नमस्कार दोस्तों , How to become A Writer. लेखन कला भी अपने आप में एक जबरदस्त कला है और ये एक बहुत ही मजेदार काम है ? बचपन में जब हम स्कूल में होते थे जो हमसे जबरदस्ती लिखवाया जाता था लेकिन जिन लोगो को ये पसंद था वो एक अलग ही आनंद लेकर लिखते थे ?

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में भी हम बचपन की उसी लेखन कला के बारे में बात करने वाले है कि आपको भी अगर लिखने का शौक है तो आप किस तरह से अपनी इस कला को निखार सकते है और अपने इस content के जरिये अपनी पहचान भी बना सकते है|

How To Become A Writer

लेखन कला की महारत हासिल करने के लिए सबसे पहली बात ये है कि आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए मतलब कि आपको अगर कोई भी टॉपिक दे दिया जाये तो आपको उसके बारे में लिखने का पता होना चाहिए ?

कैसे ? अब हमे कैसे पता चलेगा जो टॉपिक आज तक कभी समझा ही नहीं ?

अच्छा सवाल है ? अब आप मुझे ही ले लीजिये ऐसा नहीं है कि मैं एक professional writer हु लेकिन मैं आज की ये पोस्ट लिख रहा हु और आज से पहले मैंने कभी भी इसके बारे में नहीं लिखा लेकिन फिर भी मुझसे कहा जाए तो मैं इस टॉपिक पर बहुत कुछ लिख सकता हु जिसका नाम है – How to become a writer .

अब बात करते है कि वो creativity कहा से आएगी और आपको उसके लिए क्या करना है तो आज कि ये पोस्ट बहुत काम की होने वाली है अगर आप ऑनलाइन भी कोई work करते है ?

पोस्ट शुरू करने से पहले ये जान लेते है कि आखिर writer बनकर फायदा क्या होने वाला है और writer बनकर हम किस तरह से इस कला को use कर सकते है ?

कुछ लोग होते है जो writer बनकर अपनी बुक पब्लिश करवाते है और उससे पैसे कमाते है और कुछ मेरे जैसे भी होते है जो writer बनाकर ब्लॉग बनाते है और उसमे पोस्ट करके गूगल के जरिये पैसे कमाते है |

कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी writer बनते है ताकि दुनिया में वो अपने नाम कर सके और जिसे दुनिया उनके जाने के बाद भी याद करे जैसे कि कुछ नाम – हरिवंश राय बच्चन , गौरीशंकर हीराचंद ओझा जी ऐसे बहुत से नाम है जिन्होंने इतिहास के बारे में लिख कर अपना नाम कमाया है तो आप भी शुरू कर सकते है |

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है कि How to become a writer In hindi.

How to become a writer

हर टॉपिक को पढने का प्रयास करे

एक writer का काम होता है लिखना और लिखोगे भी तभी जब आप उस टॉपिक के बारे में ज्यादा नहीं तो थोडा बहुत जानते होंगे| और जानोगे तब जब आप उसके बारे में पढोगे तो यहाँ सबसे जरुरी बात ये है कि जितना हो सके आप किसी भी टॉपिक के बारे में पढ़े|

आपको पढने के साथ साथ हर उस चीज के बारे में जानने की जरुरत है जो आपके लिए useful होने वाली है| तो आपको भी दुसरो की तरह अपनी इस कला को एक नाम देना है तो आप भी पढ़िए और उन सबको अम्ल में लाइए कि वो क्या कर रहे है और आपको क्या करने की जरुरत है |

और हाँ किसी भी content को कॉपी करने की कतई जरुरत नहीं है अगर आपने सही से उस टॉपिक को पढ़ा है और अम्ल में लाया है तो उसको फिर से देखने या पढने की जरुरत मेरे हिसाब से तो नहीं है |

ब्लॉग लिखने का काम करे

ये काम तो सबसे मजेदार है है और इसके बारे में शायद ज्यादा कुछ बताने की जरुरत भी नहीं है| बस आपको ऑनलाइन अपना एक ब्लॉग बनाना है और आपको जो भी अच्छा लगे उसके बारे में लिखते जाना बस बन गयी आपकी अपनी एक ऑनलाइन किताब |

और ब्लॉग बनाने का एक फायदा ये भी है कि आप इससे पैसे भी कमा सकते है और दुनिया की सबसे बेस्ट जॉब में से एक job में से एक job है ये |

ब्लॉग में आप जितना लिखेंगे आप उतना ही ज्यादा सीखेंगे और आपको लिखने का अभ्यास भी हो जायेगा और content को कैसे लिखा जाए वो सब आपको आपके पढने वाले यूजर ही समझा देंगे|

