kroke Song, Voice Remover Software, Android Apps

 Song Se Voice Remove Kare Aur Usme Apna Voice Set Kaise Kare. जी हाँ दोस्तों हमारा आज का टॉपिक यही है जो आपके लिये बहुत ही फायदेमंद होने वाला है| आप मेरी आज की ये पोस्ट पढ़ रहे है इसका मतलब यही है कि आप भी अपने android mobile से विडियो को edit करने के दीवाने है और अगर सच में ऐसा ही कुछ है तो आज की ये पोस्ट आपके सच में बहुत काम आने वाली है|


अब यहाँ पहले आपको बता दू google play store पर दो तरह के android apps available है- एक तो वो apps जिसमे आप किसी भी पहले से बनाये हुए विडियो song की आवाज़ को बंद करके कोई अपनी रिकॉर्ड की हुयी आवाज़ को set कर सकते है और उस song को अपने मोबाइल में save कर सकते है और दूसरा app वो है जिसमे आप इन्टरनेट की हेल्प से किसी भी नये या पुराने गाने के voice को remove कर सकते है लेकिन म्यूजिक आपके background में चलता रहेगा आप चाहे तो वहां पर खुद भी किसी भी गाने को गा सकते है और उसे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है|

इनमे से कुछ android apps ऐसे भी है जिनमे से आप चाहे तो किसी भी female या male सिंगर के साथ मिलकर किसी सोंग को फिर से रिकॉर्ड कर सकते है जैसे फिल्मो की दुनिया में होता है तो कहने का मतलब है कि आपके पास अगर android मोबाइल है तो ये सब कुछ पॉसिबल है जो कि अब से कुछ समय तक पॉसिबल नहीं होता था|

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और जानते है कि आपके android मोबाइल के लिये वो apps कौन कौन से है|

Song Se Voice Remove Kare Aur Usme Apna Voice Set Kaise Kare

Kine Master

अगर android मोबाइल की बात करे तो kine master एक ऐसा android app है जिसे अगर कहे कि ये computer के काम आने वाला software है तो कोई हैरानी की बात नहीं है| आपके मोबाइल के लिये इससे बेस्ट विडियो editing apps और कोई हो ही नहीं सकता|

अब हैरानी की बात ये है कि अगर मैं आपसे कहू कि आप इससे youtube पर अपलोड करने वाले विडियो भी बना सकते है और उससे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है|


जी हाँ दोस्तों kine master app का use खुद मैं अपने youtube channal पर करता हु और इसी से विडियो बनाकर अपलोड करता हूँ जिसे हजारो view भी मिल जाते है|

अब बात करते है कि kine master से बढ़िया विडियो कैसे बनेगा?

दोस्तों सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके kine master का ऑफिसियल app अपने मोबाइल में install करना होगा और उसके बाद इसे आपको open करना होगा|

open करने के बाद इसमें आपको media का option मिलेगा आप उस पर क्लिक करके जिस विडियो के म्यूजिक को हटाकर अपना म्यूजिक set करना चाहते है वो विडियो select कर ले और फिर आप audio फाइल भी add कर ले|

kine master app से आप song में से गाने को remove करने के साथ साथ अपने विडियो को बढ़िया तरीके से edit भी कर सकते है जैसे आप इसमें text add कर सकते है या फिर विडियो में अपना logo भी set कर सकते है या फिर लेयर आदि का काम कर सकते है और अगर आपको इससे अच्छी नॉलेज है तो आप full hd क्वालिटी का विडियो भी बना सकते है|

अगर फिर भी आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप यहाँ क्लिक करके विडियो की हेल्प ले सकते है जिससे आपको अच्छे से समझ आ जायेगा|

तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी विडियो से आवाज़ को बंद करके अपनी आवाज़ set कर सकते है| आइये अब एक और ऐसे apps की बात कर लेते है जिसमें आपका लाइव अपना गाना रिकॉर्ड कर सकते है कहने का मतलब है कि किसी सिंगर की तरह अपना गाना रिकॉर्ड कर सकते है या फिर किसी male या female singer के साथ अपना गाना गा सकते है|

Song Se Voice Remove Kare Aur Usme Apna Voice Set Kaise Kare.

SarGam

google play store की सबसे नयी और सबसे अच्छी इस app का नाम sargam है जो कि मेरी favourite app में से एक है|

इस app में आपको एक मिलियन से भी ज्यादा song मिल जायेंगे जिसमे आप अपने लिये कोई बढ़िया से सोंग को select करके गा सकते है| मैं जब भी free होता हूँ तो इस app से ही अपना टाइम पास करता हूँ और पुराने गानों को फिर से नए बनाकर अपलोड करता हूँ|


इस app को run करने में एक प्रॉब्लम ये है कि आपको इसके लिये इन्टरनेट connection की जरुरत होगी और इसके साथ आपको earphone की भी जरुरत होगी जिससे आप बढ़िया गाने को रिकॉर्ड कर सके|

जब आप इसमें अपना गाना select करके play करेंगे तो singer की आवाज़ नहीं आएगी सिर्फ आपको गाने की धुन ही सुनाई देगी और आपका गाना लिखा हुआ दिखायी देगा जिसे आपको गाना होगा|

तो दोस्तों आप इस app को यहाँ क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कीजिये और अपनी आवाज़ में गाने बनाने के मजे लीजिये|

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा बताये हुए ये दोनों एंड्राइड apps पसंद आये होंगे और आपको अगर अपने सोंग को रिकॉर्ड करने में कोई प्रॉब्लम आती है या फिर कुछ समझ नहीं आता है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है आपको पूरी तरह से हेल्प मिलेगी| या आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके इन apps के बारे में और अधीक जानकारी ले सकते है जिसके बाद आपको इनके बारे में पूरी तरह से पता चल जायेगा

आप मेरी आज की इस पोस्ट ”Song Se Voice Remove Kare” को अपने दोस्तों से share जरुर करे जिससे उनको भी गानों की दुनिया में जाने का एक बढ़िया एहसास मिल सके|

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours