Blog Post Popular Kaise Kare – Top 10 Way To Popular Your Blog Post

नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे हम बात करने वाले है कि Blog Post Popular कैसे करे | आप पोस्ट लिखते समय ऐसा क्या करे कि जिससे कि आपके रीडर में आपके पोस्ट के लिये हमेशा उत्साह बना रहे और हमेशा ही आपकी पोस्ट को आपके रीडर पढना पसंद करे|

दोस्तों ब्लॉग्गिंग एक बहुत बड़ा नाम है और इसमें अगर किसी को सफल होना है तो हमें बहुत सी चीजो को ध्यान में रखकर ब्लॉग्गिंग करनी पड़ती है जिसमे से एक है कि आप अपने ब्लॉग में हमेशा ही एक ऐसी पोस्ट लिखे जो आपके रीडर को एक बार में ही पसंद आ जाये और वो आपके ब्लॉग का permanent रीडर बन जाए|Blog Post Popular

चाहे आप पोस्ट कोई भी लिख रहे हो और या फिर ये matter नहीं करता है कि आपके द्वारा लिखी जाने वाली पोस्ट को अगर किसी और ने पहले ही लिख दिया है तो आप उसको नहीं लिख सकते या फिर आपको उस पोस्ट से ट्रैफिक नहीं मिल सकता|

मान लीजिये कि आप कोई ऐसी पोस्ट लिख रहे है जो पहले से किसी और ब्लॉग पर लिखी जा चुकी है लेकिन उसी पोस्ट को अगर आप और भी बढ़िया तरीके से लिख सकते है तो आप भी अपने रीडर को attract कर सकते है और उस पोस्ट पर अच्छा ट्रैफिक भी ले सकते है लेकिन शर्त ये है कि आपके द्वारा लिखी जाने वाली पोस्ट बढ़िया लिखी होनी चाहिये और पॉपुलर होनी चाहिये|

तो दोस्तों हम भी आज इसी टॉपिक पर बात करने वाले है कि आप Blog Post Popular करने के लिये क्या प्रयास कर सकते है जिससे कि आपको भी अच्छा ट्रैफिक मिल सके| हम पहले भी एक पोस्ट लिख चुके है जिसमे हमने बताया था कि आप अपने ब्लॉग में एक बढ़िया पोस्ट कैसे लिख सकते है जिसे आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है और आज हम बात करने वाले है कि आपके द्वारा लिखी उसी पोस्ट को पॉपुलर कैसे बना सकते है|

READ :- नए blogger के लिये बेस्ट होस्टिंग कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी

READ :- UpdraftPlus Plugin से ब्लॉग का backup सीधे google drive में कैसे ले – important पोस्ट

Blog Post Popular Kaise Kare – Top 10 Ways

#1 पोस्ट लिखने में जल्दबाजी ना करे – ब्लॉग्गिंग में जल्दबाजी करने का नियम तो कही नहीं लागू होता चाहे वो पैसे कमाने में हो या फिर ब्लॉग में पोस्ट लिखने में | आप भी अगर ब्लॉग में पोस्ट लिखने में जल्दबाजी करते है तो आप इस आदत को बदल ले क्योंकि ब्लॉग पोस्ट में अगर आप जल्दबाजी में पोस्ट लिखते है तो आप बहु से चीजे miss कर देते है|

इसलिए जब भी आप पोस्ट लिखे हमेशा आराम से लिखे और अपने हर एक point को अच्छे से कवर करने का प्रयास करे और साथ साथ में उस पोस्ट से related स्टडी भी करते रहे ताकि कोई कही पर भी गलती कि सम्भावना ना हो|

अगर आप कोई tech या फिर motivation या फिर जिस भी blogging टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग कर रहे है और आपने जाने या अनजाने में गलती कर दी तो आपके जो रीडर आपकी पोस्ट को पढेंगे वो समझ लीजिये कि फिर वापिस आपके ब्लॉग पर कभी भी नहीं आने वाले क्योंकि उनको गलत जानकारी अगर मिलने लगी तो वो क्यों वापिस आयेंगे|

एक चीज का ये भी ध्यान रखे कि पोस्ट को publish करने से पहले अच्छे से एक बार आप खुद भी पढ़ ले और कही भी editing की सम्भावना हो तो उसे ठीक जरुर करे ताकि आपके रीडर की नजर में आप एक अच्छे blogger की छवि बना सके|

