Success Blogging Ke Liye Time Manage Kaise Kare – Time Mangement Tips In Hindi

ब्लॉग्गिंग करने वालो के लिये एक चीज जो सबसे important होती है वो है – Time. हर एक blogger के लिये टाइम का महत्त्व सबसे ज्यादा होता है और आप किसी से भी अगर पूछेंगे तो सभी blogger इस टाइम मैनेजमेंट की समस्या को झेल रहे है | आखिर क्या कारण है कि हम जैसे हर blogger को अपने लिये टाइम manage करना मुश्किल हो रहा है और हम क्यों अपना टाइम manage नहीं कर पा रहे है तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करने वाले है कि Blogging Ke Liye Time Manage Kaise Kare ?

नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका blogger की जरूरत से भरे इस आर्टिकल में जिसमे हम आपको बहुत कुछ नया बताने वाले है और आप भी अगर blogger या फिर जो भी जॉब करते है उसमे टाइम manage नहीं कर पा रहे है तो आप किस तरह से अपना टाइम manage कर सकते है जिससे कि आपका कोई भी business प्रभावित ना हो और आप सभी काम अच्छे से कर सके|Blogging Ke Liye Time Manage Kaise Kare

January 2018 तक मैं खुद इस समस्या को झेल चुका हूँ क्योंकि उस टाइम मैं full टाइम blogger भी नहीं था इसलिए साइड business भी किया करता था लेकिन दो काम एक साथ करने में मुझे बहुत मुश्किल हो रहा था क्योंकि मैं अपनी उस जॉब और ब्लॉग्गिंग के बीच में तालमेल नहीं बिठा पा रहा था और जब कोई रास्ता नहीं मिला तो मैंने दोनों में से किसी एक को चुनने की सोची और उसमे मैंने ब्लॉग्गिंग को चुना और अपनी 4 साल पुरानी जॉब छोड़ दी|

READ : – WordPress Blog के लिये टॉप plugin की जानकारी

READ : – Event Blogging क्या है event ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी

क्या मैंने सही किया ? ये सवाल अब मैं खुद से करता हूँ लेकिन सही और संतुष्ट करने वाला जवाब बहुत बाद में मिला | तो क्या करे ? जॉब ना छोड़े या फिर ब्लॉग्गिंग को ही एक जॉब बना ले !

Don’t Worry ! आज सब कुछ बता दूंगा कि आपको ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिये |

Time Management हर किसी के लिये एक अहम विषय रहा है चाहे वो किसी भी फ़ील्ड से हो | कहने का मतलब है कि हर किसी को अपना टाइम manage करने की जरूरत होती है अगर आप कोई जॉब करते है या फिर खुद का business करते है|

एक सवाल – ज़रा सोचिये कि आप अगर एक blogger नहीं होते या फिर जॉब नहीं कर रहे होते तो क्या आपको अपना टाइम manage करने की जरूरत होती ?

शायद नहीं ! ऐसे किसी भी व्यक्ति को अपना टाइम manage नहीं करना पड़ता जो जॉब या business नहीं करता | बस वही रोजमर्रा के काम और रात को सोना| लेकिन जॉब करने वाले क्या करते है ?

जॉब करने वालो के पास किसी के लिये टाइम नहीं होता बल्कि उनको टाइम निकालना पड़ता है अपने लिये , अपने परिवार के लिये , अपने business के लिये और blogger को ब्लॉग्गिंग के लिये |

आजकल की तेज भागती दुनिया में सफल वही होता है जो अपने लिये एक बेस्ट टाइम मैनेजमेंट को लेकर चलता है या फिर यु कहे कि जिन्दगी में सभी के लिए अपने टाइम को बाँट देता है लेकिन सभी ऐसा नहीं कर पाते|

एक बार फिर से वापिस आता हूँ मेरी बात पर | मैंने January में अपनी जॉब छोड़ी और वो भी चार साल पुरानी | दुःख हुआ कि अगर मेरा ये निर्णय गलत साबित हो गया तो फिर क्या करूँगा क्योंकि फिर से वापिस जा नहीं सकता और अब इसके लिये टाइम है नहीं| एक जूनून ने कहा कि ब्लॉग्गिंग बेस्ट है जो होगा देखा जायेगा खूब मेहनत करेंगे तो इस जॉब को खोने का दुःख नहीं होगा |

फिर ब्लॉग्गिंग करने लगा part टाइम से full टाइम | कुछ दिन सही चला लेकिन फिर वही कहानी | असलियत पता चली कि ब्लॉग्गिंग में आप जितना ज्यादा टाइम दोगे उतना ही आपके पास टाइम कम हो जायेगा | फस गया मैं , अब क्या करू टाइम तो यहाँ भी नही है|

