ही contact में रहते है और मैं ये भी मानता हूँ कि कहीं ना कहीं इन सबका फायदा भी उन्हें होता है|

आप उनको छोडिये ! मैंने खुद ने पिछले दिनों experience किया है कि जब मैं facebook पर active नहीं होता हूँ तो इसका असर मुझे अपने ब्लॉग पर देखने को मिल जाता है और ऐसा मैंने खुद करने देखा है तो इसलिए सोचा कि ये ब्लॉग्गिंग का ही एक chapter है कि “Facebook Par Famous Kaise Bane” क्योंकि एक अच्छी facebook पहचान और एक अच्छी facebook प्रोफाइल blogger के लिये बहुत जरुरी है|

लेकिन ये होगा कैसे ? कैसे आप facebook पर फेमस हो सकते है और इसके लिये आपको क्या करना होगा तो दोस्तों इसी के बारे में आपको अभी में इस पोस्ट में बताने वाला हूँ |

यहाँ मैं आपके साथ कुछ useful टिप share करने वाला हूँ जिसको आप follow करेंगे तो उम्मीद है कि आपके जरुर काम आयेंगे और जहाँ तक मैंने देखा है बहुत से blogger इसी तरीके का use करते है|

READ :- Kya Mobile Se Banaya Hua Blog Success Ho Sakta Hai ? Mobile Blogger Ke Fayde Aur Nuksan

READ :- New Blogger Blogging Me Success Kyo Nahi Ho Pate ? Case Study In Hindi

Facebook Par Famous Kaise Bane 

1. Full Verify and complete Facebook profile का use करना सबसे important है| आप अगर लम्बे समय से ब्लॉग्गिंग में है तो इस बात को समझते होंगे और आप अगर नए है तो किसी भी बड़े blogger जो आपको लगता है कि सच में कामयाब blogger है उसकी Facebook प्रोफाइल चेक कीजिये आप देखेंगे कि ऐसे blogger की प्रोफाइल 100% complete होती है|

तो आपको भी इसी तरीके का use करना है और ये काम तो Facebook प्रोफाइल बनाते ही कर लेना चाहिये कि आपके Facebook में all डाटा complete हो जैसे कि आप कहाँ से पढ़े हो और किस किस person को follow कर रहे हो|

इसके अलावा जितने भी आपके लिंक है उन सबको भी अपनी प्रोफाइल में जरुर add करे जिससे आपको अपने ब्लॉग के लिये एक backlink भी मिल जाएगी और आपको बदले में ट्रैफिक भी मिलेगा|

एक स्पेशल टिप – Facebook पर अपनी प्रोफाइल complete करने के चक्कर में आप कही अपनी privacy को ना भूल जाए | ध्यान रखे कि चाहे कुछ भी हो जाए Facebook पर अपना personal डाटा कभी share नहीं करना है जैसे – आपकी Birthday Date .

READ :- Success Blogging Ke Liye Time Manage Kaise Kare – Time Mangement Tips In Hindi

2. Positive Post Very Important है | हमेशा प्रयास करे कि आप जब भी पोस्ट करे Facebook पर चाहे वो किसी भी टॉपिक पर हो उसमे कभी भी नेगेटिव शब्द का use ना करे| या आप कोई जाति , धर्म , या राजनीति से से जुडी पोस्ट share ना करे क्योंकि हर कोई एक जैसा नहीं होता है और india में केवल एक जाति या धर्म के लोग नहीं रहते है|

मैंने एक दो बार ये गलती की थी , यकीन मानिये ऐसे लगेगा कि आप एक साथ 10 लोगों का कत्ल करने के दोषी हो , इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि india के सब लोग बहुत ज्ञानी है और आपने अगर एक अज्ञान की बात कर दी तो समझो कि आपका सारा ज्ञान वही समाप्त कर देते है|

इसलिए आप हमेशा अपने business या फिर आप अगर blogger है तो सिर्फ उससे जुडी पोस्ट ही share करे और अगर आपको लगता है कि आपकी कोई personal लाइफ भी जिसे आप share करना चाहते है तो मैं recommended करूँगा कि आप एक अलग से Facebook प्रोफाइल बना ले और वहां पर share करे और इस account को अपने business के लिये use करे|

Facebook पर कभी भी ज्यादा अपने personal लाइफ की बाते share ना करे क्योंकि यहाँ हम business कर रहे है ना कि अपने family के साथ इमोशन share कर रहे है| अपने पारिवारिक फोटो और बातों को सिर्फ उसी टाइम share करे जब कोई विशेष समय हो जैसे -fathers Day , Mother Day

READ :- New Blogger Blogging Me Success Kyo Nahi Ho Pate ? Case Study In Hindi

3. Facebook पर Live आना हर किसी के बस की बात नहीं | हम अच्छी तरह से जानते है कि हम अगर Facebook पर लाइव आकर अगर कुछ कहेंगे तो कोई हमें कुछ कहे हमें फर्क नहीं पड़ता लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं होती| मैं खुद बहुत टाइम से सोच रहा था कि Facebook पर लाइव आकर अपने दोस्तों से बात करू क्योंकि बहुत से रीडर तो ऐसे भी है जिन्होंने मुझे कभी लाइव नहीं देखा|

तो आप अगर ये हिम्मत कर सकते है तो जरुर कीजिये और Facebook पर लाइव आकर अपने रीडर के सवालो के जवाब दे या फिर अगर कोई feedback देना चाहता है तो वो भी आपके लिये बहुत important है और आप अगर अपने रीडर से connect होने में सफल हो जाते है तो आपको Facebook पर लाइव आने का सबसे बड़ा फायदा मिल जायेगा|

Facebook Par Famous होने में मैं इसको सबसे बड़ा फायदा मानता हूँ इससे आपकी ब्लॉग्गिंग कम्युनिटी बनेगी जो आज के टाइम में सबसे important है|

READ :- A Success Story About Jumedeen Khan – Founder Of SupportMeIndia.Com

4. एक बढ़िया क्वालिटी की Facebook प्रोफाइल picture का use करना बेहतर रहता है इसलिए आप स्टूडियो से या कैमरे से एक बढ़िया प्रोफाइल picture लाइट color का use करके बढ़िया फोटो बना सकते है और उसे अपने प्रोफाइल में लगा सकते है|

एक बात का ध्यान रखे कि आप बार बार अपनी प्रोफाइल picture ना बदले और आप कभी भी प्रोफाइल picture में किसी और की प्रोफाइल का use ना करे और आपको अगर लगता है कि आप खुद की प्रोफाइल picture नहीं लगा सकते या आपको नहीं पसंद तो आप इसके लिये एक बढ़िया और unique सा Victor बना सकते है और उसे अपनी प्रोफाइल में use कर सकते है|

यहाँ मैं ये नहीं कहूँगा कि आप कभी भी अपनी प्रोफाइल picture ना बदले | infect बहुत से blogger का भी यही मानना है कि प्रोफाइल picture change नहीं करनी चाहिये लेकिन मेरा मानना है कि समय के साथ बदलाव जरुरी है|

याद रखिये बहुत बार यह होता है कि रीडर आपको आपके नाम से ज्यादा आपकी Facebook प्रोफाइल picture से जानते है क्योंकि Facebook को scroll करते टाइम नाम से पहले आपकी प्रोफाइल picture देखी जाती है|

READ :- Event Blogging Kya Hai ? Success Event Blogger Kaise Bane

5. जितना हो सके सभी के सवालों का जवाब जरुर दे| हो सके तो इसके लिये आप ग्रुप ज्वाइन कर सकते है लेकिन एक blogger को इसकी जरुरत नहीं पड़ती क्योंकि blogger को free फ़ोकट में ही बहुत से लोग add कर देते है |

अब आप उनमे से अपने लिये बेस्ट ग्रुप का चुनाव करे या संभव हो सके तो अपना खुद का ग्रुप और Facebook page बनाये और उसे promote करे और जो भी सवाल आपसे या ग्रुप में पूछे जाते है उन सभी के जवाब देने की कोशिश करे|

एक आपकी प्रोफाइल और दूसरा आपका Facebook ग्रुप दोनों ही आपको कभी ना कभी ब्रांड बना सकते है| अब बात कर लेते है जिनका ब्लॉग नहीं है वो Facebook par famous kaise bane. तो उनके लिये सबसे अच्छा रास्ता यही है कि वो Facebook में एफिलिएट का use कर सकते है, या अपने सर्किल के लोगों से अपने business के लिये feedback ले सकते है और बदले में आप उनको एक अच्छा प्रोडक्ट जो trusted हो वो ऑफर कर सकते है|

READ :- Kya Blog Banakar Hum Sach Me Badhiya Income Le Sakte Hai ? Real Or Fake

6. सही टाइम पर पोस्ट करना ये बात आपको अजीब लग सकती है लेकिन सही है | Facebook पर हमेशा ही पोस्ट करने से पहले एक बार जरुर सोचे कि क्या इस पोस्ट को अब सही वक़्त है Facebook पर डालने का| यहाँ मैं उस पोस्ट की बात नहीं कर रहा कि आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को सही टाइम पर Facebook पर डाले|

यहां मैं Facebook पर डाली जाने वाली किसी भी पोस्ट के बारे में बात कर रहा हूँ हमेशा ये देखे कि आपके Facebook friends कब ज्यादा active होते है उसके हिसाब से पोस्ट करे जिससे आपको ज्यादा अच्छा response मिलेगा और आपकी पोस्ट में हिट भी ज्यादा आयेंगे|

वही अगर बात करे कि ब्लॉग की पोस्ट को Facebook पर कब share करे तो मेरे हिसाब से इसका सही समय शाम के टाइम का होता है क्योंकि शाम के टाइम लोग Facebook पर ज्यादा active होते है इसलिए ब्लॉग की पोस्ट को हमेशा शाम को ही share करे|

तो दोस्तों , इन छोटी छोटी बातो को कवर करके आप Facebook पर जल्द ही पसंद किये जाने वाले person बन सकते है और इसके लिए आपके पास कोई extra पर्सनालिटी हो ये कोई जरुरी नहीं है| आप अपने काम के आधार पर भी अपने आप को सेलेब्रेटी बना सकते है|

READ :- Bloggers Ki Life Se Jude Kuchh Sawal Aur Unke Jawab ? Aapko Bhi Janne Chahiye

उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल “Facebook par famous kaise bane” पसंद आया होगा| आपको ये आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरुर बताये और इस पोस्ट से related कोई सुझाव आपके पास है तो आप कमेंट करके हमारे रीडर के साथ share कर सकते है|

14 thoughts on “Facebook Par Famous Kaise Bane ? Famous Hone Ke Tarike Hindi Me”

    • date of birth agar aap real use karte hai aur facebook par name bhi real use karte hai to fir aapke name ke documents ki detail koi bhi naikal skta hai jaise – aapko agar pan card chahiye to aap in dono ki help se fir se niklwa sakte hai. baaki aur bhi bahut kuchh ho sakta hai

      Reply

Leave a comment