तो आप चाहे तो अपना खुद का एक ब्लॉग भी start कर सकते है क्योंकि आज का टाइम भी ऑनलाइन ही है तो आप इससे अपनी कला को आसानी से निखार सकते है है और अपने रीडर को वो सब provide करवा सकते है जो ऑफलाइन में संभव नहीं है|

इसके अलावा एक काम ये भी हो सकता है कि आप E-Book भी लिख सकते है जो यूजर अपने हिसाब से डाउनलोड कर ले और पढ़ ले|

लिखने के और सीखने के बहुत से तरीके है बस आपको वो देखना है जो आपके लिए सही और सबसे अच्छा हो आप उनमे से किसी एक का चुनाव करे और शुरू कर दे|

महान लेखको की किताबे पढ़े

पुराने लेखक आपके गुरु के समान होते है और आपको वो सब कुछ सीखा सकते है| वो आपकी इस लेखन कला की field से निकल कर गए है तो उनको सब पता होता था कि किसी भी content को कैसे लिखा जाना चाहिए कि user उसको पसंद करे|

तो आप भी उन सबको follow करे और उनके लिखने कि कला को देखे और उसमे से अपने लिए बेस्ट क्या हो सकता है वो निकल से और उनसे सीखे|

मेरी राय में ये तरीका सबसे अच्छा है क्योकि जब इतिहास लिखे जाते थे ऑनलाइन कुछ होता नहीं था वो लेखको का बहुत बड़ा योगदान था उस टाइम में इसलिए उस टाइम के लेखक जो सबसे अच्छा मुमकिन हो सकता था वो सब provide करवाते थे|

मुझे भी इतिहास पढने का बहुत शौक है और जब हम उन लेखको की किताबे पढ़ते है तो मन में एक अलग ही आनंद आता था और मन करता था कि काश मैं भी उस टाइम में होता और ऐसा लेखन कर पाता तो एक अलग ही नाम होता|

तो आप भी किसी भी पुराने इतिहास के बारे में और लेखको के बारे में पढ़े और उनसे भी सीखने का प्रयास करे और फिर आप उनकी कला तो तोड़ मरोड़ कर अपनी कला के रूप में प्रस्तुत करे|

एकान्त में समय व्यतीत करे

आपके मन में विचार तभी आयेंगे जब आपके दिमाग में बस उसी टॉपिक को लेकर सुझाव चल रहे हो और ये सब होता है जब आपके आस पास कोई ना हो |

अब आप मुझे ही देखिये मैं कोई बड़ा लेखक नहीं हु लेकिन जब भी मैं पोस्ट लिखता हु तो एकदम सब शांत और एकांत में बैठकर ही लिखता हु जिसका result ये होता है कि अगर मैं उस टॉपिक के बारे में लिखने को दे दिया जाये तो फिर उसके बारे में रुकने या सोचने की जरुरत नहीं पढ़ती |

मैं अपनी ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को एक बार लिखने के लिए बैठ जाता हु तो पूरा किये बगैर नहीं उठता और आपके दिमाग में उस टॉपिक के बारे में creativity है तो आपको भी फिर ज्यादा कुछ सोचने की जरुरत नहीं पढेगी|

हाँ ऐसा हो सकता है कि कुछ टॉपिक ऐसे होते है जिनके बारे में research करने की जरूरत होती है लेकिन हर बार नहीं|

तो आपको भी अगर अपने टॉपिक या जो भी आप लिखना चाह रहे है और उसके बारे में आपको कोई आईडिया नहीं आ रहे है तो आप शांत और एकांत में जाये और उस टॉपिक के बारे में सोचे और जो भी आप सोच रहे है उसके बारे में टॉपिक बना ले और उसके बाद आप उसके बारे में लिखना शुरू करे तो आप ऐसा कर सकते है|

Compare जरूर करे कि आप क्या लिख रहे है

ऐसा नहीं है आप जो लिख रहे है वो सब सही है और आप अगर नए नए writer है तो पक्का है कि आप गलती कर रहे है तो आपको चाहिए कि आप दुसरो के साथ अपनी लेखन कला को compare करे और जो भी आप गलती कर रहे है वो सही करे|

आप दुसरो से बहुत कुछ सीखने वाले है तो आप ऐसा ना सोचे कि ये तो वो भी लिख रहा है तो मैं क्या लिखू हमेशा ऐसा सोचे कि उसने लिखा है मैं उससे अच्छा लिखने का प्रयास करूँगा इससे आपको और अच्छे result मिलेंगे|

तो दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से लेखक बनने के लिए जो सुझाव दिए है वो आपको पसंद आये होंगे और आपको अगर हमारे सुझाव अच्छे लगे हो तो आप इसे अपने दोस्तों के शेयर जरुर करे और इस पोस्ट के बारे में अपने विचार जरुर दे जिससे कि हमें भी how to become a writer के और भी ideas के बारे में पता चले|

आज से ठीक अगर 2-3 साल पहले की बात करे तो आज की पोस्ट में, मैं जिस टॉपिक के बारे में आपको बताने वाला हु उसके बारे में लोग बहुत ही कम सोचते थे और इंडिया में माने बहुत से ऐसे लोग जो ब्लॉग्गिंग या किसी ना किसी तरह से इन्टरनेट से जुड़े थे उनका भी इस टॉपिक में कोई इंटरेस्ट नहीं था लेकिन आज जिसको देखो वो यही पूछ रहा है कि – Cryptocurrency क्या है ?

