Android Phone की Screen को Computer पर कैसे चलाये

आप अगर Android Phone के advanced user है तो आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम की है| मेरी आज की पोस्ट उन लोगो के लिए है जो अपने android mobile में game खेलने के शौकीन है| इसके अलावा आप अगर इन्टरनेट user है और youtube का use करते है मतलब youtube पर विडियो अपलोड करने के शौकीन है तो आप मेरी आज की पोस्ट जरुर पढ़े| आज मैं आपको इन्टरनेट के एक ऐसे टूल्स के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप android phone screen record कर सकते और उसे अपने कंप्यूटर पर चला सकते है|android phone screen record

आज हम google play store के ऐसे apps की बात करेंगे जिससे अपने android phone screen record और अपने कंप्यूटर पर चला सकते है| अगर आपके पास कोई अच्छा सा विडियो record करने वाला सॉफ्टवेर नहीं है तो आप सीधे android mobile को अपने कंप्यूटर में record कर सकते है और पूरे मोबाइल को कंप्यूटर से operate कर सकते है|

→ दो computer को एक printer से कैसे जोड़ते है और शेयर करते है

Mp3 Song में अपनी फोटो कैसे लगाए

आजकल youtube का craze बहुत बढ़ चूका है और इन्टरनेट का use करने वाला हर user का अपना youtube channal है आपने भी अब तक अगर अपना youtube channal नहीं बनया है तो आप सबसे पहले यहाँ क्लिक करके अपना youtube channal बना सकते है लेकिन इसके लिए भी आपके पास अपना google account होना चाहिए जिसे आप यहाँ क्लिक करके बना सकते है और आप अगर उस अकाउंट को hacker से बचाना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके 2 step verification को enable कर सकते है|

मेरे द्वारा बताई गयी application का use करके आप youtube के लिए बढ़िया विडियो बना सकते है| मैंने खुद इसका use करके अपना youtube video बनाया था जिसे आप मेरे channal पर देख सकते है| अक्सर देखा गया है android mobile में ज्यादा game खेलने से उसकी display को नुकसान हो जाता है जिससे आपका मोबाइल किसी काम का नहीं रहता आप या आपके बच्चे अगर game खेलने के शौकीन है और आपके पास अगर कंप्यूटर है तो आप इसका use जरुर करे| तो अब बाते बहुत हो गयी बात करते है कि android phone screen record कैसे करते है|

→ truecaller से अपना नाम और number कैसे हटाए

Android phone screen record kaise karte hai

Android phone screen record करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर और android phone के लिए दो software install करने होंगे जिसका नाम है mirror Go

अब आपको इसके लिए एक cable और की जरुरत होगी| अगर आपके कंप्यूटर में इन्टरनेट connection और wi-fi है तो आप बिना cable के भी setup कर सकते है लेकिन इससे पहले आपको अपने मोबाइल में कुछ setting करनी होगी|

सबसे पहले अपने मोबाइल की setting में जाये और about phone पर क्लिक करे| इसके बाद इसमें सबसे नीचे build version का option है उस पर 7 बार लगातार क्लिक करे ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर message आ जायेगा कि “Now you are developer” अब आपका developer option enable हो गया है| आपके मोबाइल की setting में एक नया option आ गया है जिसमे developer लिखा हुआ है|

अब आप उस developer पर क्लिक करके उसे फोटो में दिखाए अनुसार On कर दे और नीचे USB Debugging को tick करके ओके कर दे|android phone screen record usb setting

अब आपका मोबाइल और कंप्यूटर दोनों जुड़ने के लिए तैयार है|

अब दोनों application install करने के बाद उनको computer और android में run कर ले| आपके मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए इसमें दो option आते है जिनके बारे में मैं बता रहा हूँ|

→ Photoshop में Passport Size फोटो कैसे बनाते है

Android mobile ko Cable se jode

Cable से जोड़ने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर में mirrorGo open करे उसके बाद आप ऊपर USB वाले option पर क्लिक करे और चेक करे कि cable सही से लगी हुयी है| अगर आपकी cable सही लगी हुयी है तो आपका मोबाइल connect हो जायेगा और आपकी स्क्रीन आपके कंप्यूटर में खुलने लगेगी|

Android Mobile Ko Wi-Fi Se Connect Kare

Wi-Fi से जोड़ने के लिए आप कंप्यूटर में MirrorGo Software को open करके Wi-Fi वाले option पर क्लिक कर दे| अब आपके computer में एक code show होगा जिसे scan करना होता है इसे QR Code या Barcode कहते है| इसके बाद मोबाइल में mirrorGo application को open करके ऊपर कोने में पिक्चर में दिखाए अनुसार option पर क्लिक करे| अब इस code को कंप्यूटर के सामने करके scan कर ले जैसे ही code scan होगा आपका मोबाइल connect हो जायेगा अब आप अपने मोबाइल को computer से oprate कर सकते है|

→ अपने नाम की रिंगटोन फ्री में download कैसे करे

→ मोबाइल को Hard Reset कैसे करते है (3 Method)

Conclusion

आप जब MirrorGo को पहली बार use करेंगे तो आपको पहली बार में ही ये application पसंद आ जाएगी| आप इस application से अपने मोबाइल को कंप्यूटर पर चला सकते है उसकी स्क्रीन को record कर सकते है या आप चाहे तो स्क्रीन का screenshot भी ले सकते है|

जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि ये application उन लोगो के बहुत काम की है जो youtube पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाते है| आपको विडियो बनाने के लिए किसी अतिरिक्त software की जरुरत नहीं पड़ेगी| इसके अलावा भी google play store पर बहुत से screen recording apps आते है जिनकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल का Root होना बहुत जरुरी है लेकिन आप इस application का use बिना root किये कर सकते है|

→ Free में WordPress पर blog कैसे बनाते है

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारी आज की ये पोस्ट android phone screen record कैसे करते है पसंद आई होगी| अगर ये पोस्ट आपके काम की रही तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे और हमारे साथ इसी तरह से जुड़े रहे|

 

 

4 thoughts on “Android Phone की Screen को Computer पर कैसे चलाये”

    • दिलीप जी, आपको हमारे आर्टिकल अच्छे लगे इसके लिए आपका धन्यवाद। आप हमारे साथ इसी तरह से जुड़े रहे।☺

      Reply

Leave a comment