फिर एक नया आईडिया आया कि क्यों न सभी के लिये टाइम बाँट दिया जाए तो मैंने दिन के 24 घंटे सभी में बाँट दिए | अब दिल खुश और बाकी सभी भी खुश | मतलब कि मैंने जैसे तैसे करके टाइम को manage करना सीख लिया और अब आपकी बारी है अगर आप भी इस समस्या में है|

READ : – Ribbon Theme को Custom Design कैसे करते है

READ : – Youtube विडियो की कॉपीराइट complaint कैसे करते है

आज हम आपको इस समस्या से कुछ हद तक दूर करने वाले है अगर आप हमारे बताये कुछ नियम को follow करेंगे|

Blogging Ke Liye Time Manage Kaise Kare

To Do List मेरा सबसे कामयाब हथियार साबित हुआ| to do list क्या है ? normally ये एक schedule होता है कि आप आगे क्या करने वाले है या आप आज क्या करेंगे| अगर आप सब कुछ planning के साथ करते है तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि आप अपना बहुत सा कीमती समय बचा सकते है|

आप भी हमेशा कोशिश करिए कि आप हमेशा ही एक planning के साथ कोई काम करे ये planning बहुत लम्बी या बहुत छोटी भी हो सकती है जैसे मान लीजिये कि आप अगर ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आप मान कर चलिए कि मुझे कल कितना काम करना है और कितने समय किस काम को करना है?

हर काम के लिये आप पहले से तैयार एक टाइम टेबल को follow करे | एक blogger को अपनी साईट पर पोस्ट लिखने के साथ और भी बहुत से काम करने होते है और पोस्ट लिखना तो सिर्फ एक हिस्सा है ब्लॉग्गिंग का, बाकी इसकी और भी बहुत सी कहानी है जैसे –

टाइम टेबल की अगर बात करे तो आप एक छोटा टाइम टेबल तैयार कर सकते है कि आप सुबह कितने बजे उठने वाले है और उठने के बाद आप किस काम को पहले करेंगे लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि आपका टाइम टेबल एक दिन पहले ही तैयार हो जाना चाहिये जैसे कि कल मुझे क्या कुछ करना है इसकी पूरी लिस्ट आज ही बनाइये फिर देखिये आप कितना समय बचाते है|

एक blogger है तो आप आप पोस्ट लिखने से पहले उस पर research करना भी बहुत जरुरी समझते है तो उसको भी अपनी लिस्ट में शमिल कीजिये कि अगर कल मैं इस विषय पर पोस्ट लिखने वाला हूँ तो मुझे इस पोस्ट के research के लिये कितना टाइम देना है| मेरा सबसे ज्यादा टाइम यही खराब होता था मैं जब भी किसी पोस्ट से related कुछ भी पढता तो बस वही रह जाता और पता ही नहीं चलता कि कब कितना टाइम निकल गया|

इसलिए सब कुछ planning के साथ कीजिये और हर एक दिन का schedule बनाइये वो भी एक दिन पहले और कोशिश करे कि आप उसे अच्छे से follow करे जिससे आपको time management में आसानी हो सके|

Over Time Work एक अच्छे blogger के लिये ये एक normal सी बात है और जहाँ तक मैंने देखा है सब करते है | हाँ अगर आप ब्लॉग्गिंग के अलावा भी जॉब करते है तो आपके लिये ये एक खतरनाक काम साबित हो सकता है जिसका सीधा प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ सकता है लेकिन जो full टाइम ब्लॉग्गिंग करते है उनके लिये overtime काम करना एक normal बात है|

READ : – ब्लॉग्गिंग के लिये कौनसा प्लेटफार्म बेस्ट है और क्यों

READ : – Free WordPRess Them Vs Premium WordPress Theme में से कुसी बेस्ट है और क्यों

कहते है कि 6-8 घंटे की नींद अच्छी सेहत के लिये सही होती है लेकिन एक blogger हमेशा ही इसे ignore करने की कोशिश करता है|

आप अगर full टाइम blogger है तो आप हर दिन overtime काम कर सकते है और इस टाइम को आप अपने टाइम टेबल को schedule में जोड़ सकते है जिससे आपका टाइम टेबल में काफी समय बढ़ जायेगा इससे फायदा ये होगा कि आपको बाकी सभी काम के लिये और ज्यादा टाइम मिल जायेगा जिसमे कि आप अपनी ब्लॉग्गिंग के लिये और अच्छी planning कर सकते है|

normally सभी blogger लगभग 15 घंटे की ब्लॉग्गिंग करते है जिनमे से एक मैं भी हूँ और मुझे लगता है कि हर blogger रोज इतना काम आसानी से कर लेगा लेकिन आप अगर नहीं कर पा रहे है तो आप एकदम से रिस्क ना ले वरना आपकी सेहत में आपको प्रॉब्लम आ सकती है और टाइम मैनेजमेंट का पूरा सिस्टम ही बिगड़ सकता है|

सवाल – आप एक दिन में कितने घंटे ब्लॉग्गिंग करते है ? अगर आप एक full टाइम blogger है तो ! आप अपने सवाल के जवाब मुझे कमेंट में दे सकते है ?