जाहिर सी बात है और पूछने वाली भी बात है क्योंकि 2021 में crypto currency की दुनिया में वो सब हुआ जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी| इन्टरनेट की दुनिया की इस digital currency ने लोगों को कुछ ही महीने में इतने पैसे कमाकर दिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी तो इस हिसाब से देखा जाए तो इस टॉपिक पर बात करना तो बनता है !

तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि Crypto Currency क्या है ? और इस पोस्ट में हम जिस टॉपिक को कवर करने वाले है उसमे से कुछ टॉपिक ये है :-

  • crypto currency के फायदे क्या है ?
  • crypto currency के नुकसान क्या है ?
  • इंडिया में आप आसानी से इसे कैसे buy कर सकते है ?

Crypto Currency क्या है ?

आसान सा जवाब है – crypto currency आपके पैसे ही होते है जो जिसे digital currency कहा जाता है| अब यहाँ digital currency से मेरा मतलब ये है कि आपका वो Asset जिसे आपने खरीदा है लेकिन असल में आप उसको देख नहीं सकते आपके wallet में पड़ी उस currency को digital currency या crypto currency कहा जाता है |

और दूसरी भाषा में और कहा जाये तो वो digital currency जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता या हो सकता है किसी का भी कोई नियंत्रण ना हो उस currency के समस्त लाभ और हानि पर सिर्फ आपका नियंत्रण हो वही currency अब तक crypto currency कही जाती है|

हमारे इंडिया में इस currency पर भी सीधे तौर पर सरकार का नियंत्रण नहीं है और इसमें आपके और crypto के लेन देन के बीच में कोई नहीं होता और इस currency के लेन देन को किसी प्रकार से track नहीं किया जा सकता इसलिए इस लेनदेन को सबसे सुरक्षित और गोपनीय लेनदेन भी कहा जाता है|

जब भी कही भी कोई भी व्यक्ति जब पहली बार crypto currency के बारे में सुनता है तो उसको सबसे पहले यही बताया जाता है कि crypto में सबसे पहले BITCOIN होता है जिसे crypto कहा जाता है और कुछ हद तक ये सही भी है| Bitcoin का crypto की दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभाव है और bitcoin से ही लगभग सभी coin के रेट चलते है|

आपकी जानकारी के लिये बता दू कि bitcoin ही एक मात्र coin नहीं है इसके crypto में currency की बार की जाए तो कुछ फेमस जैसे – DOGE , ETH , MATIC , WRX , BINANCE जैसे coin के नाम भी शामिल है और अब तक दुनिया भर में  4000 से ज्यादा coin है जिनको खरीदा और बेचा जाता है या फिर जिनमे लेनदेन होता है|

आइये अब जानते है कि crypto currency के फायदे कौन कौन से है –

1.   फायदे की बात करी जाए तो इस currency का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आप सही से लेनदेन करते है इस currency में तो आपके साथ fraud होने के chances बिलकुल ना के बराबर होते है जैसा कि पहले भी बताया कि इस लेनदेन को सबसे सुरक्षित लेनदेन कहा जाता है|

2.   इसके अलावा इसका एक और फायदा ये है कि ये आपका digital asset होता है जो आप चाहे तो कही भी सुरक्षित रख सकते है|

   और अंत में एक और फायदा ये है कि जिस प्रकार से किसी भी पेमेंट गेटवे को use करने में हमें उसकी एक तय फीस होती है जो हमे देनी होती है और वो बहुत ज्यादा भी हो सकती है लेकिन आप वही crypto में उस चीज की पेमेंट करते है तो आपको बहुत ही कम फीस देनी होती है|

   Crypto Currency के नुकसान :-

1.   हर सिक्के के दो पहलु की तरह इसमें भी यही होता है जहाँ इसके अनेको फायदे है तो वही दूसरी तरफ इसके नुकसान भी है लेकिन crypto में आपको तब तक नुकसान नहीं हो सकता जब तक आप खुद लापरवाही ना करे ये पक्का है!