READ :- WordPress Blog को Optimize कैसे करते है ? पूरी जानकारी हिंदी में

#2. हमेशा सबसे अच्छी Information देने का प्रयास करे – आप पोस्ट को लिखने से पहले स्टडी तो जरुर करते होंगे और आप Blog Post Popular करने के लिए ये बहुत जरुरी भी है इसलिए आप हमेशा ये प्रयास जरुर करे कि आपने अपनी पोस्ट से related जो भी स्टडी की है उसमे सबसे अच्छी बाते या टॉपिक आपको क्या लगे उन सबको एक जगह नोट करे|

सभी टॉपिक को नोट करने के बाद अब आप खुद चेक करे कि इन सबमे आपको सबसे अच्छी जानकारी क्या लगी या उस पोस्ट में ऐसा क्या था जो Blog Post Popular करने में आपकी हेल्प कर सकता है, उन सब टॉपिक को अलग कीजिये और उसके बाद आप अपनी पोस्ट को लिखना start करे जिससे कि आपके रीडर को भी सबसे अच्छी जानकारी मिल सके|

याद रखिये कि आपको हर पोस्ट के लिये उससे related पोस्ट से compare करना बहुत जरुरी है और आप इसके लिये टाइम जरुर दे क्योंकि आपके ब्लॉग की एक अच्छी पोस्ट आपको unlimited ट्रैफिक और unlimited ट्रैफिक दे सकती है|

READ :- क्या ब्लॉग बनाकर हम सच में अच्छे इनकम कर सकते है ?

#3. पोस्ट लिखने का style सबसे अलग रखे – ये नियम वास्तव में अजीब सा है लेकिन एक सच ये भी है कि अगर मेरे ब्लॉग को इन्टरनेट पर पहचान मिली है तो वो सिर्फ पोस्ट को लिखने के style से ही मिली है|

आप मेरे इसी ब्लॉग की पुरानी पोस्ट को चेक कीजिये और उन सभी पोस्ट में से new पोस्ट के साथ comparison कीजिये ! बहुत बदलाव मिलेगा और मुझे तो ये साफ़ दिख रहा है|

मेरे ब्लॉग में जब से मैंने पोस्ट लिखने के फॉर्मेट में बदलाव किया है तब से मुझे इन पोस्ट पर ट्रैफिक भी बढ़िया मिला है और एक बड़े ब्लॉग के रूप मे पहचान भी मिली है वही एक बार ये भी है कि कोई माने या ना माने लेकिन मैंने कही भी किसी keyword को टारगेट करके पोस्ट नहीं लिखी है लेकिन फिर भी ट्रैफिक मिला है और इसका एक ही कारण नजर आता है और वो है पोस्ट लिखने का style .

इसलिए आप भी हमेशा ये प्रयास करे कि आप अगर किसी भी Blog Post Popular करना चाहते है तो आप हमेशा ही उस पोस्ट के लिखने के style को मजेदार बनाये जिससे कि आपके रीडर आपकी उस पोस्ट को start से लेकर last तक पूरा पढ़े और आपको bounce rate कम करने और ट्रैफिक बढ़ने में हेल्प मिले|

पोस्ट को कभी भी ऐसा ना लिखे कि जिससे कि लगे कि आपने कही और से पढ़कर और फिर उस पोस्ट को विडियो की तरह रटकर लिखी है और बस फटाफट काम खत्म कर दिया ऐसी पोस्ट को रीडर कभी पसंद नहीं करते चाहे आपके पोस्ट में कितनी भी बढ़िया जानकारी हो|

पोस्ट लिखने के style में आप हमेशा ही word को जहाँ bold करने की जरुरत हो वहां उन्हें bold करे और underline की जरुरत हो तो वहां पर भी underline जरुर करे|

अगर आप अपना एक unique पोस्ट लिखने का style बना सकते है तो वो भी आपके लिये फायदेमंद रहेगा|

READ :- क्या मोबाइल से बनाया हुआ ब्लॉग success हो सकता है ? नए blogger जरुर पढ़े

#4. पोस्ट में बढ़िया Headline का Use करे – Blog Post Popular करनी है तो ये rule भी आपको पता होना चाहिये और आपको इसके बारे में भी अच्छी तरह से जानकरी होनी चाहिये |