Social Media  ये किसी के लिये वरदान तो किसी के लिये अभिशाप बन जाता है| अब depend use करने वाले पर करता है कि आप social media का use किस तरीके से करते है| मैं social media के हमेशा पक्ष में रहा हूँ लेकिन एक कडवी सच्चाई ये भी है कि लोगों का समय खराब करने में social media सबसे ज्यादा बदनाम है|

एक blogger को तो शायद social media से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उसने इसका अच्छे से use करना सीख लिया है और social media का सबसे ज्यादा सदुपयोग या तो नेता लोग करते है या फिर blogger. हर blogger की read की हड्डी माने जाने वाले social media का आप पर क्या प्रभाव पड़ा है ?

social media में Facebook का नाम सबसे पहले आता है और लगभग India में हर इन्टरनेट का use करने वाला इससे बचा नहीं है| आपने इसका use कैसे किया ? मैंने Facebook का कभी misuse नहीं किया और बहुत ख़ुशी है कि मैंने इसका सही इस्तेमाल करना सीख लिया जो ब्लॉग्गिंग में मेरी सबसे बड़ी ताकत है|

लेकिन , यहाँ दूसरी तरफ बहुत से ऐसे blogger भी है जिनको social media ने पहचान तो दी लेकिन वो बदले में अपने आपको साबित नहीं कर पाए या यूँ कहे कि खुद को इसके लायक नहीं बना पाए कि इसका उपयोग कर सके|

आपको भी लगता है कि आपको Facebook जैसी social media की लत लग चुकी है तो जितना जल्दी हो सके इसमें सुधार कीजिये ना कि इसे छोडिये |

READ : – ब्लॉग में एक बढ़िया पोस्ट कैसे लिख सकते है किस तरीके से पोस्ट लिखे जो सबको पसंद आये

READ : – ब्लॉग्गिंग के लिये घर पर ऑफिस कैसे बनाये

बहुत से लोगों के साथ ये प्रॉब्लम रहती है कि social media उनका ध्यान भटकाता है इसलिए एक बार नोट करे कि जब भी आप पोस्ट लिख रहे हो या फिर जरुरी काम कर रहे हो तो social media को भूल जाये| हमेशा यही कोशिश करे कि पोस्ट लिखते समय मोबाइल को अपने से दूर रखे या फिर हो सके तो साइलेंट कर दे| इससे आपकी काम करने की एकाग्रता बनी रहेगी जिससे आपकी अपने टॉपिक पर भी पकड़ बनी रहेगी जिससे होगा ये कि आपकी पोस्ट और भी अच्छे से लिखी जायेगी|

social media के लिये भी आप अलग से अपना टाइम टेबल बना सकते है मतलब कि आपको Facebook या ट्विटर का use कितना टाइम करना है उसका टाइम भी अपने schedule में रख ले और उससे extra कुछ भी ना करे शुरू शुरू में ये मुश्किल होगा लेकिन बाद में सब आसान लगने लगेगा|

Tip :-  अगर आप अपने लैपटॉप या computer में पोस्ट लिख रहे है तो आप Facebook के notification को disable कर दे वास्तव में आपका टाइम बचेगा क्योंकि आपने अगर एक बार उस notification पर क्लिक कर दिया तो Facebook आपको वापिस अपने डैशबोर्ड में नहीं आने देता| ये सच है|

जॉब के साथ ब्लॉग्गिंग करना   किसी के लिये वरदान तो किसी के लिये नुकसान लेकिन एक सच है कि आप भी ऐसा कर सकते है अगर आप सही टाइम मैनेजमेंट में सफल होते है लेकिन मेरी तरह जल्दबाजी में फैसला लोगे तो शायद नहीं |

अब इसे और अच्छे से समझिये कि आप अगर कोई 10 से 5 वाली जॉब करते है और आपको ब्लॉग्गिंग भी करनी है तो आपको एक छोटा सा टाइम टेबल बनाना चाहिये कि मैं इतने बजे घर आऊंगा और उसके बाद कितने टाइम तक काम करना है|