2.   जैसा कि मैंने पहले बताया कि crypto में हर transaction को सबसे सेफ माना जाता है लेकिन safe होने के साथ साथ एक पहलु ये है कि ये इतनी safe होती है कि आपने अगर किसी के wallet में crypto send कर दी तो फिर कोई chances नहीं है कि आप उसे रोक सको|

3.   इसलिए कभी भी किसी को भी crypto send करने से पहले दुबारा चेक कर ले कि आप सही पते पर crypto send कर रहे है|

4. crypto currency पर किसी भी govt. का अधिकार नहीं होता और ये बार हर कोई जानता है इसलिए आप ये मानकर चलिए कि आपके साथ अगर crypto में किसी भी तरह की लापरवाही के कारण आपको नुकसान हुआ है तो आपकी सुनने वाला कोई नहीं है ये समझ लीजिये कि आपके पैसे गए|

5.   एक और नुकसान की बात करी जाए तो कुछ लोग इस crypto का दुरूपयोग करते है मतलब कि अगर किसी को illegal's transaction करना है तो वो इसी crypto से पेमेंट करते है जिससे कि कोई उन्हें पकड़ नहीं पाता और पेमेंट भी उनको मिल जाती है|

अब तक आपने इसके फायदे और नुकसान भी अच्छी तरह से समझ लिये होंगे और crypto currency क्या है और कैसे काम करती है ये भी जान लिया होगा और अगर आपका भी crypto में निवेश करने का मन है तो अब ये बात जानना जरूरी है कि अगर आप इंडिया में है तो आपके पास कौन कौनसे रास्ते है जिससे कि आप भी अपनी crypto currency buy कर सकते है और लम्बे समय तक निवेश करके कैसे अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते है|

भारत में कुछ साल तक crypto buy करने के बहुत से Exchange नहीं थे लेकिन पिछले 3-4 साल में इसके बारे में लोगो को जानने में उत्सुकता हुयी तो बहुत से crypto exchange आ गए जिनसे कि आसानी से आप crypto buy कर सकते है और मैं आपको इंडिया के टॉप crypto exchange के बारे में बताता हु जिनका use आप कर सकते है|

1.     WazirX

इस समय यानी कि 2021 में अगर इंडिया के लिये किसी crypto exchange की बात करी जाये इस समय इस crypto exchange का कोई मुकाबला नहीं और इंडिया में जो भी crypto के बारे में जानना चाहता है या crypto खरीदना चाहता है तो सबसे पहला आप्शन में उनके पास WazirX ही होता है क्योंकि यहाँ सबसे आसान है किसी भी crypto को buy करना|

WazirX भारत का सबसे बड़ा Exchange है और आप यहाँ क्लिक करके मात्र 5 मिनट में इस पर रजिस्टर होकर अपना पहला crypto coin buy कर सकते है|

चलिए थोडा WazirX के प्लेटफार्म के बारे में जान लेते है कि आपको कैसे अपना crypto buy करना है|

Registration :-

·       यहाँ क्लिक करे और अपना account account बनाये अपनी Gmail का use करके |

·       अब आप निवेश के लिये तैयार है लेकिन आपको अब KYC ( Know Your Customer ) करनी पड़ेगी |

·       KYC करने के लिये आपके पास अपना Pan Card , Aadhar  Card ,  Photo होना जरुरी है|

·       ध्यान रहे ये आपके खुद के नाम से ही होने चाहिए अगर आप किसी और के नाम से KYC करते है तो फिर उन्ही का बैंक account ऐड होगा और आपकी सभी transaction उन्ही के account में जाएगी इसलिए अच्छा यही होगा कि आप खुद का account use करे|

·       Account बनाने के बाद अब आप crypto buy कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको अपना पेमेंट method ऐड करना होता है | ये आपका वो बैंक होगा जिससे कि आप पेमेंट भेज सकते है और अपनी इनकम को इसी बैंक में ले सकते है|

·       अच्छा होगा कि आप अपना खुद का बैंक ऐड करे जो आपके नाम से ही होना चाहिए नहीं तो आपका account वेरीफाई ही नहीं हो पायेगा|

·       पेमेंट method और KYC होने के बाद अब आप तैयार है निवेश करने के लिये तो चलिए शुरू करते है और अपना पहला crypto खरीदते है|

How to buy Crypto Currency On WazirX

·       Crypto buy करने के लिये सबसे पहले आपको WazirX में Fund add करना होता है आप यहाँ क्लिक करके अपने fund वाले section में जाए और वहां आपको INR का आप्शन सबसे उपर दिखेगे उसके सामने आप डिपाजिट पर क्लिक करे|

·       अब इसके बाद आप जो पेमेंट method दिख रहा है उस पर क्लिक करे और जितने पैसे आपको ऐड करने है वो Fill करके अपनी transaction को कम्पलीट कर लीजिये|

·       transaction कम्पलीट करने के बाद थोड़ी देर में आपके पैसे आपके INR Wellet में क्रेडिट हो जायेंगे जिससे कि हम अपनी crypto currency buy करने वाले है|