एक ब्लॉग में पोस्ट लिखते समय हम ना जाने कितनी जगह हैडलाइन का use करते है और सभी blogger अपने हिसाब से अपने ब्लॉग में हैडलाइन का use करते है जैसा उनके रीडर पसंद करते है|

अब आपको क्या करना है कि आप जब भी किसी भी जगह हैडलाइन का use करे तो उसे हमेशा ही ऐसा बनाये कि रीडर उसे पढना चाहे | जैसे मैंने अपनी इस पोस्ट में हैडलाइन दी है कि –Blog Post Popular कैसे करे – पोस्ट पॉपुलर करने के टॉप 10 तरीके | अब अगर इसी हैडलाइन को अगर में Blog Post Popular करने के अचूक उपाय ऐसी कुछ heading देता तो सबको ये लगता कि ये कोई टोटका बताने वाला है क्योंकि इस प्रकार की heading तो health blog में सही रहती है|

इसलिए आप अपने ब्लॉग से related जो भी word इन्टरनेट पर use होते है उनका use करे और हेडिंग को हमेशा बढ़िया बनाने का प्रयास करे|

READ :- ब्लॉग में बढ़िया google font कैसे लगाते है बढ़िया design के लिये

#5. Post का Social Media पर Promotion करे :- मैं अपने ब्लॉग में regular पोस्ट नहीं करता हमेशा ही एक पोस्ट को publish करने के बाद लगभग 4-5 दिन का Gap देता हूँ लेकिन जब भी पोस्ट publish करता हूँ उसके ठीक पहले social media पर अपनी पोस्ट का खूब promotion करता हूँ और वो भी पोस्ट publish करने से पहले|

इससे फायदा ये होता है कि मेरे ब्लॉग के जो regular रीडर है तो वो मेरी पोस्ट का इंतजार करते रहते है कि HindiStock.Com पर इस टाइम नयी पोस्ट आने वाली है| इसके बाद जब भी पोस्ट publish करता हूँ तो तुरंत उस पोस्ट पर ट्रैफिक आ जाता है जिससे वो पोस्ट भी पोपुलर हो जाती है और मेरे रीडर को भी पसंद आती है|

बस यही तो चाहिये ! Thanks My Reader

आप भी अपने Blog Post Popular करने के लिये social media का सहारा जरुर ले क्योंकि google से तो ट्रैफिक तुरंत आने से रहा तो आप social media से अपने ब्लॉग के लिये ट्रैफिक ले सकते है और ये काम करना भी इतना आसान कहाँ !

अगर आप चाहते है कि आपकी पोस्ट भी social media के माध्यम से आपके रीडर तक जाए और वो उन्हें पढ़े तो आपको भी social media पर खुद को फेमस करना होगा और खुद की कम्युनिटी बनानी होगी|

इसके लिये हमारा आज ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है – social media पर खुद को फेमस कैसे बनाये ?

READ :-blogging और youtube में से बढ़िया कौनसा है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिये

#6. ब्लॉग को बढ़िया design करके रखे :- आपके ब्लॉग पर आने वाला हर रीडर आपके पोस्ट से ही प्रभावित हो तो बहुत अच्छा है लेकिन इसके साथ साथ आपको चाहिये कि आप अपने ब्लॉग के डिजाईन को भी इस तरह से बनाये कि आपका पोस्ट उसमे बढ़िया दिखे|

आपके पोस्ट का layout आपके ब्लॉग पर depend करता है लेकिन आपके ब्लॉग को देखकर भी रीडर आपकी पोस्ट से इम्प्रेस हो सकता है और ये अपने रीडर को इम्पेस करने का सबसे अच्छा तरीका है|

ब्लॉग को बढ़िया design करने के लिये आप एक अच्छी theme लगाये जिसमे बहुत ज्यादा widget का use ना किया गया हो और पोस्ट में भी कुछ ऐसा ही नियम होता है कि आपके रीडर को आपकी पोस्ट पढ़ते समय कोई परेशानी ना आये इसलिए आप इसके navigation पर भी ध्यान दे|

इसके अलावा एक और चीज आती है कि आप Blog Post Popular करने के साथ साथ आपके ब्लॉग की बाकी पोस्ट को भी अपने इस पोस्ट में mention जरुर करे जिससे कि इस पोस्ट के साथ साथ आपके ब्लॉग की बाकी पोस्ट भी पॉपुलर हो सके|