ये तरीका कामयाब है और मैंने बहुत टाइम तक इसका use भी किया है और मुझे लगता है कि आप ऐसा कर भी सकते है और इस तरह से टाइम manage करने से आपको कभी परेशानी नहीं आयेगी बल्कि एक अनुशाषित तरीके से आप काम कर सकते है|

अब आप इस schedule को तभी बदलिए जब आपको लगे कि अब जॉब मेरे लिये बेहतर नहीं है बल्कि आप ब्लॉग्गिंग करके भी इस जॉब की भरपाई कर सकते है तो आप जल्दी success होंगे उदाहरण के लिये आप HindiStock और उसके admin को देख सकते है|  : )

टाइम बचाने का एक तरीका ये भी है कि आप जब भी अपनी साईट पर पोस्ट लिखे उससे पहले एक नोटबुक में सब कुछ लिख ले कि आपको अपने पोस्ट में कौनसे keyword use करने है और कौन कौन सी category देनी है| अगर आप सब कुछ planning के साथ करेंगे तो आपका पोस्ट लिखते समय बहुत टाइम बच जायेगा और बार बार अलग tab में जाकर नहीं देखना पड़ेगा कि कौन क्या कह रहा है या कौन क्या कह चुका है?

READ : – ब्लॉग्गिंग में खुद को demotivate होने से खुद को कैसे बचाए

READ : – blogger कौन होते है और और ब्लॉग्गिंग कैसे की जाती है जानिये पूरी कहानी

इस तरह से भी आप अपना बहुत सा टाइम बचा सकते है| बाकी एक बात तो तय है कि आप कितना भी टाइम बचाइये आपको मिलने एक दिन में 24 घंटे ही है और आपके ये 24 घंटे आपसे कोई नहीं छीन सकता आप इस समय के मालिक खुद है और ये आपकी खुद की सम्पति है अब आप इसका उपयोग करते है या दुरूपयोग ये आप पर depend करता है|

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि Blogging Ke Liye Time Manage Kaise Kare ये tips आपके काम आएगी और आप अगर इन सभी बातों को अच्छे से follow करेंगे तो अवश्य ही अपना टाईम सही से manage कर सकते है|

आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरुर बताये और आप अगर टाइम मैनेजमेंट से सम्बंधित कोई बहुत बढ़िया सुझाव दे सकते है तो आप कमेन्ट करके अपनी बात हमारे रीडर तक पहुंचा सकते है हमें बेहद ख़ुशी होगी|

आपको अगर मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों से अपने social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी अपना टाइम manage करने में आसानी हो सके और वो भी अपना कीमती समय बचा सके|

16 thoughts on “Success Blogging Ke Liye Time Manage Kaise Kare – Time Mangement Tips In Hindi”

  1. Aapki is post se muje madad mili hain ki blogging me kya karna chahiye kaise time management karna chahiye aur main apne pdai ke sath kaise blogging ko as a part time job leke chal skta hun dhnywaad bhai aapko mere bare me jana h toh jarur jane

    Reply
  2. आपने बहुत ही बढ़िया और उपयोगी जानकारी दी है.

    Reply
  3. Bloggers ke liye bahut hi acchi jankari di hai apne esse time managing me kaafi madad milegi.
    Thanks Dev Rathore Sir.

    Reply
  4. भाई ये पोस्ट बहुत ही अच्छी पोस्ट है l इससे हर उस ब्लॉगर को हेल्प मिलेगी जिसको time manegement करने में problem होती है l और हाँ एक बात बिल्कुल सही है l bloggers नींद को ignore करते हैं l मैं खुद हफ्ते में 3-4 दिन सिर्फ 4 घंटे ही सो पाता हूँ l

    Reply
  5. इस पोस्ट में मैं आपकी हर एक बात से सहमत हूँ,आपने स्पस्ट रूप से सभी काम की बातो का उल्लेख किया.आपकी इस पोस्ट को ध्यान में रखकर मैं आगे की ब्लॉग्गिंग करने की कोशिश करूँगा.एक अच्छी पोस्ट को लिखने के लिए आपका धन्यवाद.

    Reply
  6. Rathore bahi abhi to total depression me hu… post itna update kar raha hu, acha post bhi likh rakha phir bhi traffic pahle se na hoke, down hote ja raha hai….

    jobhi hai post accha tha Thanks 🙂

    Reply
    • लगभग सभी के साथ यही प्रॉब्लम है लेकिन हमारा काम ही है कि ब्लॉग्गिंग करना बाकी ट्रैफिक तो अपने आप आएगा

      Reply
  7. 💯 % True Line … कहते है कि 6-8 घंटे की नींद अच्छी सेहत के लिये सही होती है लेकिन एक blogger हमेशा ही इसे ignore करने की कोशिश करता है|..

    Reply

Leave a comment