बिना बैंक में जाए अपने एटीएम पिन ऑनलाइन Change कैसे करते है

मैंने आपको अपने ब्लॉग पर internet banking क्या होती है एयर इसे बिना बैंक जाए online activate कैसे करते है इसके बारे में बताया था| अगर आपने वो पोस्ट पड़ी है तो आपके लिये ये पोस्ट भी बहुत काम की होने वाली है| आज हम उसी टॉपिक से related बात करेंगे और जानेंगे कि atm pin बिना बैंक में जाए ऑनलाइन change कैसे करते है| मेरे पास sbi का account है इसलिए मैं आपको sbi में atm pin ऑनलाइन change करने के बारे में बताऊंगा|atm pin

बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपना atm pin खो देते है तो आपको ब्रांच में जाकर नया pin लेना होता है इसके आपका बहुत सा समय बर्बाद हो सकता है और आपके पास अगर इन्टरनेट बैंकिंग है तो आप सिर्फ एक मिनट में अपने पिन ऑनलाइन ही बदल सकते है|

अपने एटीएम पिन बदलने का दूसरा सबसे बड़ा कारण होता है आपके पिन का किसी और व्यक्ति द्वारा use करना| मान लीजिये आपके दोस्त के पास आपका पिन चला जाता है इसके बाद वो पिन share हो जाता है इसलिए समय समय पर आप इसे बदलकर अपने एटीएम कार्ड की security बढ़ा सकते है| मुझे भी अपने एटीएम card को share करने की जरुरत पड़ जाती है लेकिन मैं अपने pin change करता रहता हूँ जिससे security बनी रहती है|

इसके अलावा इन्टरनेट बैंकिंग का एक फायदा ये भी है कि आपने अगर अपना नया एटीएम card बनवाया है तो आपको अपना pin लेने के लिये बैंक में जाने की कोई जरूरत नहीं है आप इन्टरनेट बैंकिग से ऑनलाइन ही नया पिन generate कर सकते है और आप अगर नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते है तो आप इसके लिये ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है|

एटीएम card के लिये ऑनलाइन आवेदन करने और नया pin generate करने के बारे में मैं आपको अपनी आगे की पोस्ट में जानकारी दूंगा जिससे आपकी बैंकिंग और भी आसान हो जायेगी| तो चलिए जानते है कि एटीएम card का pin ऑनलाइन कैसे change किया जाता है| एटीएम card के pin change करने के लिये आपके मोबाइल number का बैंक में रजिस्टर होना बहुत जरुरी है|

ATM Pin Online Change कैसे करते है ?

Step:-1

सबसे पहले आप अपना इन्टरनेट बैंकिंग account लोगिन कर ले| अपना account लोगिन करने के बाद Dashboard में picture में दिखाये अनुसार E-Service>ATM card service पर क्लिक करे|atm pin e service

Step:-2

इसमें आपको अपने एटीएम कार्ड से related सभी सर्विस मिलेगी| इसमें आप अपने एटीएम कार्ड को block करने, नया card बनवाने, अपने card की लिमिट set करने और नया pin generate करने जैसी सुविधाए मिलेगी| आप यहाँ एटीएम पिन generation पर क्लिक कर दे|`atm pin generation

Step:-3

अगली window में आपको 2 option मिलेंगे| अगर आपको अपने प्रोफाइल password मालूम हैं तो वो लगा सकते है या आपको अपने प्रोफाइल password मालूम नहीं है तो using otp पर क्लिक कर सकते है|atm pin otp

Step-4

using otp पर क्लिक करने के बाद आपके registered mobile number पर otp आएगा use इस बॉक्स में वेरीफाई कर दे| वेरीफाई करने के बाद आपके सभी एटीएम कार्ड की लिस्ट open हो जाएगी आपको जिस card का pin change करना है उस पर क्लिक कर ले और submit कर दे|sbi atm pin change

Step:-5

अब आपको आपका pin generate करना है| सबसे पहले आप अपनी पसंद का कोई भी 2 अंको का number select कर ले और submit कर दे| Example -22

Step:-6

submit करने के बाद आपके मोबाइल number पर last 2 अंको का पिन आ जायेगा| अब आप पहले वाले 2 अंक और जो आपके मोबाइल में आये है वो अंक मिलाकर इस बॉक्स में लिख दे और submit कर दे| Example -2245.atm pin new generation

Step:-7

All Done! अब आपका एटीएम कार्ड का पिन बदल चुका है और इसकी सूचना आपको sms द्वारा भी भेज दी जाती है और आपकी स्क्रीन पर भी ये notification आ चुका है|

अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग है तो हम अपने अकाउंट का full कण्ट्रोल कर सकते है| यही काम अगर आप बैंक से करवाते है तो आपको बहुत सारा टाइम निकलना होता है और इसमें बहुत सी परेशानियां भी है| आपको एक फॉर्म भरना होता है और use branch manager को जमा करवाना होता है| इसके 15 दिन बाद आपको फिर से बैंक में जाकर अपना pin लेना होता है|

इसके अलावा भी ऑनलाइन बैंकिंग के बहुत से option है| अगर आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया है तो आप use block भी कर सकते है| नए कार्ड के लिये आवेदन कर सकते है| अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको 15 दिन में आपके पते पर आपका नया कार्ड मिल जाता है|

उम्मीद करता हूँ कि atm pin change करने की मेरी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी आप मेरी इस पोस्ट को अपने सभी social media पर share जरुर करे जिससे वो भी इस जरुरी और काम की जानकारी को जान सके|

7 thoughts on “बिना बैंक में जाए अपने एटीएम पिन ऑनलाइन Change कैसे करते है”

  1. sir mera ATM card kho gya hai. mene atm block karne ke liye unregistered (register mobile no off hai) mobile number se customer care par bhi call krne ki kosish ki but nahi lag raha phir me bank gya but wo keh rehe hai customer care number par call karke atm block krwao…
    kya bina atm block kiye naya atm issue nahi kara skte

    Reply
    • आप किसी भी मोबाइल से कॉल करके अपना एटीएम card block करवा सकते है बस उनको आपके एटीएम card के number बता दीजिये

      Reply

Leave a comment