·       अब यहाँ WazirX के Dashboard में आपको बहुत से coins और Token दिखाई देते है आपको जिस टोकन या Coin को buy करना है आप उस पर क्लीक करे लेकिन उससे पहले चेक कर ले कि उस टोकन के लास्ट में INR लिखा होना चाहिए क्योंकि हमारे पैसे अभी हमने INR में add करे थे|

·       अगर आपको USDT में currency को buy करना है तो आपको पहले अपने पैसे INR से USDT में Convert करने होंगे अगर जरुरी नहीं है तो आप INR में ही  रख सकते है|

·       अब यहाँ पर आपको Buy और Sale की एक Window दिखती है बस यही सारा खेल होता है मैं Example के लिये मान लेता हूँ कि मुझे WIN buy करना है तो मैं यहाँ WIN पर क्लिक करूँगा और buy वाले option में जाकर INR में amount fill कर दूंगा जितने के buy करने है और place आर्डर पर क्लिक कर दूंगा जिससे कि मेरी crypto buy हो जायेगी|

·       अब आप यहाँ क्लिक करके fund में जाकर देख सकते है कि आपके पैसे कितने बढे या कम हुए है मतलब कि आप यहाँ पर अपनी crypto को track कर सकते है|

·       या आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके WazirX का मोबाइल app भी अपने मोबाइल में install कर सकते है जिससे कि आपको कही भी और कभी भी ट्रेड करने में आसानी होती है|

·       अब वही आपक अगर अपनी crypto को sale करना है तो वही sale वाले आप्शन में जाइये और जितना sale करना है वो sale कर सकते है|

·       अपनी इनकम को बैंक में लेने के लिये अब आप INR वाले आप्शन में जानकार Withdrawal वाले आप्शन पर क्लिक करे और जिस method से आपको पैसे निकालने है वो method सेलेक्ट करे और amount भरकर सबमिट करे|

·       Submit करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password ) आता है वो भरे उसके बाद आपके registered email पर भी एक लिंक आयेगा उसे वेरीफाई करे वेरीफाई करने के 10-30 मिनट में आपके पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते है जो बैंक आपने Add किया था| 

2.     Binance

WazirX के बाद अब अगर बाद करे कि पूरी दुनिया में Crypto trading के लिये कौनसे software को use किया जाता है तो उसका नाम है – Binance. और होना भी चाहिए क्योंकि इसमें इतनी क्वालिटी भी है|

जब तक लोग नए होते है तो उनके लिये इसे समझ पाना थोडा मुश्किल हो जाता है कि Binance का use कैसे करे क्योंकि थोडा complicated Software है ये लेकिन आपको अगर एक बार समझ आ गया तो मैं गारंटी दे सकता हु कि आप इसके बाद कोई और software का use नहीं करोगे|

Binance इंडिया का नहीं है इसलिए आप direct इसमें अपने बैंक से पैसे Add नहीं कर सकते लेकिन p2p के माध्यम से आप आसानी से इसमें पैसे ऐड कर सकते है| Binance में पैसे ऐड करने के सारे तरीके मैं आपको आगे की और पोस्ट में बताऊंगा कि p2p क्या है और कैसे काम करता है |

फिलहाल आप इतना समझ लीजिये कि ये आपके WazirX से कनेक्ट हो जाता है और आप WazirX में पैसे Add करके इसमें आसानी से transfer कर सकते है वो भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के| ये एकदम निशुल्क सर्विस होती है|

Binance पर Account बनाने के लिये आप यहाँ क्लिक करे और वही Email use करे जो आपने WazirX पर account बनाते समय use करी थी इससे फायदा ये होगा कि आप आसानी से transfer कर सकते है अपना fund WazirX से Binance पर|

Account बनाने के बाद आपको यहाँ भी Verification करना होता है जो आपने WazirX पर किया था|

KYC कम्पलीट करने के बाद आपका account ट्रेडिंग करने के लिये तैयार है अब आप जैसे WazirX में ट्रेडिंग कर रहे थे वैसे इसमें भी कर सकते है|

अगर आप ट्रेडिंग करते है तो मेरे हिसाब से ये 2 software आपके लिये काफी होंगे किसी भी coin में ट्रेड करने के लिये लेकिन इसके अलावा भी अगर बात करे तो most पोपुलर software की तो उसमे Coinswitch Kuber , Trust Wellet , Bitmart जैसे wallet का नाम भी लिया जाता है लेकिन आप यहाँ थोडा जब सीख जाते है तो बाकी software में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए|

तो चलिए ये तो बात हो गयी  software की अब आप नए है तो आपक crypto के कुछ coin बता देता हु जो फेमस coin है और Long terms में इन्होने अच्छा प्रॉफिट दिया है –

·        Bitcoin

·        DOGE Coin

·        WRX

·        MATIC

·        ETC

·        ETH

·        Binance Coin

·        LitCoin

·        Ripple

·        XLM

Conclusion

अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगा कि Crypto Currency का market बहुत ही ज्यादा risky है अगर आप new है तो किसी भी coin में invest करने से पहले अच्छी तरह से research जरुर कर ले वरना 100% आप अपने पैसे खो बैठोगे|

वही दूसरी बात ये भी है कि आपने अगर सही टाइम पर पैसे invest किये तो आपका प्रॉफिट दो गुना होने में बिलकुल भी टाइम नहीं लगता ये भी सच है|

इसलिए आप सोच समझ कर निवेश करे और अगर कोई दिक्कत परेशानी आती है तो आप कमेंट बॉक्स में मेरी हेल्प ले सकते है या आप contact us पेज पर जाकर वहां फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है|

उम्मीद करता हु कि आपको crypto currency kya hai ? वाली मेरी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों से शेयर करके उनको जरूर बताये और नयी पोस्ट के लिये हमसे जुड़े रहिये !

कुछ दिन पहले मैंने YouTube के टॉपिक पर एक पोस्ट की थी कि आप YouTube पर अपने विडियो पर Copyright Claim कैसे कर सकते है जिसे आपने अगर अब तक नहीं पढ़ी हो तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है| उस पोस्ट में मेरे किसी रीडर ने एक सवाल किया था कि जब भी हम किसी बड़ी म्यूजिक कंपनी का विडियो या audio use करके कोई विडियो बनाकर अपलोड करते है तो तुरंत कॉपीराइट आ जाता है ? क्या इसका कोई टूल होता है जिसे उनको पता चल जाता है ? इसके बारे में मुझे भी ज्यादा कुछ पता नहीं था तो research शुरू की तब पता चला कि ये सब YouTube Content ID का कमाल है|



नमस्कार दोस्तों , आज हम इस पोस्ट में ही यही बताने वाले है कि YouTube Content ID क्या है और ये कैसे काम करता है ? तो हर एक youtuber के लिये ये पोस्ट बहुत काम का होने वाला है अगर आप बहुत सारे विडियो अपलोड करते है और वो सब खुद के है और आपके विडियो का अगर कोई और इस्तेमाल करता है तो आप आसानी से उनको ढूंढ सकते है और आप उन पर claim भी कर सकते है|

यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि आप अगर किसी को कॉपीराइट स्ट्राइक देते है या claim करते है तो यहाँ ये दोनों चीजे ही अलग अलग है इन दोनों में फर्क है और क्या फर्क है वो भी इस पोस्ट मैं बताने वाला हूँ|

YouTube Content ID क्या है ?

YouTube Content ID YouTube का एक अलग से बनाया हुआ software बोल सकते है और इस software की हेल्प से उसे YouTube पर डुप्लीकेट विडियो को ढूंढने में हेल्प मिलती है| अगर मान लीजिये कि किसी को content ID मिल जाती है तो उसके बाद उस channel के अलावा उस विडियो को जो भी अपलोड करेगा उसकी जानकारी उस विडियो के असली मालिक तक पहुँच जाती है|

चलिए थोडा और आसानी से समझते है ?

मान लीजिये कि आपका कोई चैनल है और आपने कोई विडियो अपलोड किया अब अगर आपके Channel को content ID मिला हुआ है तो आपके विडियो की एक original copy तो YouTube के डेटाबेस में save होगी ही इसके अलावा भी एक copy अलग से YouTube मे save होती है जिसको YouTube Content ID मिला हुआ है|

अब मान लीजिये कि आपकी कोई विडियो को मैं फिर से अपलोड करता हूँ तो normal सी बात है कि अपलोड करते समय processing होती है जिसमे विडियो को कन्वर्ट करना , audio चेक करना या जो भी normal प्रोसेस YouTube करता है वो सब होगी लेकिन इसके साथ साथ जो एक अलग से copy YouTube के डेटाबेस में save है उसके साथ भी आपका विडियो scan करके देखा जायेगा|

अब अगर आपका विडियो match हो गया तो समझो कि आप पकडे गए ! जैसे ही आप विडियो publish करेंगे तुरन्त कॉपीराइट आ जायेगा क्योंकि original विडियो के मालिक के पास भी एक मेसेज जायेगा कि आपका विडियो use किया जा रहा है या आपका audio किसी ने use किया है और वो आपको कॉपीराइट नोटिस दे देगा|

अब आपने ये तो जान लिया कि YouTube Content ID क्या है लेकिन क्या आप ये मानते है कि ये हर किसी को मिल सकती है| अगर आप हाँ कह रहे है तो आप गलत है| Content ID के लिये भी YouTube ने Google AdSense की तरह कुछ नियम बना रखे है ये नियम इतने सख्त तो नहीं लेकिन आपको जानने भी जरुरी है| आइये जानते है कि Content Id को हासिल करने के लिये आपको किन नियमो का ध्यान रखना होगा ?