बाकी एक और चीज यहाँ recommended करने वाली है कि आप अगर अपने ब्लॉग को बढ़िया design करना चाहते है तो एक बढ़िया theme का use करे और इसके लिये आप यहाँ क्लिक करके हमारी एक और बढ़िया पोस्ट को पढ़ सकते है जो आपके theme के चुनाव को लेकर सारे confusion दूर कर देगी|

READ :- ज्यादातर नए blogger ब्लॉग्गिंग में success क्यों नहीं हो पाते

#7. पोस्ट लिखते टाइम हमेशा अपने टॉपिक पर बने रहे :- जब भी आप पोस्ट लिख रहे है तो इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आपका ध्यान पोस्ट से भटकना नहीं चाहिये नहीं तो इसका प्रभाव आपके पोस्ट पर पड़ सकता है और आपकी पोस्ट पढने में उतनी मजेदार नहीं रहेगी इसलिए कभी भी पोस्ट लिखते समय आपका ध्यान सिर्फ आपकी पोस्ट पर ही होना चाहिये|

एक बात बताता हूँ जिससे कि आपका ध्यान हमेशा आपके टॉपिक पर बना रहेगा – जब भी आप पोस्ट लिखे तब अपने मन में एक ऐसी picture बनाये कि आप एक टीचर है और आपके सामने कम से कम 20 स्टूडेंट बैठे है बस इतना अगर आपने कर लिया तो सच में आपकी पोस्ट बड़ी मजेदार बनेगी

मैं जब भी पोस्ट लिखता हूँ हमेशा ही मेरे उन रीडर के बारे में सोचता रहता हूँ जो मेरे daily के विजिटर है मुझे हमेशा ऐसा फील होता है कि वो सब मेरे सामने बैठे है और मैं उन्हें इसी के बारे में बता रहा हूँ इसलिए जब भी मैं पोस्ट लिखता हूँ तो मुझे कभी भी सोचना नहीं पड़ता कि मैं क्या लिखू और कैसे लिखू और यही कारण है कि ना चाहते हुए भी मेरी पोस्ट बहुत बड़ी हो जाती है|

और पोस्ट के बड़ी होने का मतलब है कि आपके रीडर का आपके पोस्ट पर ज्यादा देर तक रुकना और आपकी पोस्ट का इन्टरनेट पर value बढ़ना|

बस यही तो चाहिये !

READ :- Google AdSense Approve क्यों नहीं होता है और adsense approve करवाने के लिये क्या करे

#8. अपने रीडर से हमेशा Connect रहे :- मेरे ब्लॉग जब भी मैं पोस्ट डालता हूँ तो मुझे उस पोस्ट पर मेरे सभी रीडर का खूब support मिलाता है जो मेरे लिये सबसे बड़ी बात है|

मेरे ब्लॉग की पोस्ट मेरे रीडर पढ़ते भी है और अच्छे या बुरे जो भी सुझाव है वो मुझसे कहते भी है जो एक blogger के लिये बहुत जरुरी है और यही कारण है कि मेरे ब्लॉग पर publish होने वाली हर पोस्ट पॉपुलर पोस्ट की लिस्ट में add हो जाती है लेकिन ये कैसे संभव होता है ?

ये सब संभव होता है मेरे रीडर से हमेशा connect रहने से और blogger कम्युनिटी में अपना समय गुजारने से | आप भी ये करके देखे आपको भी इसका फायदा मिलेगा जब आपको पता है कि हमें ब्लोग्गिगंग ही करनी है तो फिर हम अपने रीडर को ही जब तक नहीं जान पाएंगे तो फिर हमारे blogger होने का कोई मतलब नहीं है|

इसलिए आप हमेशा अपने सभी friend के टच में रहे और अपना कीमती feedback भी social media पर देते रहे जिससे कि आपके रीडर का लगाव हमेशा बना रहे और वो आपको support करते रहे और आप अगर ऐसा करने में सफल हो जाते है तो ये पक्का है कि आपकी आने वाली हर पोस्ट के इन्तजार में ही आपके रीडर रहेंगे और आपकी पोस्ट भी पॉपुलर हो जाएगी|

READ :- Google AdSense क्या है और इसका use कैसे करना चाहिये जिससे कि desable ना हो

#9. अपने पोस्ट की value बढाने का प्रयास करे :- Blog Post Popular करने एक तरीका ये भी अच्छा है कि आप अपने पोस्ट की value समय समय पर बढाते रहे|

जैसे मान लीजिये कि आज मैंने ये पोस्ट लिख रहा हूँ कि Blog Post Popular कैसे करे टॉप 10 तरीके तो हो सकता है कि आने वाले समय में मुझे कुछ और ideas भी आ सकते है कि पोस्ट को पॉपुलर करने के लिये 10 नहीं बल्कि 15 तरीके मैं बता सकता हूँ तो इस पोस्ट की value बढ़ा दी जायेगी|

और अब इस पोस्ट का नया tittle होगा कि Blog Post Popular करने के टॉप 15 तरीके तो आप भी इसी तरीके का use कर सकते है जिससे कि आपका इस पोस्ट से ट्रैफिक भी Loss नहीं होता और आपको एक और नयी पोस्ट मिल जायेगी|

READ :- कोई भी blogger अपनी इनकम के बारे में क्यों नहीं बताता ? जानिये असली वजह

#10. Post को अपडेट करते रहना भी जरुरी है :- आपने एक बहुत अच्छी पोस्ट लिखी और उसको publish कर दिया और कभी भी उसको अपडेट नहीं किया| अब मान लेते है कि उसी टॉपिक पर आपके Competitor ने भी पोस्ट लिख दी लेकिन उसने उस पोस्ट को समय समय पर अपडेट कर दिया और जो भी जरुरी changes थे वो कर दिए|

अब आप पक्का मान लीजिये कि आपका उस पोस्ट से पूरा ट्रैफिक loss होने वाला है और ये ट्रैफिक उसको मिलेगा जिसने समय समय पर अपनी पोस्ट को अपडेट किया है क्योंकि google भी अब उसी वेबसाइट को पसंद करता है जो समय समय पर अपडेट होती है वरना google की नजर में उस ब्लॉग की कोई value नहीं रहेगी|

तो Blog Post Popular करने के लिये आप इस तरीके को भी अपना सकते है जो निश्चित रूप से आपके लिये helpful रहेगा|

READ :- Blogging में हमेशा खुद को मोटीवेट कैसे रखे ?

Conclusion – Blog Post Popular Kaise Kare

ऐसी बहुत सी और भी छोटी छोटी चीजे है जो matter करती है कि आप अपने ब्लॉग पर कैसा काम करते है जिससे कि आपके ब्लॉग की पोस्ट पॉपुलर हो सके| आपको भी blogging में इन सभी चीजो पर गौर करना होता है और आप जैसे जैसे ब्लॉग्गिंग में टाइम देते है आपको भी ये बाते समझ में आने लगती है|

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी आज की ये पोस्ट पसंद आई होगी आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों से share जरुर करे जिससे उनको भी अपने ब्लॉग की पोस्ट को पॉपुलर करने में हेल्प मिल सके|

16 thoughts on “Blog Post Popular Kaise Kare – Top 10 Way To Popular Your Blog Post”

  1. Very nice information sir

    Kya aapne SEO kese karte hai es topic par koi blog banaya he to muje uski link provide kari ye muje SEO ke bare me janna hai ke SEO ke se karete hai taki me bhi apne blog ka SEO achho tarath kar saku

    Reply
  2. Doast tum is blog ko akele chalate ho ya partnership me kyoki me ye janna chahta hu ki kya job ke sath blogging karke saflta mil skti hai? Kitna time dena padta hai?

    Reply
  3. Very Helpful information bro. It will definitely help me while writing a blog. Thanks for sharing.

    Reply
  4. apne bahut kam ki jankari share ki hai is article se. is bar mai bhi new blog start kar rahi hu food se related. agar koi madad lage to please sir help kar djiyega.

    Reply
  5. बोहोत ही अच्छी जानकारी दी है देव भाई आपने ये सब चीज़े फॉलो करने से रैंकिंग में भी improvement आये गी। 🙂

    Reply
  6. बहुत ही बढ़िया पोस्ट पढने को मिली .इन सभी बातो का ध्यान रखने की कोशिश करेंगे,

    Reply

Leave a comment