YouTube Content ID Eligibility

1. Content ID के लिये सबसे पहली शर्त ये है कि आपके channel में जितने भी विडियो या जो कुछ भी content है वो खुद का होना चाहिये ! अगर आपने कहीं से भी थोडा भी copy किया है तो आपको Content ID के लिये अप्रूवल नहीं मिलेगा और आपकी application को वापिस भेज दिया जायेगा|

यहाँ तक किआपके चैनल का logo भी अगर copied है तो फिर रिजेक्ट होना लाजमी है| कहने का मतलब है कि सबसे पहली शर्त कि आपका खुद का content है तो आपको अप्रूवल मिल जायेगा जैसे - T-Series , Zee Music Company , SET India को मिला हुआ है|

2. दूसरी शर्त ये है कि आपने जितने भी विडियो अपलोड किये है उनमे किसी तरह के software का use नहीं किया गया हो| यहाँ software से मतलब है कि जैसे हम बहुत से blogger अपने विडियो में किसी software का use करके उसमे changes कर देते है या फिर edit करके फिर से अपलोड कर देते है तो आपने अगर अपने किसी भी विडियो में किसी software का use किया है तो आपको कभी भी अप्रूवल नहीं मिलेगा|

3. अगर आपने कभी किसी भी फिल्म का ट्रेलर अपलोड किया हैं तो आपको Content Id  लिये अप्रूवल नहीं मिलेगा क्योंकि ट्रेलर एक ऐसा विडियो है जो YouTube पर केवल एक बार ही अपलोड किया जा सकता है और ट्रेलर उसी चैनल पर अपलोड होते है जो बड़ी कंपनी होती है और उन कंपनियों के पास पहले से ही Content Id होती है तो आपका विडियो block कर दिया जाता है|

ट्रेलर अगर आपका खुद का है मतलब खुद की फिल्म का है तो आप अपलोड कर सकते है अन्यथा नहीं|

4. एक शर्त ये है कि आप अगर अपने चैनल पर बिना लाइसेंस वाले विडियो अपलोड करते है तो आपको Content Id के लिये apply नहीं करना चाहिये क्योंकि आपको कभी भी अप्रूवल नहीं मिलेगा| आप बिना लाइंसेंस वाले विडियो अपलोड करते है तो फिर उस विडियो पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता और कोई भी उसका use कर सकता है इसलिए वो चीज unique नहीं रह जाती और जो चीज unique ना हो उसके लिये आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा|

5. रिकॉर्डिंग किये हुए कोई विडियो आपने अपलोड किये है तो भी आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा| रिकॉर्डिंग से मतलब लाइव विडियो से है तो ऐसे चैनल पर आपको Content Id नहीं दिया जाता|

इसके बाद बात आती है कि आप ऊपर बताई सभी शर्तो का पालन करते है और आप YouTube Content ID हासिल करना चाहते है तो आप क्या कर सकते है ?

इस कंडीशन में आप YouTube में आवेदन कर सकते है कि मुझे आपके इस software की जरुरत है क्योंकि मेरा content चोरी होता है|

Content ID Application Form

content id प्राप्त करने के लिये आपको यहाँ क्लिक करके एक application फॉर्म भरना होगा जिसके बाद YouTube आपके account का रिव्यु करेगा| इस रिव्यु करने में कम से कम 3-15 दिन का समय भी लग सकता है| अगर सब कुछ सही रहा तो आपको आपका एक content id मिल जायेगा|

लेकिन , अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको उसका जवाब आपके mail पर दे दिया जायेगा कि आपको content id क्यों नहीं मिल पाया या फिर कौनसी वो शर्त है जिसको आपने पूरा नहीं किया और YouTube आपको स्वीकार नहीं कर पाया|


अब हम यहाँ मान लेते है कि आपको आपका content id मिल चुका है| अब आपको YouTube से मिली इस शक्ति का प्रदर्शन करना है| तो चलिए देखते है कि आप किस तरह से Content ID की हेल्प से किसी विडियो पर अपना दावा पेश कर सकते है|

Content ID से किसी भी विडियो पर Claim कैसे करे

जिस किसी चैनल की content id activate हो जाता है तो उसके विडियो मेनेजर में इसका अलग से option मिल जाता है| अब जब कोई आपकी विडियो में हेर फेर करके अपलोड करता है तो YouTube  उसे scan कर लेता है और पकड़ लेता है अब जैसे ही वो विडियो अपलोड होता है उसकी तुरंत सुचना आपको मिल जाती है| अब आपके पास उस विडियो को claim करने के कुछ option मिलते है जैसे -

1. विडियो हटाना : - अगर आप चाहे तो आप उस विडियो को अपलोड करने वाले को स्ट्राइक दे सकते है मतलब कि उस विडियो को हटाने के लिये बोल सकते है| जैसे ही आपकी स्ट्राइक success होती है उस विडियो को डिलीट कर दिया जाता है| अगर T-Series जैसी कंपनियो को छोड़ दे तो YouTube पर ये action कोई नहीं लेता|

लगभग कोई भी आपको स्ट्राइक नहीं देगा और आपको उस विडियो को चलाने की इजाजत भी दे देगा लेकिन कुछ शर्तो के साथ|

2. Mute करना :- अगर आपको लगता है कि विडियो में आपके चैनल से कोई audio copy करके use किया गया है तो आपके पास एक option ये भी रहता है कि आप उस audio को mute करवा सकते है| अगर आपके साथ कभी ऐसा issue आता है तो आप उस विडियो का audio remove करके दूसरा audio भी डाल सकते है जो YouTube पर कॉपीराइट free है|

3. Monetization :- अब ये अंतिम विकल्प बचता है और सबसे ज्यादा लोग इसी का use करते है| इस option की शर्त ये है कि आप विडियो तो चला सकते है और व्यू भी आपको मिल जायेंगे लेकिन उस विडियो से होने वाली कमाई आपको नहीं मिलेगी या फिर वो आप दोनों की हिस्सेदारी में बंट जाएगी|

ये सबसे पॉपुलर है और मेरी ज्यादातर विडियो पर कॉपीराइट यही आता है लेकिन अगर आपके पास आता है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है| बस आपको अपने चैनल के लिये viewer की जरूरत है वो आपको मिल जायेंगे|

YouTube Content ID से कॉपीराइट आने पर आप क्या कर सकते है ?

अगर आपके किसी विडियो को claim कियां गया है और आपके विडियो पर आपको स्ट्राइक नहीं आई है और आपको claim करने को बोला गया है तो इस समय में आप क्या कर सकते है| यहाँ आपके लिये भी कुछ option बचते है जिनका use आप अपने हिसाब से क्र सकते है -

1. इसका सबसे बढ़िया विकल्प है कि अगर आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है तो आप ऐसी स्थिति में कुछ भी नहीं करे| सच्ची ! मैं सच कह रहा हूँ आपको घबराने की जरुरत नहीं है बस आप अपना काम करे और कुछ ना करे | फर्क बस इतना ही पड़ेगा कि इस विडियो से होने वाली कमाई आपको नहीं मिलेगी और जो भी control होगा वो original author के पास होगा|

2. आपको अगर फिर भी कोई दिक्कत है कि ऐसा नहीं होना चाहिये और ये claim नहीं आना चाहिये था और आप अगर जानते है कि ये विडियो भी मेरा नहीं है तो फिर एक काम कीजिये कि आप उस विडियो को डिलीट कर दे  ज्यादा प्रॉब्लम आ रही है तो उस विडियो को डिलीट करे जिससे कि हमेशा के लिये ही ये प्रॉब्लम समाप्त हो जाएगी|

3. आप अगर चाहे तो आप उस original author के साथ उस विडियो की इनकम share भी कर सकते है|

4. आपके द्वारा अपलोड किये गए विडियो पर अगर audio के लिये claim करने को बोला जाता है तो आप उस audio को remove करके YouTube के audio का use भी कर सकते है और इस claim को remove कर सकते है| इसके लिये आप विडियो manage में जाए और उस विडियो को edit करने के option पर क्लिक करके audio remove कर दे|

5. ये  खतरनाक कदम है ( sorry ) पर अगर कोई विडियो आपका है और गलती से या जान बूझकर किसी ने आपको claim करने को बोला है तो आप इसका विरोध कर सकते है और अगर पूरा content आपका हुआ तो आपको YouTube न्याय जरुर देगा| लेकिन ये काम भी तभी करे जब आपको लगे कि सच में प उस विडियो के मालिक है|

तो दोस्तों ये कुछ नियम थे जो YouTube आपको देता है कि आप भी इनका उपयोग कर सकते है और अगर content आपका है तो फिर घबराने की जरूरत नहीं| सामने वाले को जवाब जरुर दे जिससे आपको भी न्याय मिलेगा|

उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की YouTube Content ID से जुडी ये जानकारी पसंद आई होगी| इस पोस्ट के प्रति आपका कोई सुझाव है या फिर आपको लगता है कि इस पोस्ट में कोई गलती है जिसके बारे में आप अच्छी तरह से जानते है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है और हम उसे तुरंत ठीक करने की कोशिश करेंगे|

आपको अगर मेरी ये जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे नीचे दिए गए social लिंक का use करके अपने दोस्तों से share कर सकते है और हमारा हौशला और बढ़ा सकते है|